Responsive Ad Slot


 

Showing posts with label रिसाली नगर निगम. Show all posts
Showing posts with label रिसाली नगर निगम. Show all posts

रिसाली में विकास कार्यक्रमों को मूर्त रूप देने से जल्द सुलझेगी जमीन की समस्या

No comments Document Thumbnail

दुर्ग के रिसाली नगर निगम में आने वाले समय में निगम और भवन सहित सभी प्रकार की आवश्यकता वाले विकास कार्यों को जल्द ही मूर्त रूप मिलेगा। यहां नगर निगम अंतर्गत स्कूल, कॉलेज, अस्पताल सहित सड़क, पानी की मूलभूत कार्यों को गति पूर्वक करते हुए निगम क्षेत्र को विकसित किया जाएगा। इस दिशा में आ रही जमीन संबंधी समस्या को लेकर गृहमंत्री ने जिला प्रशासन, निगम और BSP के अधिकारियों की उच्च बैठक कर आ रही समस्या को सुलझाने और निगम के विकास की दिशा में कार्ययोजना बनाने को कहा है। 




मंत्री साहू ने रिसाली निगम के लिए पूर्व में आवंटित जमीन के हस्तांतरण में आ रही समस्या को जल्द हल करने को कहा है। बैठक में निगम अंतर्गत स्वीकृत विकास कार्य और भविष्य में किए जाने वाले कार्यों की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जिन कार्यों के लिए बजट आवंटन किया गया है और जिसका टेंडर लिया गया है, उसे जल्द शुरू कराया जाए, जिससे निगम की मूल आवश्यकता और यहां रहने वाले नागरिकों को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने विकास की दृष्टि से आगामी समय के लिए रणनीति तैयार करने और इसके लिए शासन को भी अवगत कराने को कहा है।बैठक में निगम क्षेत्र में प्रस्तावित योजनाओं के लिए स्थल चयन करने निर्माणाधीन कार्यों को गुणवत्तापूर्ण निर्माण करने सहित सुविकसित शहरी बसाहट के लिए सभी अधिकारियों को जिम्मेदारी पूर्वक कार्य करने को कहा है।


राज्य खेल अलंकरण  


दुर्ग में छत्तीसगढ़ शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा हर साल खिलाड़ियों-प्रशिक्षकों, निर्णायकों को खेल पुरस्कार प्रदान कर राज्य खेल अलंकरण सें सम्मानित किया जाता है। यह पुरस्कार राज्य के लिए उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों-प्रशिक्षकों को प्रदान किए जाते हैं। राज्य खेल अलंकरण के अंतर्गत सीनियर वर्ग के ऐसे खिलाड़ियों को शहीद राजीव पांडे पुरस्कार से अलंकृत किया जाएगा, जिनके द्वारा राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में या राष्ट्रीय खेलों में कोई पदक प्राप्त किया गया हो या अधिकृत अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व किया गया हो। 


वीर हनुमान सिंह पुरस्कार 


इसी तरह जूनियर वर्ग के उन खिलाड़ियों को शहीद कौशल यादव पुरस्कार से अलंकृत किया जाएगा, जिनके द्वारा जूनियर वर्ग के राष्ट्रीय चैम्पियनशिप मे कोई पदक प्राप्त किया गया हो। ऐसे खिलाड़ी जिन्होंने 5 सालों में चार बार सीनियर वर्ग राष्ट्रीय चैम्पियनशीप में छत्तीसगढ़ की ओर से प्रतिनिधित्व करने वाले महिला, पुरूष खिलाड़ियों को शहीद पंकज विक्रम सम्मान से सम्मानित किया जाता है। प्रशिक्षकों-निर्णायकों को वीर हनुमान सिंह पुरस्कार से अलंकृत किया जाएगा। 


ष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक प्राप्त


खेल से जुड़े 55 साल या ज्यादा उम्र के अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता मे भाग लिया हो या राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक प्राप्त किया हो या संबंधित ने ऐसी कोई उल्लेखनीय सेवा खेल के क्षेत्र में की हो, जिसके आधार पर उन्हें सम्मानित किये जाने के लिए विचार किया जाए उन्हे शहीद विनोद चौबे सम्मान से अलंकृत किया जाएगा। इसी प्रकार सीनियर और जूनियर वर्ग में राष्ट्रीय प्रतियोगिता पदक प्राप्त दल को मुख्यमंत्री ट्राफी प्रदान की जाती है। पुरस्कार के नियम छत्तीसगढ़ राजपत्र मे प्रकाशित किए गए है, नियमों के अंतर्गत पात्रता रखने वाले आवेदकों को पुरस्कार के लिए प्रावीण्यता के आधार पर चयन किया जाएगा।


इन पुरस्कारों से किया जाएगा सम्मानित


शहीद राजीव पाण्डे पुरस्कार के  लिए रूपये 03 लाख, शहीद कौशल यादव पुरस्कार के लिए रूपये 01 लाख 50 हजार, वीर हनुमान सिंह पुरस्कार के लिए रूपये 01 लाख 50 हजार, शहीद विनोद चौबे सम्मान और पंकज विक्रम सम्मान के लिए रूपये 25-25 हजार नगद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इसी तरह सीनियर और जूनियर वर्ग के दलीय खेलों के लिए मुख्यमंत्री ट्राफी प्रदान की जाएगी, जिसमें ऐसे दलीय खेल जिसके सदस्यों की संख्या 04 है, उन्हें सीनियर वर्ग में रूपये 02 लाख रूपये और जूनियर वर्ग में 01 लाख रूपये का पुरस्कार दिया जाएगा और ऐसे दलीय खेल जिनमें सदस्यों की संख्या 04 से ज्यादा है, उन्हें सीनियर वर्ग में रूपये 05 लाख और जूनियर वर्ग में रूपये 03 लाख का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। पुरस्कार के अतिरिक्त मानपत्र, अलंकरण फलक, ब्लेजर और टाई प्रदान की जाएगी।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.