Responsive Ad Slot


 

Showing posts with label मांगलिक भवन. Show all posts
Showing posts with label मांगलिक भवन. Show all posts

रियायती जमीन मिलने से समाजजनों के विवाह और अन्य आयोजन में होने वाले खर्च में कटौती होगी

No comments Document Thumbnail

रायपुर। रियायती जमीन मिलने से भवन की लागत घटेगी और तेजी से समाजों के मांगलिक भवन बनेंगे। समाजजनों का काफी खर्च बचेगा। यह बात आज दुर्ग जिले के ग्राम पुलगांव में दिल्लीवार कुर्मी क्षत्रिय समाज के भूमिपूजन समारोह कार्यक्रम में सम्मिलित होने के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यह बात कही। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि कार्यक्रम में आने के बारे में आश्वासन दिया था तो आना ही था इसलिए देर शाम से आया हूँ।

समाज के लिए जमीन दर में रियायत की वजह से काफी महंगी जमीन मात्र 20 लाख रुपये में मिली है। यह बहुत अच्छी बात है। इससे सामाजिक कार्य आसानी से होंगे। सभी समाजों को इसका लाभ मिल रहा है। पहले यह प्रक्रिया बहुत जटिल थी। हमारा तानाबाना बहुत मजबूत रहा है। हमारे पुरखों ने ऐसी व्यवस्था बनाई कि पूर्व में भी बिना आधुनिक संचार साधनों के समाजजनों तक दूर दूर तक बात चली जाती थी। ऐसे में हमारा दायित्व है कि इस ढांचे को मजबूत करें और इसके लिए हमने रियायती दर में समाज के लिए जमीन उपलब्ध कराने की नीति बनाई। अब यह हो गया है तो समाजजनों को काफी आसानी होगी।

विवाह और अन्य कार्यक्रम में खर्च बचेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि भेंट मुलाकात कार्यक्रमों में हमने लगातार समाजजनों की मांग पर जमीन उपलब्ध होने पर भवन के लिए राशि उपलब्ध कराई। सामाजिक उत्थान के साथ ही आर्थिक उत्थान के लिए भी हम कार्य कर रहे हैं। समर्थन मूल्य वाली फसलों का दायरा बढ़ा है। वनोपज का संवर्धन कर रहे हैं। गौठान के माध्यम से स्वसहायता समूह को आगे बढ़ा रहे हैं। डोंगाघाट में हम गोबर से बिजली बना रहे हैं। गोबर पेंट बना रहे हैं। इससे लोगों की आर्थिक आय काफी बढ़ गई है।

जालबन्धा के एमबीए युवक से जुड़ा रोचक संवाद बताया - मुख्यमंत्री ने कहा कि खैरागढ़ से लौटते वक्त जालबन्धा में रुका था। एमबीए पढ़े एक युवक ने सवाल किया कि न्याय योजना का पैसा किश्त में क्यों देते हैं। मैं जवाब देने ही वाला था कि वहीं एक बुजुर्ग महिला ने कहा कि एक बार म मिलय या बार बार मिलत तो हे। मैंने उत्तर दिया कि हम किश्तों में दे रहे हैं। आप एक साथ निकाल लो। फिर औचित्य समझाया कि किस तरह से इसका लाभ किसानों को सही समय पर मिलता है।

कार्यक्रम में विधायक अरुण वोरा ने भी अपना संबोधन दिया। इस मौके पर महापौर धीरज बाकलीवाल, राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष आरएन वर्मा, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष राजेन्द्र साहू, सभापति दुर्ग निगम राजेश यादव, पूर्व विधायक श्रीमती प्रतिमा चंद्राकर एवं अन्य अतिथि मौजूद रहे। इस मौके पर दिल्लीवार कुर्मी क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष डॉ राजेन्द्र देशमुख, महामंत्री अशोक देशमुख, कोषाध्यक्ष मिलाप देशमुख, महिला अध्यक्ष श्रीमती प्रीति देशमुख,पिछड़ा वर्ग सलाहकार परिषद के अध्यक्ष विशाल देशमुख सहित अन्य प्रतिनिधि मौजूद थे।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.