Responsive Ad Slot


 

Showing posts with label राजस्व न्यायालयों. Show all posts
Showing posts with label राजस्व न्यायालयों. Show all posts

गिरदावरी के कार्य में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाये जाने पर संबंधित अधिकारी पर होगी सख्त कार्यवाही : कलेक्टर

No comments Document Thumbnail

बलरामपुर। कलेक्टर विजय दयाराम के. ने राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली, बैठक में कलेक्टर ने गिरदावरी कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये, कलेक्टर ने कहा कि गिरदावरी के कार्य में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाये जाने पर संबंधित अधिकारी पर सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने बैठक में राजस्व न्यायालयों में दर्ज विवादित-अविवादित नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन के प्रकरणों का निराकरण निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूर्ण करने को कहा। 



कलेक्टर ने आर.बी.सी. 6-4 के प्रकरणों में शीघ्र मुआवजा राशि प्रदान करने के निर्देश दिये तथा उन्होंने राजस्व न्यायालयों में दर्ज प्रकरणों की समीक्षा करते हुए समस्त राजस्व अधिकारियों को प्राथमिकता से लंबित प्रकरणों का निराकरण करने को कहा। संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभा कक्ष में कलेक्टर विजय दयाराम के. ने राजस्व अधिकारियों की बैठक में पटवारियों से गिरदावरी की हल्कावार जानकारी लेते हुए धान का रकबा और क्षेत्राच्छादन के संबंध में चर्चा की। उन्होंने कहा कि गिरदावरी का कार्य राज्य सरकार का अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य है

इसलिए इस कार्य को त्रुटिरहित करें, कलेक्टर ने सर्व अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) तथा तहसीलदारों को गिरदावरी कार्य का निरीक्षण करने के निर्देश दिये तथा गिरदावरी का कार्य 30 सितंबर तक शत्-प्रतिशत पूर्ण कर ऑनलाईन एंट्री करने को कहा। कलेक्टर ने धान के बदले अन्य फसल लेने वाले प्रत्येक किसानों के पंजीयन की जानकारी ली, उन्होंने पटवारियों से अन्य फसल लेने वाले किसानों की जानकारी एकत्रित कर कृषि विभाग को देने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि नगरीय क्षेत्रों में अन्य प्रायोजनों के लिए डायवर्सन का कार्य किया जा रहा है

जिसका रकबा का गिरदावरी में शामिल न करें। बैठक में कलेक्टर ने अपर कलेक्टर न्यायालय, एसडीएम एवं तहसील न्यायालय में दर्ज लंबित प्रकरणों की गहन समीक्षा करते हुए कहा कि लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने नगरीय क्षेत्र बलरामपुर, राजपुर व वाड्रफनगर में नजूल भूमि घोषित करने हेतु इश्तेहार जारी करने के निर्देश तहसीलदारों को दिये। उन्होंने वन अधिकार पट्टा की समीक्षा करते हुए सामुदायिक वन अधिकार पट्टा के लंबित प्रकरणों का निराकरण करने को कहा

इसके साथ ही बैठक में आरबीसी 6-4 के प्रकरणों भुगतान, चिटफंड, नक्शा बटांकन, नक्शा नवीनीकरण, सीमांकन, सहित अन्य विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा किया गया। बैठक में अपर कलेक्टर एस.एस.पैकरा, संयुक्त कलेक्टर आर.एन.पाण्डेय, सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, सर्व तहसीलदार/नायब तहसीलदार, सर्व राजस्व निरीक्षक, सर्व पटवारी सहित राजस्व विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.