Responsive Ad Slot


 

Showing posts with label पंचकोसी यात्रियों का भव्य. Show all posts
Showing posts with label पंचकोसी यात्रियों का भव्य. Show all posts

ग्राम लाफिन कला में पंचकोसी यात्रियों का हुआ भव्य स्वागत, संतान सुख व योग्य वर की कामना से किया जाता है पंचकोसी यात्रा

No comments Document Thumbnail

 महासमुंद। बुधवार को ग्राम लाफिन कला में युवाओं ने पंचकोसी यात्रियों का भव्य स्वागत किया। स्वागत में डीजे साउण्ड की व्यवस्था सहित सभी यात्रियों को स्वल्पाहार व चाय पिलाया गया। पंचकोसी यात्री बताते है यह बहुत कठीन यात्रा है।कडाके की ठंड में नंगे पैर पैदल चलकर भोजन व्यवस्था साथ रखकर यह यात्रा किया जाता है।


यह करीब सप्ताह भर की यात्रा होती है। यात्रा का शुभारंभ मकर संक्रांति के पूर्व कुलेश्वर महादेव राजिम से शुरू होती है। तत्पश्चात ग्राम पटेवा में विराजमान पटेश्वर, चंपारण मे चंपेश्वर, बम्हनी में ब्रह्मेश्वर, फिंगेश्वर के फणेश्वर,कोपरा के कोपेश्वर,लफिंदी के लफेश्वर पश्चात् कुलेश्वर महादेव में पंचकोसी यात्रा का समापन होता है।पूरे यात्रा में श्रद्धालु भगवान शिव और श्रीराम का जयकारे लगाते भजन कीर्तन करते हुए पैदल चलकर यात्रा पूरी करते है। श्रद्धालु बताते हैं प्रत्येक शिवालयों की दूरी करीब पांच कोस दूर है इसलिए इस यात्रा को पंचकोसी यात्रा कहा जाता है। जन आस्था है कि इस यात्रा में शामिल होने से संतान सुख, अविवाहित युवक युवतियों को सुयोग्य वर की प्राप्ति होती है।यही कारण है कि इस यात्रा मे बच्चे, बूढ़े ,जवान सभी उम्र के लोग शामिल होते हैं। प्रत्येक वर्ष यह यात्रा पौष पूर्णिमा मकर संक्रांति के अवसर पर किया जाता है।इन यात्रियों का जगह जगह स्वागत सत्कार किया जाता है।यात्री गांव गांव में रुककर भजन कीर्तन कर नाचते झूमते लोगों को आशीर्वाद देते हुए यात्रा करते हैं।


ग्राम लाफिन कला में विगत छः सात वर्षो से युवाओं, पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों द्वारा भव्य रूप से स्वागत किया जाता है। पंचकोसी यात्री इस गांव की युवाओं की सराहना करते नही थकते।वहीं यात्रियों ने सरकार से यात्रा के दरम्यान पानी, ठहरने के लिए उचित व्यवस्था तथा खराब सड़कों को ठीक कराने की मांग किए हैं। वहीं स्वागत मे विशेष सहयोग जगदीश साहू,नेतन पटेल ,जनक साहू, हेमलाल पटेल, छगन पटेल, पुरानिक साहू, हृदय साहू, जगेश्वर साहू, लोकू साहू, चंद्रिका साहू, गोविंद साहू, समारू विश्वकर्मा, नरोत्तम पटेल, कृष्णा पटेल, मोहन पटेल, भुवन साहू, राधेश्याम साहू, खोमनदास मानिकपुरी, लव पटेल, टीकाराम पटेल,हरीश साहू,अवधेश साहू, संतोष पटेल, राकेश पटेल, टिकेश्वर साहू, महेन्द्र पटेल,गोवर्धन साहू, बोल बम सेवा समिति से नागेश कुमार पटेल, हेमंत निषाद, योगेश कुमार साहू, शिवकुमार निषाद, अगेश कुमार पटेल, जागेश्वर निषाद, रोहित कुमार निषाद, शिव यादव, नवीन कुमार साहू, सोनू निषाद, टोप कुमार निषाद, सागर निषाद, लक्ष्मण यादव, अश्वनी साहू, कमलेश साहू व जय महामाया डीजे साउंड ,पंचायत प्रतिनिधियों का विशेष योगदान रहा।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.