Responsive Ad Slot


 

Showing posts with label तारन प्रकाश सिन्हा. Show all posts
Showing posts with label तारन प्रकाश सिन्हा. Show all posts

शहर के बीच केलो विहार में तैयार होगी 6.75 एकड़ की रिहायश, हटेगा पोल्ट्री फार्म

No comments Document Thumbnail

रायगढ़। शहर के बीच केलो विहार के 6.75 एकड़ में पशुपालन विभाग का पोल्ट्री फार्म है। जो अब हटने जा रहा है। इस स्थान पर हाउसिंग बोर्ड आवासीय प्रोजेक्ट लेकर आने वाला जिसमें सरकारी क्वार्टर्स भी बनेंगे। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा की विशेष पहल से यह प्रोजेक्ट शासन द्वारा स्वीकृत कर लिया गया है।

इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए कार्यपालन अभियंता हाउसिंग बोर्ड शशिकांत शर्मा ने बताया कि रिडेवलपमेंट प्लान के तहत केलो विहार में स्थित पोल्ट्री फार्म को शिफ्ट किया जा रहा है। करीब 6.5 एकड़ जमीन यहां हाउसिंग बोर्ड को मिलेगी। जिसमें 5.50 एकड़ में हाउसिंग प्रोजेक्ट लॉन्च किया जाएगा। 1.25 एकड़ भूमि पर शासकीय आवास बनाए जायेंगे। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने रिडेवलपमेंट प्लान के तहत तैयार हो रहे प्रोजेक्ट के लिए विशेष पहल की। जमीन का सर्वे कर प्रस्ताव तैयार किया गया। जिसे पास कर शासन के समक्ष मंत्री मंडल के उच्च अधिकार समिति को भेजा गया। वहां से भी प्रस्ताव को हरी झंडी मिल चुकी है। जिसके बाद भूमि आवंटन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जो अगले 1 माह में पूरी कर ली जाएगी। ईई हाउसिंग बोर्ड शशिकांत शर्मा ने बताया कि आर्किटेक्ट प्लान के साथ अगले 2 माह में प्रोजेक्ट को शुरू करने की तैयारी चल रही है।

181 मकान, 20 दुकानें और 54 क्वार्टर्स बनेंगे

ईई हाउसिंग बोर्ड शशिकांत शर्मा ने बताया कि इस प्रोजेक्ट में लगभग 85 एमआईजी डुप्लेक्स इंडिविजुअल मकान, 48 एमआईजी फ्लैट्स और 48 एलआईजी फ्लैट्स बनाए जायेंगे। अलावे इसके यहां 20 दुकानें भी बनाई जाएंगी। प्रोजेक्ट में क्लब हाउस, गार्डन, पार्किंग इत्यादि सुविधाएं भी रहेंगी। शेष 1.25 एकड़ में 54 शासकीय आवास तैयार किए जायेंगे।

पोल्ट्री फार्म शिफ्ट होने से मिलेगी बड़ी राहत, आकार लेगी सुंदर कॉलोनी

पोल्ट्री फार्म के रिहायशी इलाके के बीच में होने से बदबू और गंदगी की शिकायतें आती रहती थीं। उप संचालक पशुपालन श्री तंवर ने बताया कि पोल्ट्री फार्म को संबलपुरी में शिफ्ट किया जा रहा है। शिफ्टिंग के पश्चात इलाके के रहवासियों को इन समस्याओं से राहत मिलेगी। वहीं यहां एक सुंदर कॉलोनी भी आकार लेगी। प्रोजेक्ट के तहत यहां करीब 20 दुकानें खुलेंगी। जिससे एक अच्छा मार्केट भी यहां डेवलप होगा।

रिडेवलपमेंट स्कीम से तैयार हुआप्रोजेक्ट 

प्रोजेक्ट के बार जानकारी देते हुए ईई शर्मा ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन की रिडेवलपमेंट स्कीम के अंतर्गत यह प्रोजेक्ट लॉन्च किया जा रहा है। इस स्कीम के तहत शासन के ऐसे भवन या भूमि जो पहले शहर के बाहरी इलाके में थे किंतु आज शहर का हिस्सा हैं। यदि उस भूमि का बेहतर उपयोग किया जा सकता है तो रिडेवलपमेंट प्लान के तहत वहां कार्य किया जाएगा। इसी स्कीम में केलो विहार स्थित पशुपालन विभाग की पोल्ट्री फार्म को भी शिफ्ट किया जाएगा और वहां आवासीय भवन तैयार किए जायेंगे।

लक्ष्य निर्धारित कर लगन से मेहनत करें, सफलता अवश्य मिलेगी - सीईओ जिला पंचायत जितेन्दर यादव

No comments Document Thumbnail

रायगढ़। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशन में आज प्रात: 10 बजे से जिला ग्रंथालय के सभाकक्ष में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए कैरियर गाइडेंस सेमीनार का आयोजन किया गया। जिसमें जिले में सीईओ जिला पंचायत के पद पर कार्यरत आईएएस अधिकारी जितेन्दर यादव ने प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे प्रतिभागियों को सफलता के टिप्स दिए। इस दौरान युवा नौ सेना ऑफिसर हेलीकाप्टर पायलट लेफ्टिनेंट कृपासिन्धु पटेल ने भी सेवा क्षेत्र में रोजगार के अवसर पर मार्गदर्शन दिया।

सीईओ जितेन्दर यादव ने कहा कि जीवन में सफलता पाने के लिए सबसे जरूरी है एक लक्ष्य निर्धारित कर, पूरी लगन से उसे पाने के लिए मेहनत करना। यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप किस फील्ड में मुकाम बनाने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं। अगर कभी उसमें ठोकर खाकर गिरते भी है तो निराश मत होना, बल्कि कदम आगे बढ़ाते चलने से सफलता अवश्य मिलेगी। उन्होंने सेमीनार में आये बच्चों को कहा कि आमतौर पर लोगों को भ्रम होता है कि मेधावी प्रतिभा के लोग या मजबूत पृष्ठभूमि के प्रतिभागी ही भारतीय प्रशासनिक सेवा (यूपीएससी) जैसी बड़ी परीक्षाओं में सफल होते हैं, तो मन से इस बात को पूरी तरह से निकाल दें।

इस परीक्षा में कोई भी बच्चा अपनी मेहनत और प्रतिभा के बूते सफलता पा सकता है, बशर्ते उनमें जज्बा होना चाहिए। ऐसे सभी बच्चों के सपने को साकार करने के उद्देश्य से कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा की विशेष पहल पर जिले में युवाओं को प्रतियोगी परीक्षा के तैयारी एवं रोजगार के अवसरों के लिए विशेष मार्गदर्शन एवं कोचिंग कक्षायें यहां नि:शुल्क संचालित की जा रही हैं। जिससे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं को एक अच्छा माहौल मिले। ताकि प्रतियोगी परीक्षाओं के माध्यम से जिले के युवाओं को बेहतर परिणाम मिल सकेगा। इस दौरान उन्होंने सेमीनार में आए बच्चों सवालों के जवाब भी दिए। इस अवसर पर सहयोग एकेडमी संचालक अबरार हुसैन, एपीसी भुनेश्वर पटेल, केन्द्र समन्वयक मनोज पटेल, लाईब्रेरिन अशोक पटेल सहित लाईब्रेरी के अन्य स्टॉफ  उपस्थित रहे।

सीईओ ने दिए बच्चों को सफलता के लिए टिप्स

सीईओ जितेन्दर यादव ने प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं को सफलता के कुछ टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि किसी परीक्षा की तैयारी के लिए खासकर परीक्षा के सिलेबस को बार-बार देखें और केवल मानक पुस्तकों का अध्ययन करें। तैयारी के दौरान पिछले 5 वर्षों के प्रश्न-पत्र को समय-सीमा में हल करें। जितना पढ़ रहे हैं, उसका दोगुना समय लिखने में दें। अपनी हैंडराइटिंग पर ध्यान दें और वर्तनी की अशुद्धियों को कम करें। विभिन्न प्रकार के पुस्तकों की अपेक्षा एक ही बुक को बार-बार पढ़े एवं साथ ही करेंट अफेयर भी पढ़े।

डिफेंस क्षेत्र में लेफ्टिनेंट कृपासिन्धु पटेल ने बच्चों को दिए मार्गदर्शन

युवा नौसेना ऑफिसर हेलीकाप्टर पायलट लेफ्टिनेंट कृपासिन्धु पटेल द्वारा डिफेंस क्षेत्र में रोजगार के अवसर विषय पर डिफेंस क्षेत्र में जाने के इच्छुक युवाओं को रक्षा क्षेत्र में सेवा तथा रोजगार की संभावना विषय पर मार्गदर्शन दिए। उन्होंने सेमीनार में आये बच्चों से कहा कि खुद की योग्यता पर ध्यान दें और आपको किन चीजों में रुचि है, उसे प्राथमिकता दें। निर्णय लेने से पहले विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले। उन्होंने कहा कि केवल डिफेंस फील्ड ही नही बल्कि प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए किस प्रकार से अपने आप को तैयार करें, अपने आत्मविश्वास को कैसे बढ़ाएं और नकारात्मक चिंतन से दूर होकर स्वयं को पॉजिटिव सोच के माध्यम से रचनात्मक दिशा दें, इसके बारे में उन्होंने उपस्थित बच्चों को बताया। डिफेंस फिल्ड में आने के इच्छुक छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के सवाल लेफ्टिनेंट पटेल से पूछे जिसका उन्होंने जवाब दिया।

उचित राम ने कलेक्टर से कहा-घर मे आत हे पानी, हो गिस बड़ सुविधा

No comments Document Thumbnail

रायगढ़। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा जिले में चल रहे विभिन्न निर्माण, रोजगार मूलक एवं जनसामान्य से संबंधित कार्यों का नियमित मॉनिटरिंग कर रहे है। जिससे कार्य समय-सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण हो सके। इसी क्रम में उन्होंने घरघोड़ा विकासखण्ड में चल रहे जल जीवन मिशन, रीपा गौठान, स्वास्थ्य केन्द्र एवं तहसील कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत अबिनाश मिश्रा भी उपस्थित रहे।

कलेक्टर सिन्हा ग्राम-छर्राटांगर में जल जीवन मिशन के अंतर्गत चल रहे कार्यों का जायजा लिया। वे उचित राम के घर पहुंचे एवं उनसे बात करते हुए पूछा कि पहली कहा ले पानी लावत रेहे, उन्होंने बताया कि पहली दुरिया रीहिस अब घर मा पानी आवत हे, दिन में दू-तीन बेर पानी आथे, बड़ सुविधा हो गिस हे। जिस पर कलेक्टर सिन्हा ने कहा अइसने सुविधा बर पईसा दे बर लागही, जिस पर उचित राम ने मुस्कुराते हुए कहा, सुविधा मिलथ हे ता पईसा देबेच करबो। उन्होंने कलेक्टर सिन्हा को घर पहुंच पेयजल मिलने पर धन्यवाद दिया।

इस दौरान उन्होंने सरपंच एवं ग्रामीणों से जल जीवन मिशन के अंतर्गत के कार्यों की गुणवत्ता की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि कार्य की गुणवत्ता बेहतर है। कलेक्टर सिन्हा ने पीएचई से वर्तमान कार्य की प्रगति की जानकारी ली, विभागीय अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में लगभग 480 कनेक्शन दे दिया गया है एवं शेष कार्य प्रगतिरत है। कलेक्टर सिन्हा ने सरपंच से जल जीवन मिशन के सुचारू क्रियान्वयन हेतु ग्राम सभा से प्रस्ताव पारित कर जलकर की राशि सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि प्राप्त राशि से भविष्य में ग्राम पंचायत द्वारा जल जीवन मिशन के संचालन हेतु आवश्यक संसाधन, बिजली बिल एवं मैन पॉवर की समुचित व्यवस्था की जा सके।

कलेक्टर सिन्हा ग्राम-बैहामुड़ा स्थित आदर्श गोठान पहुंचे, यहां उन्होंने रीपा के तहत विकसित किए जा रहे हैं अधोसंरचना निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माणाधीन मिनी राइस मिल, आयल मिल, ट्रेनिंग सेंटर, मशरूम सेंटर, कोसा यूनिट के निर्माण कार्यों की समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुर्गी पालन करने वाली गोवर्धन महिला समूह से चर्चा की एवं प्राप्त आय की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य में संलग्न एजेंसी को कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।

इसी क्रम में कलेक्टर सिन्हा घरघोड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, वहां उन्होंने निर्माणाधीन  एनआरसी, मीटिंग हॉल, ओपीडी जैसे विभिन्न निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित एजेंसियों से चर्चा कर निर्माण कार्यों की समय-सीमा की जानकारी ली। कलेक्टर सिन्हा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार हेतु किए जा रहे कार्यों को प्राथमिकता से किया जाए, क्योंकि यह जनहित का कार्य है अत: इसमें गुणवत्ता एवं समय-सीमा का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि कार्य समय-सीमा में पूर्ण नहीं होने पर नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र के मूलभूत संसाधनों की जानकारी ली तथा डॉक्टरों को जेनेरिक दवाइयां लिखने के निर्देश दिए। 

कलेक्टर सिन्हा ने घरघोड़ा तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि अविवादित राजस्व मामलों में अनावश्यक विलंब न करें एवं प्रकरणों का निपटारा अतिशीघ्र करें। कलेक्टर सिन्हा ने नायब तहसीलदार कोर्ट के प्रकरणों की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने आरआई से सीमांकन के लंबित प्रकरणों की जानकारी ली तथा आरआई को निर्देशित किया कि कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण करें, ताकि जनसामान्य को राजस्व प्रकरणों में किसी प्रकार की परेशानी न हो।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.