Responsive Ad Slot


 

Showing posts with label लोक महोत्सव का आयोजन. Show all posts
Showing posts with label लोक महोत्सव का आयोजन. Show all posts

लाफिनकला में लोक महोत्सव का आयोजन, ग्राम के कलाकारों ने लोक संस्कृति के रंग बिखेरे

No comments Document Thumbnail

महासमुंद। शनिवार को ग्राम के उत्साही युवाओं व ईसर गौरा महिला समूह के संयुक्त तत्वावधान में ग्राम लाफिनकला में पहली बार ग्राम स्तर पर लोक महोत्सव का आयोजन हुआ। जिसमें ग्राम के कलाकारों ने बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए अपनी- अपनी कला का प्रदर्शन किया। 

ग्राम के उत्साही युवाओं ने बताया कि ग्राम स्तर पर लोक महोत्सव आयोजन का उद्देश्य ग्राम के नवोदित कलाकारों को मंच व अवसर प्रदान करना है। साथ ही गांव में उत्सव का वातावरण निर्माण करना है। आयोजन में ग्राम के कलाकारों ने लोक संस्कृति के रंग बिखेरे। राऊत नाचा, देशभक्ति गीत, सुआ, पंथी, कर्मा, ददरिया, गौरी-गौरा गीत, जस, फाग, रास, छत्तीसगढ़ी बारहमासी गीत का प्रदर्शन किया। महोत्सव में कुल पच्चीस प्रतिभागी टीमों ने भाग लिया। सामूहिक व एकल, युगल में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रही टीम को क्रमशः 2501, 1501, 1101, 1001, 701, 501 रुपए नगद राशि भेंटकर पुरस्कृत किया गया।

गौरा-गौरी महिला समूह की मुक्त कंठ से सराहना

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम के अध्यक्ष अग्नि चंद्राकर थे। अध्यक्षता हेमीन नेतन पटेल सरपंच ग्राम पंचायत लाफिन कला ने की। विशेष अतिथि युवा नेता दिव्येश चंद्राकर, वरिष्ठ नेता नारायण नामदेव, रवि साहू, जागेश्वर जूगनू चंद्राकर जिला पंचायत सदस्य, सरिता राकेश चंद्राकर जनपद सदस्य, योगेश्वर चंद्राकर पूर्व सांसद प्रतिनिधि, वरिष्ठ पत्रकार आनंदराम साहू, किशन देवांगन पूर्व जनपद सदस्य, सचिन गायकवाड़ जनपद सदस्य थे। अतिथियों ने सभा को संबोधित करते हुए ग्राम के उत्साही युवाओं व ईसर गौरा-गौरी महिला समूह की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए कहा लाफिनकला जिले भर में संस्कृति के संरक्षक ग्राम के रूप में जाना जाता है। यहां हर उत्सव को विशेष ढंग से मनाया जाता है। जिसकी जिले भर में चर्चा होती है। 

कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित

कार्यक्रम के आयोजन संयोजन व्यास्थापन में कमलेश साहू, शिक्षक गोवर्धन साहू, महेन्द्र पटेल, रामजी साहू,सुखी साहू, तेजप्रताप ध्रुव स्वास्थ्य संयोजक, खेमराज ध्रुव प्रधान पाठक,बाल समाज लाफिनकला, अंबे स्टील छुरा,डूमनलाल साहू, विजय साहू व ईसर गौरी-गौरा महिला समूह की अहम भूमिका रही। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक गोवर्धन साहू ने किया। इस अवसर पर जगदीश प्रसाद साहू, हेमूराम साहू, यादराम साहू पंचायत प्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.