Responsive Ad Slot


 

Showing posts with label महासभा. Show all posts
Showing posts with label महासभा. Show all posts

छत्तीसगढ़िया वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ ने महापौर सहित 42 पार्षदों का किया सम्मान

No comments Document Thumbnail

रायपुर। छत्तीसगढ़िया वाणिज्य के महासभा के तत्वाधान में रायपुर महापौर श्रीमती मीनल चौबे तथा रायपुर नगर निगम के 42 पार्षदों का सम्मान हुआ। इस अवसर पर रायपुर नगर निगम की महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने कहा कि मैं भी एक छत्तीसगढ़िया हूं और इस प्रकार के आयोजनों का भूरी भूरी प्रशंसा करती हूं। पहली बार ऐसे छत्तीसगढ़िया जनप्रतिनिधियों का सम्मान का कार्यक्रम रखा गया और यह कम चलाते रहना चाहिए महापौर ने छत्तीसगढ़ी भाषा में अपना उद्बोधन दिया।

उन्होंने कहा कि आज धीरे-धीरे छत्तीसगढ़िया लोग आगे आ रहे हैं विधानसभा में भी छत्तीसगढ़िया लोगों की संख्या बढ़ी है नगर निगम नगर पालिका नगर पंचायत में भी छत्तीसगढ़िया लोगों को स्थान मिला है कहीं ना कहीं व्यापार में हम आज भी पीछे नजर आते हैं जरूरत है कि जो छत्तीसगढ़िया व्यापारी है उन्हें जोड़कर एक मंच देकर उनके व्यापार को बढ़ाने में हम सब सहयोग करें ताकि व्यापार के क्षेत्र में भी हमारी स्थान मजबूती से बन पाया।

संस्था के प्रदेश अध्यक्ष शेखर वर्मा ने बताया कि हमारा उद्देश्य छत्तीसगढ़िया व्यापारियों को एक ऊंचाई देना साथ ही साथ हर क्षेत्र में छत्तीसगढ़िया लोगों को आगे बढ़ने के उद्देश्य से या आयोजन किया जा रहा है। महापौर एवं पार्षदों के द्वारा ही रायपुर शहर का विकास आगामी 5 वर्षों में होना है संपूर्ण संसाधनों को विकसित करने की जिम्मेदारी लोगों ने इन जनप्रतिनिधियों दी है। इन जिम्मेदारियां के लिए छत्तीसगढ़िया वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ सभी पार्षदों महापौर जिला जनपद जनप्रतिनिधियों को बधाई दी ।

इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष दिलीप टिकरिया, राजेश देवांगन , प्रदेश मीडिया प्रभारी ईश्वर पटेल , कोषाध्यक्ष ललित साहू, प्रदेश सह सचिव पुनारद निषाद,कुबेर चंद्राकर, मासिश साहू ,गोविंद साहू ,दीपक साहू,करण भारद्वाज, त्रिलोचन साहू जिला अध्यक्ष रायपुर , रजनी चंद्रवंशी सचिव , लक्ष्मण साहू , घनश्याम सिन्हा, कविता कुंभज ,  अनिल चंद्राकर , प्रवीण चंद्रवंशी , विजय चंद्रवंशी , विनोद रात्रि , परमानंद साहू  , कुलेश्वर साहू  ।

सरकार अनुकंपा नियुक्ति की मांग को तत्काल स्वीकार करें - डॉ. ममता साहू

No comments Document Thumbnail

महासमुंद। अखिल भारतीय साहू तैलिक महासभा राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष एंव प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा उपाध्यक्ष  डॉ. ममता साहू ने अनुकंपा नियुक्ति की मांग कर रहें विधवा महिलाओं कीं मांग को सरकार कों स्वीकार करने कहा क्योंकि 2017 से अनुकंपा की लड़ाई लड़ रहे हैं, इतनी ठंड में खुले में सो रहे हैं, उनके घर में जीवन यापन की बहुत बड़ी समस्या है , इन महिलाओं की हालत बहुत ही दयनीय और नाजुक है, योग्यतानुसार अनुकंपा नियुक्ति की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक अनुकंपा नियुक्ति नहीं दी गई?

धरना स्थल पर धरना दे रहीं महिलाएं अनुकम्पा नियुक्ति की मांग कर रही हैं,ये वो महिलाएं हैं जिनके पति पंचायत स्तर के स्कूलों में पढ़ा रहे थे। किसी की हादसे में मौत हो गई तो किसी को बीमारी ने छीन लिया, अब इन महिलाओं का कहना है कि पति की जगह सरकारी नौकरी दी जाए। डॉ. ममता साहू ने कहा की पंचायत शिक्षकों की मौत के बाद परिवार के किसी भी सदस्य कों अब तक अनुकंपा नियुक्ति नहीं मिली है, कोई तीन साल से भटक रहा है तो कोई चार साल से। बल्कि सरकार द्वारा और इन विधवा महिलाओं कों प्रताड़ित किया जा रहा जो विचारणीय है अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी रायपुर के सील लगे नोटिस में प्रदर्शनकारियों को चेतावनी दी गई है कि उन्हें धरनास्थल खाली करना होगा,

नहीं तो प्रशासन एकतरफा कार्रवाई करेगा इस तरह से विधवा महिलाओं कॊ प्रताड़ित करके सरकार उनको अपने अधिकारों से वंचित कर रहीं सरकार ने खुद चुनाव से पहले आंसू बहा कर वादा किया था तों उसे निभाना चाहियें। सरकार अगर इन महिलाओं को सरकारी नौकरी नहीं दे सकती है,तो जिला प्रशासन के अंतर्गत कई अन्य संस्थान हैं,वहां उन्हें रोजगार उपलब्ध कराया जाए,ये असहाय लोग हैं,इस पर सरकार को ध्यान देना चाहिए। इस तरह से एकतरफा जबरन धरना खत्म कराने का नोटिस देना गलत है।

क्योंकि प्रदेश के अलग-अलग जिलों से आई महिलाएं यहां प्रदर्शन कर रही हैं और रायपुर में 20 अक्टूबर 2022 से आंदोलन पर बैठी हैं तों इनका अधिकार छीनने का कार्य सरकार नहीं करें , विधवा महिलाओं का भी कहना है कीं उन्हें उनके योग्यतानुसार नियुक्ति करें लेकिन  सरकार ने डीएड,बीएड का प्रावधान रखा है, लेकिन ऐसे अभ्यर्थियों को भी नियुक्ति नहीं दी जा रही है,जो कि डीएड, बीएड कर चुके हैं, इस तरह से सरकार असहाय विधवा महिलाओं कें साथ वादाखिलाफी कर रही है। केंद्र सरकार से हैं विनम्रता पूर्वक निवेदन है इन महिलाओं उनके परिवार के सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति दी जाए।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.