Responsive Ad Slot


 

Showing posts with label मॉनसून. Show all posts
Showing posts with label मॉनसून. Show all posts

देश में अभी और बरसेंगे बादल, पहाड़ी इलाकों में बढ़ सकता है खतरा , मूसलाधार वर्षा का रेड अलर्ट जारी किया

No comments Document Thumbnail

मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, उत्तरी हरियाणा और उत्तरी पंजाब में भारी से बहुत भारी वर्षा की चेतावनी का रेड अलर्ट जारी किया है। विभाग का कहना है कि इन क्षेत्रों में 204 दशमलव 4 मिलीमीटर तक बारिश हो सकती है।


पंजाब में मॉनसून पूरी तरह से सक्रिय हो गया है और राज्य के अधिकतर हिस्सों में पिछले 48 घंटों में कहीं मध्यम और कहीं भारी वर्षा हुई। मौसम विभाग ने राज्य के मोहाली, बस्सी पठानस, खरर, फतेहगढ़ साहिब, डेराबस्सी और राजपुरा क्षेत्रों के लिए भारी वर्षा का रेड अलर्ट जारी किया है। इस बीच, इन इलाकों में भारी वर्षा के साथ तेज आंधी की भी चेतावनी दी गई है। राज्य के कुछ जिलों में वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। भाखड़ा बांध और कुछ नदियों में जलस्तर बढ़ गया है। प्रशासन ने नदी किनारे रहने वालों लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के लिए भी भारी से बहुत भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग ने वर्षा वाले क्षेत्रों में बाढ़ और चट्टान खिसकने की आशंका भी व्यक्त की है। राजधानी दिल्ली में इस महीने आठ और नौ जुलाई के बीच तीसरी बार एक ही दिन में सर्वाधिक वर्षा हुई। इस दिन 1958 की जुलाई के बाद एक ही दिन में सबसे अधिक वर्षा हुई।

यमुना का जल स्तर खतरे के पार होगा

दिल्ली में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण यमुना नदी का जलस्तर बढ़ रहा है। इसके मंगलवार को खतरे के निशान 205.33 मीटर को पार करने की आशंका है। केंद्रीय जल आयोग (सीडब्ल्यूसी) के बाढ़ निगरानी पोर्टल के अनुसार, ओल्ड रेलवे ब्रिज पर यमुना का जलस्तर रविवार दोपहर एक बजे 203.18 मीटर था, जबकि खतरे का स्तर 204.5 मीटर है। सीडब्ल्यूसी ने एक परामर्श में कहा कि मंगलवार को सुबह 11 बजे से अपराह्न एक बजे के बीच जलस्तर 205.5 मीटर तक बढ़ने की आशंका है। 


Monsoon News: 10 जून को छत्तीसगढ़ पहुंचेगा मॉनसून, सबसे पहले जगदलपुर में देगा दस्तक

No comments Document Thumbnail

Monsoon News: छत्तीसगढ़ में मानसून एक महीने के अंदर दस्तक दे देगा. मौसम विभाग के मुताबिक मानसून 4 जून को केरल के तट पर पहुंचता है और सामान्य रफ्तार से आगे बढ़ता है तो यह जल्द ही छ्त्तीसगढ़ की सीमा पर पहुंच जाएगा. मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून के छत्तीसगढ़ में 14 से 16 जून के बीच पहुंचने की उम्मीद है. विभाग के अभी तक के अनुमान के अनुसार दक्षिण-पश्चिम मानसून देश के केरल राज्य की सीमा में 4 जून को प्रवेश करने के साथ ही सामान्य रफ्तार से आगे बढ़ेगा. पिछले साल मानसून 27 मई को केरल पहुंचना था, लेकिन 1 जून को पहुंचा था. मानसून ने तीन दिन देरी से केरल में दस्तक दी थी. इस बार भी उसके तीन दिन देरी से ही आने के आसार हैं.


मौसम विभाग के अनुसार आम तौर पर छत्तीसगढ़ में मानसून की बरसात 10 जून से शुरू हो जाती है. ऐसा ही कुछ इस बार भी देखने को मिल सकता है. अगर हालात ऐसे ही सामान्य रहे और मानसून ज्यादा स्ट्रॉन्ग नहीं हुआ तो यह 26 जून तक पूरे प्रदेश में फैल जाएगा. मौसम विज्ञान विभाग का पूर्वानुमान हर बार सही साबित हुआ है. देश में मानसून जून के पहले सप्ताह में पहुंच जाता है जिसे लेकर कहा गया है कि इस बार भी मानसून 4 जून तक केरल पहुंच जाएगा. वहीं इसके 1 जून तक छत्तीसगढ़ पहुंचने की उम्मीद है. बता दें 2005 से लेकर अब तक सिर्फ एक बार साल 2015 में आईएमडी का पूर्वानुमान गलत हुआ है.


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.