Responsive Ad Slot


 

Showing posts with label प्रेस क्लब महासमुन्द. Show all posts
Showing posts with label प्रेस क्लब महासमुन्द. Show all posts

प्रेस क्लब ने हर्षोल्लास से मनाया आजादी का पर्व, ध्वजारोहण कर निकाली तिरंगा यात्रा

No comments Document Thumbnail

महासमुंद। प्रिंट मिडिया पत्रकारों के संगठन प्रेस क्लब महासमुन्द द्वारा देश की स्वाधीनता का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। देश के 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रेस क्लब भवन में वरिष्ठ पत्रकारों, पदाधिकारियों एवं सदस्यों की उपस्थिति में अध्यक्ष रत्नेश सोनी ने ध्वजारोहण किया।


पत्रकारों ने निकाली तिरंगा रैली, बापू को किया प्रणाम
आजादी के महापर्व पर पत्रकारों ने प्रेस क्लब से तिरंगा रैली निकाली जो प्रेस क्लब भवन से शुरु हुई और कलेक्टोरेट, गांधी चौक, बिठोबा टाकीज चौक, अंबेडकर चौक, स्वामी चौक, नेहरू चौक, कचहरी चौक होते हुए पुनः प्रेस क्लब पहुंची। इस बीच पत्रकार साथियों ने कलेक्टोरेट स्थित बापू की प्रतिमा को नमन किया। अंत में प्रेस क्लब के साथीगण जिला मुख्यालय में आयोजित स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में शामिल हुए।

समारोह में इनकी रही गरिमामयी उपस्थिति
इस अवसर पर वरिष्ठजनों में श्रीरामकुमार तिवारी "सुमन", सालिकराम कन्नौजे, पूर्व अध्यक्ष आंनदराम पत्रकारश्री, अनिल चौधरी, महामंत्री रवि विदानी, उपाध्यक्ष आशुतोष शर्मा, कोषाध्यक्ष संजय महंती, सहमंत्री अमित हिषीकर, प्रचार संगठन मंत्री महेंद्र यादव, कार्यकारणी सदस्य जसवंत पवार, देवीचंद राठी, जितेंद्र सतपथी, पूर्व पदाधिकारीगण उत्तरा विदानी, विपिन दुबे, संजय यादव, सदस्यगण राकेश झाबक, प्रभात महंती, भरत यादव, ललित मानिकपुरी, छबिराम साहू, कुंजु रात्रे मौजूद रहे। वहीं कुछ सदस्य एक साथी के परिजन के निधन और अंत्येष्टि में शामिल होने के चलते उपस्थित नहीं हो पाए।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.