Responsive Ad Slot


 

Showing posts with label रायपुर न्यूज अपडेट. Show all posts
Showing posts with label रायपुर न्यूज अपडेट. Show all posts

Chhattisgarh Covid-19 update: छत्तीसगढ़ में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, 17 की मौत

No comments Document Thumbnail

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश में रोजाना 1 हजार से ज्यादा पॉजिटिव केस (Chhattisgarh Covid-19 update) सामने आ रहे हैं। इसी बीच गुरुवार को 1555 नए कोरोना (Corona) मरीजों की पहचान हुई है, जिसके बाद प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 19 हजार 300 हो गई है। इसके साथ ही 1,773 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया हैं।





यह भी पढ़ें : – इस महीने आ सकती है कोरोना की वैक्सीन, जानिए कितना सुरक्षित है टीका





गुरुवार को मिले नए कोरोना मरीजों के बाद अब प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 2 लाख 42 हजार 418 हो गई है। वहीं अब तक 2 लाख 20 हजार 177 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। गुरुवार को कुल 36 हजार 578 सैंपल की जांच की गई थी।





यह भी पढ़ें : – पी फाइजर-बायोएनटेक की कोरोना वैक्सीन को मिली मंजूरी





बता दें कि कोरोना की वजह से अब तक छत्तीसगढ़ के 2 हजार 941 लोगों की मौत हो चुकी हैं। इसी तरह राजधानी रायपुर में गुरुवार को 229 मरीजों की पुष्टि की गई है, जिसके बाद राजधानी में एक्टिव केस की संख्या 7 हजार 114 हो गई है। वहीं कोरोना के कारण राजधानी में अब तक 667 लोगों की मौत हो चुकी हैं।





स्वास्थ्य विभाग ने दी जानकारी (Chhattisgarh Covid-19 update)





स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के आंकड़ों के मुताबिक गुरुवार को दुर्ग में 117, राजनांदगांव में 101, बालोद में 76, बेमेतरा में 46, कवर्धा में 12, रायपुर में 229, धमतरी में 48, बलौदाबाजार में 68, महासमुंद में 47, गरियाबंद में 19, बिलासपुर में 109, रायगढ़ में 112, कोरबा में 112, जांजगीर-चांपा में 79, मुंगेली में 19, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 7, सरगुजा में 46, कोरिया में 40, सूरजपुर में 65, बलरामपुर में 24, जशपुर में 36, बस्तर में 21, कोंडागांव में 43, दंतेवाड़ा में 22 , सुकमा में 5, कांकेर में 41, नारायणपुर में 2, बीजापुर में 6 और अन्य राज्य से 1 कोरोना मरीज की पुष्टि की गई है।





एक नजर कोरोना के आंकड़ों पर






  • छत्तीसगढ़ में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या - 2 लाख 42 हजार 418
  • एक्टिव मरीजों की कुल संख्या - 19 हजार 300
  • छत्तीसगढ़ में कोरोना से कुल मौतें - 2 हजार 941
  • स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होने वालों की कुल संख्या - 2 लाख 20 हजार 177





दुनियाभर में कोरोना का कहर 





दुनियाभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर लगातार जारी है। ऐसे में अब तक इस वायरस से पूरे विश्व में 64,844,711 लोग संक्रमित हो चुके हैं। जबकि इससे अब तक 15 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी हैं। हालांकि राहत की बात ये है कि दुनियाभर में कोरोना को मात देकर अब तक 43 करोड़ से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। भारत संक्रमित लोगों की संख्या के हिसाब से दूसरे नंबर पर है।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.