Responsive Ad Slot


 

Showing posts with label राज्‍य सरकार. Show all posts
Showing posts with label राज्‍य सरकार. Show all posts

छत्‍तीसगढ़ : EOW और ACB की जांच का दायरा राज्य सरकार ने बढ़ाया, अब एक्ट की सभी धाराओं में कर सकेंगी जांच

No comments Document Thumbnail

 रायपुर। छत्‍तीसगढ़ में EOW और ACB की जांच का दायरा अब राज्य सरकार ने बढ़ा दी है। दोनों एजेसियां अब जुआ एक्‍ट की सभी धाराओं में जांच और कार्यवाही कर सकेगी। राज्‍य सरकार ने एजेंसियो को यह अधिकार देने के लिए सरकार ने नियमों में बदलाव किया है। इसको लेकर बाकायदा राज्य सरकार की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है। विभागीय अफसरों की मानें तो EOW और ACB अब जुआ एक्‍ट 2022 के तहत राज्य में जांच और कार्यवाही कर सकेगी। राज्‍य सरकार ने दोनों एजेंसियो के अधिकार क्षेत्र में यह बढ़ोतरी महादेव सट्टा एप केस की जांच के लिए की है।


उल्लेखनीय है कि, पूववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में उजगार हुए इस मामले की जांच EOW और ACB को सौंपी गई है। बताया जाता है कि, ईओडब्‍ल्‍यू-एसीबी के पास अर्थिक अनियमितता और भ्रष्‍टाचार की ही जांच का अधिकार हैं। ऐसे में महादेव सट्टा की जांच में दिक्‍कत हो रही थी। इसे देखते हुए यह बदलाव किया गया है।


आपको बता दें कि, EOW और ACB राज्‍य पुलिस का हिस्‍सा नहीं है। बल्कि यह सामान्‍य प्रशासन विभाग (GAD) के अधीन काम करता है। इस वजह से यह एजेंसी पुलिस को प्राप्‍त सभी अधिकारियों का प्रयोग नहीं कर पाती है।

CG Weather Alert : लू को लेकर अभी से अलर्ट, राज्‍य सरकार से जारी किया निर्देश

No comments Document Thumbnail

 CG Weather Alert :  कुछ ही दिन पहले गर्मी की शुरुआत हुई है। छत्‍तीसगढ़ के कई शहरों में भीषण गर्मी पड़ती है। पारा 45 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच जाता है। ऐसे में तेज धूप और लू का खतरा बढ़ जाता है।


हीट स्‍ट्रोक से लोगों के बीमार पड़ने और मौत का भी खतरा रहता है। इसे देखते हुए सरकार ने सभी निकायों और जिला प्रशासन के लिए अभी से जरुरी निर्देश और एडवाइजरी जारी की है। इसमें निकायों और जिला प्रशासन को अभी से तैयारी करने का निर्देश दिया गया है।

देखें एडवाइजरी जारी
















Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.