Responsive Ad Slot


 

Showing posts with label टी20 सीरीज. Show all posts
Showing posts with label टी20 सीरीज. Show all posts

IND vs AFG: भारत दूसरे टी20 में छह विकेट से जीता, सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ली

No comments Document Thumbnail

 IND vs AFG:  भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया। इस मैच को टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत लिया। भारतीय टीम ने इस जीत के साथ ही सीरीज भी अपने नाम कर लिया है। टीम इंडिया अब 2-0 से आगे है। भारत के लिए इस मैच में शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल जैसे युवा खिलाड़ी हीरो रहे। दोनों खिलाड़ियों ने अफगानिस्तान के गेंदबाजों को जमकर धोया। टीम इंडिया इस मैच में 173 के टारगेट को चेज कर रही थी। जिसे उन्होंने इन दोनों बल्लेबाजों की धाकड़ पारी के दमपर बड़ी आसानी से चेज कर लिया।


टीम इंडिया ने लगातार दूसरा मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा भी कर लिया है। इस मैच में अफगानिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 172 रन बनाए थे। इस पारी में गुलबदीन नैब ने 35 गेंदों पर 57 रनों की पारी खेली। इस पारी में गुलबदीन नैब के बल्ले से 5 चौके और 4 छक्के जड़े। लेकिन शिवम दुबे और यशस्वी जयसवाल की विस्फोटक पारी ने इस टारगेट को छोटा बना दिया। यशस्वी जयसवाल ने 68 रन की पारी खेली। वहीं, शिवम दुबे 63 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं गेंद से उन्होंने एक विकेट भी झटका था।

अफगानिस्तान के खिलाफ इस मुकाबले में विराट कोहली ने 14 महीनों के लंबे इंतजार के बाद टी20 इंटरनेशनल में अपनी वापसी की। उन्होंने इस मुकाबले में 16 गेंदों पर 29 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 5 चौके भी मारे। विराट कोहली के अलावा रोहित शर्मा से भी फैंस को इस मुकाबले में एक बड़ी पारी की उम्मीद थी क्योंकि वे पहले मुकाबले में बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए थे। लेकिन इस मैच में भी वह डक पर आउट होकर चले गए। दोनों खिलाड़ियों के लिए यह सीरीज सबसे ज्यादा अहम है।

मैच की पहली पारी में गेंदबाजों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने एक बल्लेबाजी वाली पिच पर अफगानिस्तान को 172 रन बनाने दिए। इस दौरान अर्शदीप सिंह सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 4 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट झटके। इसके अलावा अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई ने 2-2 विकेट झटके। वहीं शिवम दुबे को एक सफलता हासिल हुई।


India vs Australia : भारत और आस्ट्रेलिया के बीच टी20 का चौथा मुकाबला रायपुर में आज

No comments Document Thumbnail

 India vs Australia : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जाएगा। पांच मैचों की सीरीज में भारत पहले दो मुकाबले अपने नाम कर चुका है। जबकि, ऑस्ट्रेलिया ने इस टी20 सीरीज को एक ही मुकाबला जीता है।


भारत के संभावित प्लेइंग 11:

यशस्वी जयसवाल
रुतुराज गायकवाड़
ईशान किशन (विकेटकीपर)
सूर्यकुमार यादव (कप्तान)
तिलक वर्मा/श्रेयस अय्यर
रिंकू सिंह
अक्षर पटेल
रवि बिश्नोई
अर्शदीप सिंह
मुकेश कुमार/दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा/ आवेश खान

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग 11

ट्रैविस हेड
मैथ्यू शॉर्ट
बेन मैकडरमॉट
जोश फिलिप
टिम डेविड
आरोन हार्डी
मैथ्यू वेड (विकेटकीपर/कप्तान)
नाथन एलिस
तनवीर संघा
केन रिचर्डसन/बेन ड्वारशुइस
जेसन बेहरेनडॉफ़।

WI vs IND : टीम इंडिया हुई शर्मसार, 6 साल बाद WI से हारी T20 सीरीज

No comments Document Thumbnail

 IND vs WI : भारत और वेस्टइंडीज  के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मैच फ्लोरिडा के लॉडरहिल के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क  स्टेडियम में खेला गया. सीरीज के शुरुआती दो मैचों में वेस्टइंडीज ने जीत दर्ज की थी, इसके बाद दो मैच टीम इंडिया ने जीतकर सीरीज में वापसी की थी. ऐसे में सीरीज का नतीजा आखिरी मैच में जाकर निकला. इस मैच में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के सामने 166 रनों का टारगेट रखा था, जिसे विंडीज ने 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया.


6 साल बाद वेस्टइंडीज ने जीती टी20 सीरीज

इस हार के साथ वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम की सीरीज जीत का सिलसिला टूट गया. इससे पहले वेस्टइंडीज आखिरी बार भारतीय टीम के खिलाफ साल 2017 में टी20 सीरीज जीती थी. उसके बाद भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज कभी टी20 सीरीज नहीं जीत पाई थी. उस सीरीज में वेस्टइंडीज ने भारत को 1-0 से हराया था. इसके बाद टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को लगातार 5 टी20 सीरीज में शिकस्त दी थी.

सूर्यकुमार यादव ने जड़ा अर्धशतक

इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या  ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. सूर्यकुमार यादव (61 रन) के सीरीज में दूसरे अर्धशतक की मदद से भारत ने बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन के बावजूद वेस्टइंडीज के खिलाफ पांचवें और निर्णायक टी20 में नौ विकेट गंवाकर 165 रन बनाए. सूर्यकुमार ने 45 गेंद की पारी के दौरान चार चौके और तीन छक्के जड़े. पारी के दौरान बारिश की आंख मिचौली होती रही जिससे दो बार मैच थोड़ी देर के लिए रोकना पड़ा.

टीम इंडिया को मिली खराब शुरुआत

बायें हाथ के स्पिनर अकील हुसैन ने पहले ओवर में यशस्वी जायसवाल (05) और दूसरे ओवर में शुभमन गिल (09) के विकेट लेकर भारत को दोहरे झटके दिए। पिछले मैच में 84 रन की पारी खेलने वाले जायसवाल बैकफुट पर जाकर शॉट खेलने की कोशिश में हुसैन को ही कैच देकर पवेलियन पहुंचे जबकि गिल उनकी फुल लेंथ गेंद को स्वीप करने के प्रयास में पगबाधा आउट हुए. उन्होंने चौथे टी20 में 77 रन की पारी खेली थी. तिलक ने छठे ओवर में तीन चौके और एक छक्के से 19 रन जोड़े. इससे पावरप्ले में दो विकेट गंवाने के बावजूद भारत ने 51 रन बना लिए. लेकिन आठवें ओवर में भारत को 66 रन पर तीसरा झटका लगा जब रोस्टन चेस ने तिलक (27 रन) को अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया .

 

Ind Vs WI: इंडिया ने चौथे टी20 में वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हराया, सीरीज में बराबर

No comments Document Thumbnail

 Ind Vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज की शुरुआत टीम इंडिया के लिए निराशाजनक अंदाज में हुई थी. लगातार दो मैचों में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था. हार्दिक पंड्या की कप्तानी पर सवाल उठ रहे थे. कोच राहुल द्रविड़ के टीम मैनेजमेंट के तरीकों और फैसलों पर भी उंगलियां उठ रही थीं. अब रविवार 13 अगस्त को पांच मैचों की सीरीज का आखिरी मैच खेला जाएगा और ये मैच सीरीज की विजेता का फैसला करेगा क्योंकि टीम इंडिया ने लगातार दो जीत केे साथ सीरीज में जोरदार वापसी की है. सवाल ये है कि अचानक टीम इंडिया कैसे सीरीज में लौट पाई?


शनिवार 12 अगस्त को अमेरिका के फ्लोरिडा में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को चौथे टी20 मैच में 9 विकेट से हराया. वेस्टइंडीज ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 178 रन बनाए थे. इसके जवाब में भारती टीम ने यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल की विस्फोटक साझेदारी के दम पर सिर्फ 1 विकेट खोकर ही जीत दर्ज कर ली. टीम इंडिया ने 18 गेंद पहले ही मैच अपने नाम कर लिया और सीरीज में 2-2 से बराबरी हासिल की.

टीम इंडिया का हुआ था बुरा हाल

अब बात करते हैं टीम इंडिया की वापसी की कहानी पर. इसके लिए पहले दो मैचों को याद करना होगा. टीम इंडिया ने पहले मैच में पहले गेंदबाजी की थी. उसे जीत के लिए सिर्फ 150 रन बनाने थे लेकिन टीम इंडिया सिर्फ 145 रन ही बना सकी और हार गई. दूसरे मैच में भारत ने पहले बैटिंग की और सिर्फ 152 रन ही बना सकी. इस बार वेस्टइंडीज ने किसी तरह ये लक्ष्य हासिल कर लिया और सीरीज में 2-0 की बढ़त ली. इन दोनों मैचों में टीम इंडिया की बैटिंग बुरी तरह फ्लॉप रही थी.

कप्तान पंड्या की टीम को चुनौती

दूसरी हार के बाद कप्तान हार्दिक पंड्या ने खुलेआम टीम की बैटिंग को फटकार लगाई थी और कहा था कि ये बिल्कुल भी खुश करने लायक बैटिंग नहीं है. इसके बाद कप्तान ने तीसरे टी20 से पहले फिर बल्लेबाजों को चैलेंज किया था कि किसी को आगे बढ़कर जिम्मेदारी लेनी होगी. हार्दिक के इन बयानों और प्रोत्साहन का नतीजा दिखा कि भारतीय बैटिंग में जान आ गई और नतीजा लगातार दो सफलता के रूप में दिखा.

रंग में आए भारतीय बल्लेबाज

टीम इंडिया की गेंदबाजी लगातार अच्छा कर रही थी और तीसरे टी20 में भी ये सिलसिला जारी रहा. गयाना में हुए उस मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को सिर्फ 159 रन पर रोक दिया था. जवाब में शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल की ओपनिंग जोड़ी फ्लॉप रही थी. इसके बावजूद सूर्यकुमार यादव ने आते ही काउंटर अटैक शुरू कर दिया. ये काउंटर अटैक की रणनीति ही भारत की वापसी की वजह बनी. सूर्या और तिलक वर्मा ने 87 रनों की धुआंधार साझेदारी से जीत पक्की की.

यही काउंटर अटैक आखिरी मैच में भी देखने को मिला, जब सामने मुश्किल लक्ष्य था. फ्लोरिडा में इससे पहले कभी ये इतना बड़ा लक्ष्य चेज नहीं हुआ था. यशस्वी ने पारी की पहली ही गेंद को चौके के लिए भेजकर जोरदार शुरुआत की और यहीं से ताबड़तोड़ बैटिंग का सिलसिला शुरू हुआ. जायसवाल और गिल ने 165 रन जोड़े और टीम इंडिया ने 17 ओवरों में ही जीत दर्ज कर वापसी की कहानी लिखी.

 

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.