Responsive Ad Slot


 

Showing posts with label जिंदा कारतूस. Show all posts
Showing posts with label जिंदा कारतूस. Show all posts

पुलिस की बड़ी कार्यवाही, कट्टा-पिस्टल और कारतूस के साथ आरोपी गिरफ्तार

No comments Document Thumbnail

रायपुर। राजधानी रायपुर के थाना धरसींवा क्षेत्रांतर्गत तिवरैय्या ओव्हरब्रीज के पास एक व्यक्ति को पिस्टल कट्टा सहित जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। आपको बता दे की आरोपी उक्त कट्टे व पिस्टल की बिक्री करने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है जिसकी सूचना मिलते ही एण्टी क्राईम एवं साईबर यूनिट तथा थाना धरसींवा की संयुक्त टीम ने आरोपी को हथियार के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया।


पुलिस ने बताया की आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम दीनदयाल उर्फ दीनू साहू निवासी मुंगेली बताया, उक्त हथियार को आरोपी ने ट्रक चालकों से क्रय करना बताया जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध रूप से रखें 1 नग पिस्टल, 1 नग कट्टा एवं 6 नग जिंदा कारतूस जप्त कर आरोपी के खिलाफ थाना धरसींवा में आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।

मुखबीर सूचना मिली कि दीनदयाल उर्फ दीनू नाम का व्यक्ति तिवरैया के पास 1 पिस्टल एवं 1 नग देशी कटटा रखा हुआ है। जो उक्त सामान को विकय करने के लिए ग्राहक तलाश रहा है. सूचना पर पुलिस ने पुछताछ किया जो गवाही हीरा चंद्रा, शेखर साहू के समक्ष अपने पास 1 पिस्टल 1 देशी कटटा होना बताया। दीन दयाल की तलाशी लेने पर दीनदयाल अपने कमर पेंट में दाहिने साईड एक लोहे का पिस्टल रखे मिला। जिसके अंदर मैग्जीन से 06 जिंदा कारतूस भरा हुआ एवं अपने बाए साईड कमर में 01 लोहे का देशी कटटा हथियार रखा हुआ मिला।

पिस्टल कारतूस एवं देशी कटटा के विक्रय कय, अपने पास रखने के संबंध के वैधानिक दस्तावेज प्रस्तुत करने धारा 91 द0प्र0स0 का नोटिस दिया, किन्तु कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नही कर सका। पिस्टल, कारतूस एवं देशी कटटा को रास्ता चलने वाले अज्ञात ट्रक चालक से कय कर अपने पास रखना स्वीकार किया। आरोपी के कृत्य धारा 25 आर्म्स एक्ट का अपराध घटित करना पाए जाने से आरोपी दीन दयाल उर्फ दीनू साहू से गवाहो के समक्ष 1 पिस्टल 6 कारतूस, 01 देशी कटटा हथियार जुमला कीमती 60000 रूपये को मौके जप्त किया गया एवं मौके पर अलग अलग शीलबंद किया गया।

गिरफ्तार आरोपी

दीनदयाल उर्फ दीनू साहू पिता नारायण प्रसाद साहू उम्र 23 साल निवासी ग्राम कसहानार थाना लोरमी जिला मुंगेली हाल पता उरकुरा थाना खमतराई रायपुर।

कार्यवाही में निरीक्षक शिवेन्द्र सिंह राजपूत थाना प्रभारी धरसींवा, एण्टी क्राईम एवं साईबर यूनिट से प्र.आर. संदीप दीक्षित, राधाकांत पाण्डेय, वीरेन्द्र भार्गव, आर. विकास क्षत्री तथा राहुल शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।

 

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.