Responsive Ad Slot


 

Showing posts with label मौत. Show all posts
Showing posts with label मौत. Show all posts

सरायपाली में दर्दनाक हादसे में दो युवकों की मौत, दो घायल

No comments Document Thumbnail

महासमुंद। जिले के सरायपाली शहर में आज शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में बिजली के खंभे से बाइक के जबरदस्त टक्कर से एक ही गांव के 04 युवकों में से 02 की मौके पर ही मौत हो गई हैवहीं 02 गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दोनों घायल युवकों को सरायपाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर किया गया है।


घटना सरायपाली शहर के लकड़ी डिपो के पास की बताई जा रही है। सरायपाली थाना प्रभारी शशांक पौराणिक ने जानकारी देते हुए बताया कि, शहर के लकड़ी डिपो के पास बाइक क्रमांक CG 06 GB 7691 में चार लोग सवार थे। ओवरलोड होने के साथ-साथ बाइक अनियंत्रित स्पीड में थी। बैलेंस बिगड़ने के कारण स्पीड बाइक सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से जा टकराई।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी की चारों युवकों में से 02 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई और 2 गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों का नाम अनीष बाघ (20) पिता प्रहलाद बाघ  और किशन भोई (22) पिता राजकुमार भोई है, वहीं 02 युवक गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका नाम मनीष बाघ पिता प्रहलाद बाघ उम्र 19 वर्ष और गोपाल प्रधान पिता नरेंद्र प्रधान उम्र 30 वर्ष है। दोनों घायल युवकों को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायपाली भेजा गया, जहां से उपचार के बाद उनकी गंभीर अवस्था को देखते हुए रायपुर रेफर कर दिया गया है।

राजधानी में दो सगे भाई तालाब में डूबे, दोनो की मौत

No comments Document Thumbnail

रायपुर। राजधानी रायपुर में तालाब में डूबने से दो सगे भाईयों की मौत हो गई। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में मातम पसर गया है। उक्त मामला उरला थाना क्षेत्र का है।


इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार राजधानी रायपुर के उरला क्षेत्र के न्यू राजेन्द्र नगर से लापता दो सगे भाई आयुष 6 साल और आदर्श 4 साल की आज तालाब में तैरती हुई लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बतया जा रहा है कि यह दोनों मासूम आज सुबह से ही लापता हो गए थे और परिजन इनकी खोजबीन कर ही रहे थे कि तालाब में इन दोनों की लाश मिली।

घटना की सूचना के बाद उरला थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर दोनों के शवों को तालाब से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। एक ही परिवार के दो मासूमों की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हो गया है।


अनियंत्रित होकर गहरी खाईं में जा गिरा ऑटो, 4 की मौत, 2 गंभीर रूप से घायल , CM भूपेश बघेल ने जताया शोक

No comments Document Thumbnail

जशपुर. जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. जहां एक ऑटो करदना घाटी में अनियंत्रित होकर गहरी खाईं में पलट गया. हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 2 गम्भीर रूप से घायल हैं. घायलों को उपचार के लिए अम्बिकापुर रिफर किया गया है.


एएसआई कमल राठिया ने बताया कि, घाघरा रोड में छतौरी कापुकोना के पास घटित हुई है. जहां करदना जाते वक्त ऑटो अनियंत्रित होकर 50 फ़ीट गहरे खाई में जा गिरी. इस हादसे में वाहन मालिक उसकी पत्नी समेत 4 लोगों की मौत हो गई है. घटना में गंभीर रूप से घायल 2 लोगों को अंबिकापुर रिफर कर दिया गया है.

जानकारी के अनुसार, हादसा उस वक्त हुआ जब सभी लोग शादी समारोह से ऑटो में सवार होकर करदना के लिए निकले थे, इस दौरान करदना घाटी में ऑटो अनियंत्रित होकर 50 फीट गहरे खाईं में गिर गया. घटना में मौके पर ही तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 3 गंभीर रूप से घायल होने पर उन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के दौरान1 घायल बृहस्पति बाई की भी मौत हो गई, जबकि दिलेश्वर राम 8 साल और निर्मल तिग्गा 47 की स्थिति नाजुक होने पर उचित उपचार के लिए उन्हें अंबिकापुर रिफर कर दिया गया है.

बताया जा रहा कि, ऑटो मालिक बुधनाथ, पत्नी फूलमती और सेवंती की मौके पर मौत हो हुई है. वहीं बृहस्पति बाई ने जशपुर अस्पताल में दम तोड़ा है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जशपुर जिले के ग्राम घाघरा और करदना के बीच छतौरी घाट में हुए हादसे में 4 लोगों की मृत्यु पर गहरा दुख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को मृतकों के परिजनों को हर संभव मदद और इस घटना में घायलों के बेहतर इलाज कराने के निर्देश दिए हैं।


Road Accidents in CG : जांजगीर-चांपा में हाईवा और ट्रक की भिड़ंत, तीन लोगों की मौत…

No comments Document Thumbnail

 जांजगीर/चांपा: चांपा थानांतर्गत हथनेवरा गांव में हाईवा और ट्रक के बीच हुई आमने-सामने जबरदस्त टक्कर में दोनो के वाहन चालक और एक हेल्पर को मिलाकर कुल 3 लोगों की मौत हो गई है, वहीं एक हेल्पर गंभीर रूप से घायल है। हादसे के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक ट्रक ​​​​​​चांपा की ओर से बम्हनीडीह जा रहा था, और हाईवा बम्हनीडीह की ओर से चांपा की तरफ आ रहा था।


सुबह 5 बजे के करीब ट्रक और हाईवा हथनेवरा गांव में आमने-सामने भिड़ गए।

तीनों लाशें बुरी तरह से अपनी-अपनी गाड़ियों में फंस गईं, लोगों की सूचना पर मौके पर चांपा SDOP यदुमणि सिदार, थाना प्रभारी मनीष सिदार पहुंचे। जांजगीर चाम्पा पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने घटनास्थल पर पहुंच कर बुरी तरह से फंसे तीनों शवों को गैस कटर से वाहन काटकर निकालने के निर्देश अपने मातहतों को दिए। क्रेन बुलाकर बीच सड़क से दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाया गया है।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.