इस दौरान मेले में दुकानदारों द्वारा विभिन्न
नियमों का उल्लंघन करने, खाद्य
सुरक्षा मानकों का पालन न करना और प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग जैसे अनियमितताओं
के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई और जुर्माना
लगाया गया। मुख्य
नगर पालिका अधिकारी दिनेश डे और खाद्य सुरक्षा अधिकारी दीपक कुमार देवांगन सहित
अन्य अधिकारियों की संयुक्त कार्रवाई में कुल 27 दुकानदारों पर 10,700
रुपए
का जुर्माना लगाया गया। जिला प्रशासन ने यह कदम मेले की व्यवस्था को बेहतर बनाने
और जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाया है।
Showing posts with label मेला स्थल. Show all posts
Showing posts with label मेला स्थल. Show all posts
मेला स्थल के दुकानों में अनियमितता पाए जाने पर की गई कार्यवाही
No comments
कोण्डागांव। कलेक्टर कुणाल दुदावत के
निर्देशानुसार कोंडागांव वार्षिक मेला में होटलों एवं खाद्य पदार्थों की स्वच्छता
का परीक्षण किए जाने हेतु पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी दल का गठन किया गया है।
इस दल द्वारा मेला अवधि में दुकानों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। इसी क्रम
में आज संयुक्त टीम द्वारा मेला स्थल के कई दुकानों में पहुंचकर खाद्य सामग्रियों
का गहन परीक्षण किया गया।
Subscribe to:
Posts (Atom)