रायपुर और नवा रायपुर में अगले 20 दिनों तक इसकी शूटिंग चलेगी। फ़िल्म में अक्षय ओबेरॉय, अशनूर कौर और आदिल मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। आज नवा रायपुर में फिल्म के मुहूर्त शॉट के मौक़े पर छत्तीसगढ़ सरकार के सलाहकार गौरव द्विवेदी भी मौजूद थे।
छत्तीसगढ़ में एक और बॉलीवुड फिल्म की शूटिंग
No comments
तुमगाँव : बाबा साहेब द्वारा दिया गया संविधान देश और समाज के लोगों की सबसे बड़ी ताकत : पप्पु पटेल
No comments
तुमगाँव। भारतीय संविधान के निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 132वीं जयंती वार्ड क्रमांक 08 मे धूमधाम से मनाई गई। वार्ड में स्थित पुराना जैतखाम के पास बाबा साहेब के चित्र पर फूल माला पहनाकर व पुष्प अर्पित कर उनकी जयंती मनाया गया।
इस मौके पर नगर पंचायत उपाध्यक्ष पप्पु पटेल के द्वारा पुष्प अर्पित कर कहा कि हमारा संविधान हमें अधिकार सम्पन्न बनाता है। बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने समाज के पिछड़े वर्ग के लोगों को शिक्षित और संगठित होकर संघर्ष करने की प्रेरणा दी बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने दलितों, शोषितों और पीड़ितों की आवाज बनकर उनके अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ी।
इसी प्रकार संविधान हमें सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक समानता का अवसर देता है। संविधान के चलते हमें आरक्षण मिला। बाबा साहेब ने समाज में बदलाव लाने का प्रयास किया। इस कार्यक्रम मे उपस्थित व वार्ड पार्षद सरस्वती मूर्ति, राजेंद्र निर्मलकर, संतराम, अजय मालवीय, शुभम टडंन, हरमेंदर सिंह खुटें, लाला धृतलहारे, रूपेश टडंन, सुरेन्द्र खुटें, सुनील खुटें, भूपेन्द्र रवि बंधे, डिगेश उपस्थित थे।