Responsive Ad Slot


 

Showing posts with label शराब कारोबारी. Show all posts
Showing posts with label शराब कारोबारी. Show all posts

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: अनवर ढेबर और अरविंद सिंह को कोर्ट ने दो हफ्ते के लिए भेजा जेल, अरविंद सिंह ने मांगी इच्छा मृत्यु

No comments Document Thumbnail

 रायपुर। छत्तीसगढ़ में बहुचर्चित शराब घोटाले मामले में EOW ने अरुणपति त्रिपाठ, अनवर ढेबर और अरविंद सिंह को रायपुर के स्पेशल कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने शराब कारोबारी अनवर ढेबर और अरविंद सिंह को 2 मई तक न्यायिक रिमांड पर रखने आदेश दिया है। जहाँ आरोपी अरविंद सिंह ने इच्छा मृत्यु की मांग की है। कोर्ट में पेशी के बीच उन्होंने यह मांग की इस पर कोर्ट ने कहा कि, वकील से आवेदन लगाने के बाद इस पर अलग से सुनवाई होगी।


 वहीं अरुणपति त्रिपाठी को कोर्ट ने 25 अप्रैल तक EOW की ही रिमांड पर रखने का आदेश दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, अब EOW 67 और लोगों से भी पूछताछ करने की तैयारी में है। आपको बता दें, 4 अप्रैल को ACB-EOW ने कारोबारी अनवर ढेबर और अरविंद सिंह को गिरफ्तार किया था। 

आज दोनों की 14 दिन की रिमांड पूरी हो गई है। वहीं पूर्व आबकारी अधिकारी अरुणपति त्रिपाठी को 11 अप्रैल को बिहार से EOW ने अरेस्ट किया था।

गौरतलब है कि ACB ने इसके पूर्व तीनों से आमने सामने पूछताछ पूरी कर ली है। EOW ने रिमांड बढ़ाने का आवेदन लगाया था। इससे पहले ईओडब्लू ने ईडी की रिपोर्ट पर जिन 71 लोगों के खिलाफ एफआईआर रजिस्टर की है, उसमें आबकारी अफसर, बड़े और छोटे शराब कारोबारी, होलोग्राम व्यवसायी, एनजीओ, सिक्योरिटी कंपनियां तथा कर्मचारी उपलब्ध करवाने वाली एजेंसियां तथा शराब बोतल में भरनेवाली और ट्रांसपोर्ट करने वाली एजेंसियां हैं।


एक और गिरफ्तारी ,.भिलाई होटल कारोबारी पप्पू ढिल्लन को ED ने किया गिरफ्तार

No comments Document Thumbnail

रायपुर। ED ने एक बड़े शराब कारोबारी पप्पू को उठा लिया है। इसके कई बड़े राजनीतिक दलों से निकटता के संबंध है। इसका झारखंड और पंजाब के शराब कारोबार में बड़ा स्टेक है। खबर लिखे जाने तक भिलाई के शराब कारोबारी को कोर्ट में पेश किया गया है।


बता दें कि बिल्डर अनवर ढेबर को कल फिर विशेष ED कोर्ट में पेश किया गया था। चार दिनों की पूछताछ के बाद ईडी ने 10 दिनों की रिमांड की मांग की है। पिछले सप्ताह ईडी ने अनवर को 15 दिन की रिमांड पर मांगा था और 4 दिन की मिली थी। और आज भी 5 दिन की रिमांड मंजूर की गई। ED ने अनवर और साथियों पर सरकारी दुकानों से शराब की अवैध बिक्री कर दो हजार करोड़ रूपए कमाई कर राजनीतिक आकाओं तक पहुंचाने की बात कही है । ईडी ने बकायदा अपने प्रेस नोट में भी उल्लेख किया है।


छत्तीसगढ़ की बड़ी खबर - ‘ED’ ने आबकारी MD के दफ्तर का ‘तोड़ा’ ताला, ले ‘उड़े’ दस्तावेज

No comments Document Thumbnail

रायपुर। छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर आ रही है। आबकारी भवन लाभांडी में ईडी की रेड पड़ी है। बता दें कि ईडी की टीम कल शान 4 बजे टीम आबकारी विभाग के ऑफिस पहुंची थी। यह तलाशी सुबह 4 बजे खत्म हुई।


सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कार्रवाई के दौरान एमडी एपी त्रिपाठी के रुम के लॉकर का ताला तोड़कर ईडी की टीम महत्वपूर्ण दस्तावेज अपने साथ लेकर गई है।

बता दें कि छत्तीसगढ़ में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने बुधवार को तड़के शराब और होटल कारोबारियों के घर दबिश दी है। आज प्रदेश में ईडी की कार्रवाई का तीसरा दिन है। बता दें कि ईडी के छापों पर छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा जताई गई आशंका अब सच होती नजर आ रही है। सीएम ने कहा था कि जैसे-जैसे चुनाव करीब आएंगे छापे और बढ़ते जाएंगे।

वहीं शराब कारोबारी बलदेव सिंह भाटिया, भिलाई के होटल संचालक विनोद सिंह के यहां कार्रवाई हुई है। ईडी ने नेहरू नगर निवासी एन उदय राव, शराब कारोबारी पप्पू बंसल खुर्सीपार, अतुल सिंह स्मृति नगर, संजीव फतेपुरिया नेहरू नगर, शराब कारोबारी और केडिया डिसलरी के डायरेक्टर विजय भाटिया, नेहरू नगर कोयला कारोबारी के यहां छापेमारी की थी।


ED के छापे दूसरे दिन भी जारी, महापौर , शराब और होटल कारोबारी समेत कई ठिकानों में ED का छापा

No comments Document Thumbnail

रायपुर। छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय की एक बड़ी छापेमारी की कार्यवाही बुधवार को फिर हुई है। आज सुबह ईडी की टीम ने प्रदेश के शराब कारोबारी, आईएएस और कांग्रेस नेताओं के ठिकानों पर दबिश दी है। मंगलवार को भी सूबे के तकरीबन आधा दर्जन ठिकानों में ED की टीम ने छापेमारी की थी।


मिली जानकारी के मुताबिक ED की टीम ने एक आईएस, शराब कारोबारी अमोलक सिंह भाटिया, रायपुर नगर निगम के महापौर एज़ाज़ ढेबर, होटल कारोबारी अनवर ढेबर और कांग्रेस नेता पप्पू बंसल के ठिकानों में दबिश दी है। इसके अलावा दुर्ग के होटल कारोबारी विनोद बिहारी के घर भी ईडी ने दबिश दी है। विनोद के सूबे में कई बड़े नेताओं से सियासी संबंध है।

इसके पहले मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने छत्तीसगढ़ के बड़े उद्योगपति के ठिकानों पर छापेमारी की थी। जिसमें रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़ और भिलाई में आज भी कार्यवाही जारी है।

बता दें कि एक दिन पहले ही सीएम भूपेश बघेल ने इस बात को लेकर नाराजगी जताई थी कि मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड और कर्नाटक जैसे राज्य जहां भाजपा की सरकार है, वहां ईडी क्यों छापे नहीं मारती? महाराष्ट्र में जब शिवसेना कांग्रेस की सरकार थी, तब ईडी के छापे पड़ रहे थे, लेकिन जैसे ही विधायकों की खरीद फरोख्त हुई और सरकार बदली, वहां छापे बंद हो गए. सीएम इससे पहले भी ईडी छापों को लेकर यह कहते रहे हैं कि चुनाव आते आते तक छापे पड़ते रहेंगे.


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.