Responsive Ad Slot


 

Showing posts with label विष्णु देव सरकार. Show all posts
Showing posts with label विष्णु देव सरकार. Show all posts

हमारे कार्य ही हमारी जीत के दावे के आधार हैं : येतराम

No comments Document Thumbnail

 महासमुन्द :  भाजपा जिलाध्यक्ष येत राम साहू ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए कहा कि विष्णु देव सरकार ने कैबिनेट में निर्णय लिया है कि फरवरी के पहले पखवाड़े के भीतर सभी किसानों को उनकी उपज के भुगतान की अंतर राशि का एकमुश्त भुगतान हो जाएगा।


भाजपा पंडित दीनदयाल जी के अंत्योदय के सिद्धांत "अंतिम व्यक्ति तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचे" इस संकल्प के साथ कार्य कर रहे हैं |
जिलाध्यक्ष येतराम ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री माननीय विष्णुदेव साय जी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों को साकार करते हुए पहले 18 लाख प्रधानमंत्री आवास पर हस्ताक्षर किए फिर अपने निवास गए। अब हितग्राहियों के मकान बनने प्रारंभ हो गए हैं व 180000 पूर्ण भी हो चुके हैं। अगर यह मकान 5 वर्ष पहले बन जाते तो हमें ज्यादा खुशी होती।

उन्होंने कहा जिस कार्यकर्ता को गरीबों के उनके आवास दिलाने के लिए आंदोलन का नेतृत्व सौपा उसे ही मंत्री बनाकर गरीबों को आवास बांटने का काम बीजेपी की सरकार ही कर सकती है।

भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में जनमन के तहत विशेष संरक्षित जनजातियो के पूरे देश के लक्ष्य में से 51% सड़के सिर्फ छत्तीसगढ़ को मिली है। देश में 4781 किलोमीटर की लंबाई के विपरीत सिर्फ छत्तीसगढ़ राज्य में 2449 किलोमीटर लंबाई की सड़क स्वीकृत की गई।

ग्रामीण क्षेत्र में जीवन स्तर ऊंचा उठाने के लिए ग्रामीण क्षेत्र के प्रत्येक पहलु , चाहे वह खेती की, किसानी की बात हो, उद्यानिकी की बात हो, सड़क, गाय ,ग्राम पंचायत या ग्रामीण जनजीवन हो भाजपा ने जनहित में उसे प्रभावित किया है।

प्रदेश की भाजपा की सरकार ने आदिवासी बंधुओ के जीवन स्तर ऊपर उठने के लिए 5500 सौ रुपए प्रति मानक बोरा की दर से तेंदूपत्ता की खरीदी की इससे 12 लाख परिवार को 240 करोड़ की अतिरिक्त आय प्राप्त हुई व चरण पादुका का वितरण पुनः प्रारंभ करने का कैबिनेट ने निर्णय लिया। उन्होंने कहा आज छत्तीसगढ़ का किसान खाने के लिए नहीं, खजाने के लिए खेती कर रहा है।

हमने उन्हें बकाया 2 साल का धान का बोनस दिया साथ ही प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान 31सौ रुपए प्रति क्विंटल के भाव से धान खरीदी हो रही है।
विष्णु देव सरकार ने कैबिनेट में निर्णय लिया है कि फरवरी के पहले पखवाड़े के भीतर सभी किसानों को उनकी उपज के भुगतान की अंतर राशि का एकमुश्त भुगतान हो जाएगा। भाजपा सरकार लोगों के जीवन स्तर में सकारात्मक परिवर्तन के लिए कार्य करती है।

हम महतारी वंदन योजना के तहत प्रतिमाह 1000 रुपए 70 लाख महिलाओं के खाते में सीधे जमा कर रहे हैं। जिस योजना को कांग्रेस सरकार ने धोखे से महिला समूह से छीन लिया था उस रेडी टू ईट योजना वापस महिला स्व-सहायता समूहों को सौंपने का निर्णय भाजपा सरकार ने लिया व पांच जिलों में पायलट प्रोजेक्ट के तहत यह प्रारंभ भी हो गया है। महिलाओं को अपना स्वयं का स्थान मिले इसलिए 200 महतारी सदन का कार्य प्रारंभ हो रहा है।

छग के संवेदनशील मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषि मजदूर कल्याण योजना के तहत भूमिहीन मजदूरों को 10 हजार सालाना - 562000 मजदूरों को 562 करोड रुपए दिए जाना प्रारम्भ हो चुका है
अनेक योजनाएं जिनमे पिछले 1 वर्ष में 989 लाख मानव दिवस जिसमें 23 लाख से अधिक परिवार के 40 लाख व्यक्तियों को काम दिया गया।

जनता का भाजपा के प्रति पूर्ण विश्वास है और केंद्र और राज्य की डबल इंजन की सरकार पंचायत व नगरीय निकाय में चार इंजन की सरकार होकर जनता के कल्याण और विकास के कार्य करेगी और इस हेतु प्रदेश के सभी 33 जिला पंचायत 146 जनपद और 11672 ग्राम पंचायत क्षेत्र में विकास और जनसुविधाओ के लिए संकल्पित होकर कार्य करने के कारण ही भाजपा पर जनता का विश्वास प्रगाढ़ है।

छत्तीसगढ़ कैबिनेट बैठक आज , पीएम मोदी की गारंटियों पर लगेगी मुहर, महतारी वंदन योजना की मिल सकती सौगात

No comments Document Thumbnail

रायपुरः छत्तीसगढ़ में बुधवार यानी की आज विष्णु देव सरकार अहम कैबिनेट की बैठक करने जा रही है। यह बैठक शाम पांच बजे से नवा रायपुर मंत्रालय में होगी। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बैठक में मोदी की गारंटियों में फैसला लिया जा सकता है। बैठक में महतारी वंदन योजना पर मुहर लगाई जा सकती है। पिछली बैठक में विष्णु देव कैबिनेट ने कई अहम फैसलों पर मुहर लगाई थी।


सरकार की ओर से सभी मंत्रियों को रायपुर पहुंचने के लिए कहा गया है। वहीं मंत्रालय में सभी अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं। दरअसल, नई सरकार ने हर बुधवार को कैबिनेट बैठक लेने का फैसला लिया है। छत्तीसगढ़ के हित में जनता के मुद्दों पर अहम फैसले लिए जाएंगे।

पिछली बैठक में क्या क्या फैसले हुए?

  • छत्तीसगढ़ के षष्ठम विधानसभा के दूसरे सत्र फरवरी-मार्च 2024 के लिए राज्यपाल के अभिभाषण के प्रारूप का अनुमोदन किया गया। 
  • तृतीय अनुपूरक अनुमान साल 2023-2024 का विधानसभा में उपस्थापन के लिए छत्तीसगढ़ विनियोग विधेयक-2024 के प्रारूप का अनुमोदन किया गया। 
  • बजट अनुमान साल 2024-25 का विधानसभा में उपस्थापन के लिए छत्तीसगढ़ विनियोग विधेयक-2024 के प्रारूप का अनुमोदन किया गया। 
  • छत्तीसगढ़ आबकारी नीति वित्तीय वर्ष 2024-25 का अनुमोदन किया गया है। यह निर्णय लिया गया है कि कोई भी नई शराब दुकान नहीं खोली जाएगी। 
  • छत्तीसगढ़ सिविल न्यायालय (संशोधन) विधेयक-2024 के प्रारूप का अनुमोदन किया गया है। इस संशोधन में ‘जिला न्यायाधीश‘ को ‘प्रधान जिला न्यायाधीश‘ और ‘अपर जिला न्यायाधीश‘ को ‘जिला न्यायाधीश‘ करने का प्रावधान रखा गया है। इसी तरह ‘व्यवहार न्यायाधीश प्रथम वर्ग‘ को ‘व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ श्रेणी‘ और ‘व्यवहार न्यायाधीश द्वितीय वर्ग‘ को ‘व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ श्रेणी‘ समेत ‘जिला न्यायालय‘ को ‘प्रधान जिला न्यायालय‘ से प्रतिस्थापित करने का प्रावधान रखा गया है।  
  • बिलासपुर हाईकोर्ट में ज्वाइंट रजिस्ट्रार (एम) के 5 पद आकस्मिकता निधि से सृजित करने का निर्णय लिया गया है। 

विष्णु देव सरकार ने पेश किया 12,992 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट

No comments Document Thumbnail

रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन बुधवार को 12,992 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया। सत्र के आखिरी दिन गुरुवार को बजट के विभिन्न प्रविधानों पर चर्चा होगी। जानकारी के मुताबिक अनुपूरक बजट 12,992 करोड़ 70 लाख 98 हजार 800 रुपये का हैं।


इस बजट में सरकार ने पीएम आवास के लिए 3,799 करोड़ रुपये, धान पर बोनस के लिए 3,800 करोड़ और महतारी वंदन योजना के पहले चरण के लिए 1,200 करोड़ रुपये का प्रविधान किया है। महतारी वंदन योजना में महिलाओं को वार्षिक 12 हजार रुपये देने का वादा किया गया है। योजना की राशि विवाहित महिलाओं के बैंक खाते में आएगी। इधर, विपक्ष ने अनुपूरक बजट पर चर्चा के पहले प्रविधानों पर सवाल उठाए। विपक्ष ने मीडिया से चर्चा में कहा कि भाजपा जिन वादों के साथ जनता के बीच गई। उनके पूरा होने की मंशा दिखाई नहीं दे रही है।

कर्जमाफी पर सरकार स्पष्ट नहीं: भूपेश बघेल

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि कर्जमाफी के बारे में मुख्यमंत्री कुछ कहते हैं और उनके नेता अलग बयान दे रहे हैं। अनुपूरक बजट में कुछ नया दिखाई नहीं देता है। भाजपा के चुनाव पूर्व वादों पर सरकार बनने के बाद कोई कदम उठता नहीं दिख रहा है। कांग्रेस विधायक उमेश पटेल ने मीडिया से चर्चा में कहा कि मुख्यमंत्री साय सक्षम व्यक्ति हैं, लेकिन वह कठपुतली की तरह काम कर रहे हैं। अब तक मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं कर पाए हैं। कभी दिल्ली तो कभी नागपुर के दिशा-निर्देशों पर काम कर रहे हैं।

मूणत का पलटवार, बोले पूर्व मंत्री होश में नहीं हैं

रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत ने कांग्रेस विधायक पटेल के कठपुतली संबंधी बयान पर पलटवार किया। उन्होंने मीडिया से चर्चा में कहा कि भाजपा सरकार वादों को पूरा करने की गारंटी दे रही है। यह बात प्रदेश के मुखिया पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं। कांग्रेस के पूर्व मंत्री अभी भी होश में नहीं आएं हैं कि उनकी सरकार चली गई है। कांग्रेस यह बात जान ले कि मोदी जी ने जो गारंटी दी है, उसे शत- प्रतिशत पूरा करेंगे। पहले दिन ही कांग्रेस के विधायक फड़फड़ाने लगे हैं।

कार्य मंत्रणा समिति की बैठक

शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन विधानसभा के समिति कक्ष में कार्य मंत्रणा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा सहित समिति के सदस्य उपस्थित थे।

 

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.