Responsive Ad Slot


 

Showing posts with label प्रवेश. Show all posts
Showing posts with label प्रवेश. Show all posts

बी.एड., डी.एल.एड., बी.ए.बी.एड तथा बी.एस.सी.बी.एड. पाठ्यक्रम 2025 में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आबंटन हेतु सूची जारी

No comments Document Thumbnail

रायपुर। राज्य के बी.एड., डी.एल.एड., बी.ए.बी.एड तथा बी.एस.सी.बी.एड. पाठ्यक्रम 2025 में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आबंटन हेतु सूची जारी कर दी गई है। इन प्रवेश परीक्षाओं में प्रवेश हेतु अभ्यर्थी एससीइआरटी के वेबसाईट www.scert.cg.gov.in में काउंसलिंग के लिए प्रक्रिया शुल्क का भुगतान कर विकल्प फार्म ऑनलाइन जमा कर सकते हैं।

संचालक एससीइआरटी ने बताया कि विस्तृत सीट आवंटन कार्यक्रम, आवश्यक दिशा निर्देश, प्रवेश नियम व प्रक्रिया, महाविद्यालयों व संस्थानों की सूची व शुल्क की जानकारी एससीइआरटी रायपुर के वेबसाइट में उपलब्ध है। आबंटन प्रक्रिया व्यापम द्वारा जारी प्री.बी.एड/प्री. डी.एल.एड. परीक्षा 2025 के प्राप्तांक के आधार पर तथा बी.ए.बी.एड./बी.एससी.बी.एड. में शासन द्वारा विगत 07 अगस्त को जारी नियम निर्देशानुसार 10+2 के प्राप्तांक के आधार पर किया जायेगा।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बी.एड., डी.एल.एड., बी.ए.बी.एड., बी.एससी.बी.एड. के अभ्यर्थियों की ऑनलाइन आवंटन हेतु फार्म जमा करने की तिथि 29 अगस्त से 04 सितम्बर तक निर्धारित की गई है। इसी तरह प्रथम चरण की प्रथम सूची हेतु 09 से 10 सितम्बर तक दावा आपत्ति के लिए प्रथम चरण की प्रथम सूची 11 सितम्बर को जारी की जाएगी तथा आबंटित अभ्यर्थी के लिए महाविद्यालय में प्रवेश हेतु 11 से 15 सितम्बर तक तिथि निर्धारित की गई है।

उन्होंने बताया कि रिक्त सीटों की जानकारी 16 सितम्बर तक दी जाएगी और प्रथम चरण की द्वितीय सूची दावा आपत्ति हेतु 17 सितम्बर, प्रथम चरण की द्वितीय सूची 18 सितम्बर तक ली जाएगी। प्रथम चरण की द्वितीय सूची में आबंटित अभ्यर्थी द्वारा महाविद्यालय में प्रवेश हेतु तिथि 18 से 22 सितम्बर निर्धारित की गई है। रिक्त सीटों की जानकारी 23 सितम्बर तक दी जाएगी। प्रथम चरण की द्वितीय सूची दावा आपत्ति हेतु 24 सितम्बर की तिथि निर्धारित की गई है। प्रथम चरण की तृतीय सूची 25 सितम्बर को जारी की जाएगी। प्रथम चरण की तीसरी सूची में आबंटित अभ्यर्थी 25 से 29 सितम्बर तक महाविद्यालय में प्रवेश ले सकते हैं तथा रिक्त सीटों की जानकारी 30 सितम्बर तक दी जाएगी।

इसी प्रकार द्वितीय चरण में पंजीयन एवं ऑनलाइन विकल्प फार्म 01 से 05 अक्टूबर तक जमा कर सकते हैं। द्वितीय चरण की प्रथम सूची दावा आपत्ति हेतु 09 एवं 10 अक्टूबर निर्धारित की गई है। द्वितीय चरण की प्रथम सूची 13 अक्टूबर को जारी की जाएगी तथा आबंटित अभ्यर्थी 13 से 16 अक्टूबर तक महाविद्यालय में प्रवेश ले सकते हैं। 

रिक्त सीटों की जानकारी 17 अक्टूबर को दी जाएगी। द्वितीय चरण की दूसरी सूची में 23 अक्टूबर तक दावा आपत्ति कर सकते हैं। 24 अक्टूबर को द्वितीय चरण की दूसरी सूची जारी की जाएगी तथा चयनित अभ्यर्थी 24 से 28 अक्टूबर तक महाविद्यालय में प्रवेश ले सकते हैं एवं 29 अक्टूबर को रिक्त सीटों की जानकारी दी जाएगी। द्वितीय चरण की तीसरी सूची के लिए दावा आपत्ति 30 अक्टूबर तक कर सकते हैं। द्वितीय चरण की तीसरी सूची 31 अक्टूबर को जारी होगी तथा 31 अक्टूबर से 06 नवम्बर तक चयनित अभ्यर्थी महाविद्यालय में प्रवेश ले सकेंगे एवं 07 नवम्बर को रिक्त सीटों की जानकारी प्रदान की जाएगी।

अभ्यर्थी प्रवेश हेतु अंतिम तिथि को शाम 5 बजे के बाद प्रवेश तथा शाम 5.30 के बाद महाविद्यालय द्वारा प्रवेश को ऑनलाइन अपडेट करने की प्रकिया बंद हो जाएगी। वर्तमान में दो ही चरण की आबंटन प्रक्रिया के कार्यक्रम जारी किये जा रहे हैं। रिक्त सीट रहने की स्थिति में तीसरे चरण का आबंटन कार्यक्रम व दिशा-निर्देश बाद में एस.सी.ई.आर.टी. के वेबसाइट में जारी किया जायेगा। इच्छुक अभ्यर्थी पत्र व्यवहार तथा दावा आपत्ति Cgscert.helpdesk@gmail.कॉम पर आवश्यक दस्तावेज/आवेदन पत्र भेज सकते हैं। पूछताछ के लिए कार्यालयीन दिवस में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक एस.सी.ई.आर.टी. के हेल्प डेस्क नंबर 7470470609 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।


पत्रकारिता विश्वविद्यालय में मीडिया कोर्स में प्रवेश की तिथि घोषित

No comments Document Thumbnail

रायपुर। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर में आज विभागाध्यक्षों की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें आगामी शैक्षणिक सत्र की तैयारियों की समीक्षा की गई। बैठक की अध्यक्षता रायपुर संभागायुक्त एवं कुलपति महादेव कावरे ने की।

कुलपति कावरे ने कहा कि मीडिया शिक्षा में व्यापक संभावनाएं हैं और विश्वविद्यालय न्यूनतम शुल्क में ग्रामीण एवं शहरी छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर रहा है। उन्होंने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन देने हेतु हेल्प डेस्क की स्थापना और मीडिया पाठ्यक्रमों के प्रचार-प्रसार के लिए सोशल मीडिया के अधिकाधिक उपयोग पर बल दिया। बैठक में प्रवेश समिति, शुल्क निर्धारण समिति एवं कक्षा व छात्रावास व्यवस्था के बेहतर संचालन के लिए दिशा-निर्देश दिए गए। साथ ही कुलपति ने विश्वविद्यालय में चल रहे सेमेस्टर परीक्षाओं का निरीक्षण भी किया।

शैक्षणिक सत्र 2025-26 में विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक, स्नातकोत्तर एवं पीजी डिप्लोमा स्तर के मीडिया पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इच्छुक अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट https://www.ktujm.ac.in/ पर आवेदन कर सकते हैं।

प्रत्येक पाठ्यक्रम में 40 सीटें निर्धारित हैं। प्रवेश प्रक्रिया में शासन के नियमानुसार आरक्षण एवं पात्र विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति की सुविधा उपलब्ध होगी। प्रवेश के लिए मेरिट लिस्ट 30 जून 2025 को जारी की जाएगी एवं अंतिम तिथि 5 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है। रिक्त सीटों हेतु दूसरी सूची 12 जुलाई 2025 को जारी की जाएगी।

बैठक में अध्ययन संकाय के विभागाध्यक्ष पंकज नयन पाण्डेय, शैलेन्द्र खण्डेलवाल, डॉ. नृपेन्द्र कुमार शर्मा एवं डॉ. राजेन्द्र मोहंती ने अपने-अपने विभागों में प्रवेश से संबंधित गतिविधियों की जानकारी प्रस्तुत की। इस अवसर पर कुलसचिव सुनील कुमार शर्मा, उप कुलसचिव सौरभ शर्मा, सहायक कुलसचिव डॉ. देवसिंह पाटिल, वित्त अधिकारी विनय राज ढीढ़ी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

चिकित्सा महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए पंजीयन की अंतिम तिथि अट्ठाईस अक्टूबर की शाम साढ़े छह बजे तक

No comments Document Thumbnail

रायपुर। चिकित्सा महाविद्यालयों में एमबीबीएस, बीडीएस, नर्सिंग और बीपीटी में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों को आवेदन में की गई त्रुटियों को सुधारने और एडिट करने का एक और मौका दिया जाएगा। सॉफ्टवेयर में अपडेशन किया जा रहा है। काउंसिलिंग के लिए पंजीयन की अंतिम तिथि अट्ठाईस अक्टूबर की शाम साढ़े छह बजे तक बढ़ाई गई है। स्वास्थ्य सचिव आर. प्रसन्ना की अध्यक्षता में आयोजित काउंसिलिंग कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया। संचालनालय चिकित्सा शिक्षा में एक शिकायत निवारण सेल भी बनाई गई है,



जहां काउंसिलिंग प्रक्रिया और निजी चिकित्सा महाविद्यालयों में एडमिशन संबंधी शिकायत की जा सकेगी। विद्यार्थियों के मार्गदर्शन के लिए - एक शून्य चार हेल्पलाइन नंबर भी अट्ठाईस अक्टूबर से शुरू किया जाएगा। निर्णय के अनुसार सत्ताईस अक्टूबर के बाद सभी निजी मेडिकल कॉलेजों की फीस स्वास्थ्य विभाग की वेबसाइट में अपलोड की जाएगी। साथ ही बीपीटी की प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन सॉफ्टवेयर की माध्यम से की जाएगी।

निजी कॉलेजों में विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए अंतरिम फीस निर्धारित

No comments Document Thumbnail

रायपुर। प्रवेश तथा फीस विनियामक समिति के अध्यक्ष प्रभात कुमार शास्त्री की अध्यक्षता में आज यहां आयोजित समिति की बैठक में छात्रहित को ध्यान में रखते हुए दो निजी मेडिकल कॉलेजों के एम0डी0, एम0एस0(पी0जी0) के कुछ पाठ्यक्रमों सहित कुछ निजी कॉलेजों, जिनमें फीस का निर्धारण नहीं हुआ था, के बी0 फार्मेसी, डी0 फार्मेसी, एम0 फार्मेसी, एम00/एम0टेक, एम0सी00 एवं पी0एच0डी0 (इंजीनियरिंग) पाठ्यक्रमों के लिए अंतरिम फीस निर्धारित की गई। फीस में कोई बढ़ोत्तरी अभी नहीं की गई है। शिक्षण संस्थाओं से यह भी कहा गया है कि छात्रों से निर्धारित फीस के अतिरिक्त कोई भी अतिरिक्त शुल्क न लिया जाए।



समिति के अध्यक्ष प्रभात कुमार शास्त्री से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश के 02 निजी मेडिकल कॉलेजों द्वारा जिनकी एम0डी0, एम0एस0(पी0जी0) के कुछ कोर्सों की फीस का निर्धारण उनके द्वारा आवेदन प्रस्तुत नहीं करने के कारण नहीं हुआ था, उन कोर्साें में प्रवेश पर रोक लगाने की कार्यवाही की गयी थी, जिसके परिप्रेक्ष्य में संबंधित शिक्षण संस्थाओं से आवेदन प्रस्तुत किया गया, लेकिन अभी भी सम्पूर्ण जानकारी जो समिति को चाहिए, प्रस्तुत नहीं की गई है

इसलिए छात्रहित को ध्यान में रखते हुए एम0डी0, एम0एस0 (पी०जी०) के शेष कोर्स की फीस अंतरिम रूप से निर्धारित करने का संकल्प बैठक में पारित किया। साथ ही बैठक में बी0 फार्मेसी, डी0 फार्मेसी, एम0 फार्मेसी, एम00/एम0टेक, एम0सी00 एवं पी0एच0डी0 (इंजीनियरिंग) के भी जिन कॉलेजों के आवेदन पूर्व में प्राप्त नहीं हुए थे, उनके भी आवेदनों पर अभी पूर्ववत निर्धारित अनुसार अंतरिम फीस ही निर्धारित की गई है। फीस में कोई बढ़ोत्तरी अभी नहीं की गई है।

शिक्षण संस्थाओं को यह भी सूचित किया गया है कि छात्रों से कोई भी अतिरिक्त शुल्क न लें । यदि लेंगे तो इस पर विधि सम्मत कार्यवाही की जाएगी। पूर्व में भी यदि किसी निजी शिक्षण संस्थाओं ने इसके प्रतिकूल कार्य किया है तो उन संस्थाओं पर भी शिकायत प्राप्त होने पर कार्यवाही की जाएगी। आज आयोजित प्रवेश तथा विनियामक समिति की बैठक में विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए निम्नानुसार अधिकतम एवं न्यूनतम फीस का निर्धारण किया गया है- MD (Anaesthesiology) अधिकतम एवं न्यूनतम फीस 6 लाख रूपए,  MD (Dermatology) अधिकतम एवं न्यूनतम फीस 7 लाख रूपए

MD (General Medicine) अधिकतम एवं न्यूनतम फीस 6 लाख रूपए,MS (General Surgery) अधिकतम एवं न्यूनतम फीस 6 लाख रूपए, MD (Obstetrics & Gynecology) अधिकतम एवं न्यूनतम फीस 6 लाख रूपए,MS (Ophthalmology) अधिकतम एवं न्यूनतम फीस 6 लाख रूपए,MS (Orthopedics) अधिकतम एवं न्यूनतम फीस 6 लाख रूपए, MS (Otorhinolaryngology) अधिकतम एवं न्यूनतम फीस 6 लाख रूपए, MD (Pediatrics) अधिकतम एवं न्यूनतम फीस 6 लाख रूपए, MD (Psychiatry) अधिकतम एवं न्यूनतम फीस 6 लाख रूपए, MD (Radiodiagnosis) अधिकतम एवं न्यूनतम फीस 8 लाख 50 हजार रूपए, MD (Respiratory Medicine) अधिकतम एवं न्यूनतम फीस 7 लाख रूपए, MD (Pharmacology) अधिकतम एवं न्यूनतम फीस 6 लाख रूपए, MS (Ophthalmology) अधिकतम एवं न्यूनतम फीस 6 लाख रूपए निर्धारित की गई है।

इसी तरह बी०फार्मेसी के प्रति सेमेस्टर अधिकतम एवं न्यूनतम फीस 32 हजार 950 रूपए, डी० फार्मेसी के प्रति सेमेस्टर अधिकतम एवं न्यूनतम फीस 52 हजार 500 रूपए, एम. फार्मेसी के प्रति सेमेस्टर अधिकतम एवं न्यूनतम फीस 53 हजार 400 रूपए, पी.एच.डी. (इंजीनियरिंग) के प्रति सेमेस्टर अधिकतम एवं न्यूनतम फीस 32 हजार 875 रूपए, एम.ई./एम.टेक के प्रति सेमेस्टर अधिकतम एवं न्यूनतम फीस 30 हजार 350 रूपए, एम.सी.ए. के प्रति सेमेस्टर अधिकतम एवं न्यूनतम फीस 30 हजार 250 रूपए निर्धारित की गई है।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.