Responsive Ad Slot


 

Showing posts with label भाजपा हाईकमान. Show all posts
Showing posts with label भाजपा हाईकमान. Show all posts

BJP New State President : किरण देव सिंह की हुई ताजपोशी, दूसरी बार प्रदेश अध्यक्ष

No comments Document Thumbnail

 रायपुर : भाजपा हाईकमान ने आज जगदलपुर से विधायक किरण सिंह देव को दोबारा छत्तीसगढ़ बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया. इससे पहले भी किरण सिंह के पास ही कमान थी. किरण सिंह देव 2023 में पहली बार विधायक बने थे. इससे पहले वो जगदलपुर नगर निगम के महापौर रह चुके हैं. विधानसभा चुनाव में किरण सिंह देव ने जगदलपुर सीट से 29 हजार 834 वोट से कांग्रेस प्रत्याशी जतिन जायसवाल को हराया था.


तीनों ही नामांकन किरण सिंह देव के नाम

छत्तीसगढ़ के 12 जिलों से प्रदेश अध्यक्ष के लिए तीन नामांकन दाखिल हुए थे. ये तीनों ही नामांकन किरण सिंह देव के नाम से दाखिल किए गए. नामांकन प्रक्रिया के दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Vishnu Deo Sai), प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन और बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी मौजूद थे.

प्रदेश अध्यक्ष फिर से बनने के बाद किरण सिंह देव ने कहा- भाजपा का काम कार्यकर्ता आधारित और कार्यक्रम आधारित होता है. आने वाले वक्त में नगरीय निकाय और पंचायत के चुनाव है. चुनाव कार्यकर्ताओं का चुनाव है. पंच से पार्लियामेंट तक भाजपा का परचम फहराना है. इस मौके पर नितिन नबीन ने कहा आने वाले चुनाव में सभी कार्यकर्ताओं को कमल खिलाने का संकल्प लेना है.


किरण देव इससे पहले भी संगठन में कई जिम्मेदारियां संभाल चुके हैं. सामान्य वर्ग से आने वाले किरण देव आदिवासी बाहुल्य बस्तर संभाग का प्रतिनिधित्व करते हैं.

कौन हैं किरण देव सिंह?

किरण देव जगदलपुर से विधायक हैं, वे जगदलपुर नगर निगम के महापौर भी रह चुके हैं. 2009 में नगरीय निकाय चुनाव में किरण देव कांग्रेस उम्मीदवार को हराकर महापौर बने थे. जगदलपुर के रहने वाले किरण देव पिछले 30 से ज्यादा वर्षों से राजनीति में सक्रिय हैं.

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.