Responsive Ad Slot


 

Showing posts with label भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा. Show all posts
Showing posts with label भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा. Show all posts

छत्तीसगढ़ में गरजे भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा , कहा-पहले जाति देखते थे कांग्रेस के लोग

No comments Document Thumbnail

 रायपुर :  छत्तीसगढ़ के  बिलासपुर लोकसभा में चुनावी सभा को संबोधित करने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रसाद नड्डा मुंगेली जिले के लोरमी पहुंचे। यहाँ उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।


उन्होंने कहा कि “आपका उत्साह बता रहा है कि तोखन साहू को लोकसभा भेजने का मन बना लिया है। धन्यवाद देता हूं कि 3 माह पहले विधानसभा चुनाव में पीएम के निवेदन को सुना, समझा और बघेल के कुशासन को उखाड़ फेंककर सुशासन का सरकार बनाया।”

नड्डा ने आगे कहा कि कांग्रेस के लोग पहले जाति देखते थे, पिछड़ा है कि अगड़ा है, पहाड़ी क्षेत्र का है कि मैदान का है। किस धर्म का हैं ? भाई-भाई को लड़ाने का काम कांग्रेस ने किया। मोदी जी ने राजनीति की परिभाषा, तौर-तरीके बदल डाला। उन्होंने सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास पर काम कर रही है।

कांग्रेस हमेशा-हमेशा से राम विरोधी, सनातन विरोधी रही है। जब मनमोहन सिंह पीएम थे, सोनिया गांधी चेयरपर्सन थी। तब कोर्ट में सरकार की ओर से एफिडेविट दिया था। राम काल्पनिक है। रामसेतु के अस्तित्व को डायलूट करने का प्रयास किया। कांग्रेस देश विरोधी ताकतों का समर्थन करती है।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रसाद नड्डा ने कहा कि “2014 में मोदी जी को पीएम बनाया। पिछड़ रहा था देश, उसे अग्रणी बनाया। 2019 में दोबारा पीएम बनाया एवं मजबूत, स्थिर, ताकतवर, जनता का हित करने वाली सरकार बनी। 2014 में मोदी जी ने कहा था कि उनकी सरकार गरीब को समर्पित है। गांव, वंचित, दलित, महिला सशक्तीकरण, किसान, युवाओं को समर्पित सरकार है। आज गांव में विकास दिख रहा है, पक्की सड़कें नजर आ रही हैं।”

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने कहा कि 1951 से 4-4 पीढ़ी जनसंघ की खप गई। एक निशान, दो प्रधान, दो निशान नहीं चलेगा। कश्मीर में दो झंडा, दो विधान थे, वे अपना कानून पारित करते थे। धारा 370 में ये अधिकार मिला था। आपने मोदी जी की सरकार बनाई, उनकी इच्छाशक्ति ने धारा 370 को धराशायी कर दिया। तीन तलाक को समाप्त कर महिलाओं को न्याय देने का काम किया। पाकिस्तान, अफगानिस्तान, ईरान, इराक जैसे इस्लामिक देश में तीन तलाक का कानून नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा इसे हटाओ लेकिन कांग्रेस ने हिम्मत नहीं थी। मोदी जी ने अपने मजबूत इरादे से इसे समाप्त कराया।


बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल बढ़ा, इस साल जून तक पद पर बने रहेंगे

No comments Document Thumbnail

 नई दिल्लीः भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल बढ़ गया है. जेपी नड्डा जून 2024 तक अध्यक्ष बने रहेंगे. भाजपा संसदीय बोर्ड के कार्यकाल बढ़ाने के फैसले पर मुहर लगी है.


बता दें कि इसी साल लोकसभा चुनाव होने है. इसी बीच बीजेपी ने जेपी नड्डा के कार्यकाल को बढ़ा दिया है.

बीजेपी ने रखा 400 पार का लक्ष्य

बीजेपी के इस ऐलान के बाद अब पार्टी लोकसभा चुनाव बीजेपी अध्यक्ष के नेतृत्व में लड़ेगी। इसके साथ ही इस बार लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 400 पार का लक्ष्य रखा है। ऐसे में शनिवार को भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन में जेपी नड्डा ने कहा कि हमें इस बात की खुशी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछला दशक जो गुजरा, वो उपलब्धियों से भरा हुआ है। आज भाजपा विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बन गई है। 2014 से पहले हमारी सिर्फ 5 प्रदेशों में सरकारें थी और लंबे समय तक हम 5-6 पर रूके हुए थे। 2014 के बाद, आज 17 प्रदेशों में एनडीए की सरकारें हैं और 12 प्रदेशों में विशुद्ध भाजपा की सरकार है।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.