Responsive Ad Slot


 

Showing posts with label लहंगर. Show all posts
Showing posts with label लहंगर. Show all posts

लहंगर के सोसाइटी के लिए होगा खाद गोदाम का निर्माण : संसदीय सचिव ने किया निर्माण कार्यों के लिए भूमिपूजन

No comments Document Thumbnail

महासमुंद। ग्राम पंचायत लहंगर के सोसाइटी में खाद गोदाम का निर्माण कराया जाएगा। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने निर्माण कार्यों के लिए भूमिपूजन किया। उन्होंने कहा कि गोदाम बनने से किसानों को फायदा होगा। मंगलवार को ग्राम पंचायत लहंगर में खाद गोदाम निर्माण के लिए भूमिपूजन समारोह का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर थे।

अध्यक्षता कृषि उपज मंडी अध्यक्ष हीरा बंजारे ने की। विशेष अतिथि के रूप में जनपद पंचायत अध्यक्ष यतेंद्र साहू, जनपद उपाध्यक्ष त्रिलोकी राधेश्याम ध्रुव, जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री संजय शर्मा, वरिष्ठ नेता अरूण चंद्राकर, जनपद सदस्य रमाकांत ध्रुव, राधेलाल सिन्हा, दिलीप जैन, मानिक साहू, संतोष चंद्राकर, गंगाराम पटेल, केशव चौधरी, उदयराम ध्रुव, राधेश्याम ध्रुव मौजूद थे। पूजा-अर्चना पश्चात मुख्य अतिथि संसदीय सचिव चंद्राकर ने खाद गोदाम निर्माण के लिए भूमिपूजन किया।

अपने संबोधन में संसदीय सचिव चंद्राकर ने कहा कि यहां खाद गोदाम की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। इस दिशा में ग्रामीणों ने ध्यानाकर्षित कराया था। जिसे गंभीरता से लेते हुए खाद गोदाम निर्माण के लिए राशि स्वीकृत कराई गई। खाद गोदाम निर्माण होने से किसानों को लाभ मिलेगा। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सरपंच मीना बाई देवदास, बेद राम ध्रुव, गौतम राम ध्रुव, पंचराम धु्रव ,जयसिंह ध्रुव, सुरेंद्र ध्रुव, ,कोमल सिन्हा, सदाराम ध्रुव, मन्नू यादव, नकुल निषाद ,भागी राम ध्रुव, खेदु राम यादव, मोहन सिन्हा, गौराम ध्रुव, रेखलाल चंद्राकर, संतोष चंद्राकर, रामेश्वर यादव, घसिया यादव, पुनित यादव बलराम ध्रुव, मनराखन ठाकुर, रूप सिंह नेताम, वीरेंद्र ध्रुव, मनीष ध्रुव, श्रीराम ध्रुव, कृष्ण लाल साहू, कुश कुमार पटेल, राजेश कुमार साव, हिरा लाल चौधरी, कली राम सेन सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।

सोहम हॉस्पिटल द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण और दवा वितरण शिविर आयोजित

No comments Document Thumbnail

महासमुन्द। सोहम हॉस्पिटल के सौजन्य से ग्राम पंचायत लहंगर में  विशाल स्वास्थ्य शिविर लगा। जिसमें उत्कर्ष वर्मा, दीपक वैष्णव, लोकेश चंद्राकर साथ ही सोहम हॉस्पिटल की टीम ने लहंगरवासियों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया। 


जिसमे ब्लडप्रेशर की  जांच, शुगर की जांच, साथ ही हाथ पैरो का दर्द, घुटनो का दर्द, एड़ी का दर्द, सर्दी खांसीबुखार, पेट का रोग, गैस, कब्ज इत्यादि के विषय मे महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। 



साथ ही जरूरतमंदों को निशुल्क  दवाइयां वितरित की गई। जिसका लाभ ग्राम  के महिलाओं, बुजुर्गो सहित छोटे बच्चो को भी मिला। इस  शिविर में राजा राम सिन्हा, सहित सरपंच और समस्त ग्रामवासियों का विशेष योगदान रहा

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.