Responsive Ad Slot


 

Showing posts with label छत्तीसगढ़ में बनेगी फिल्म सिटी. Show all posts
Showing posts with label छत्तीसगढ़ में बनेगी फिल्म सिटी. Show all posts

नवा रायपुर में बनेगी अत्याधुनिक फिल्म सिटी, छत्तीसगढ़ी कलाकारों को मिलेगा सतत रोजगार

No comments Document Thumbnail

छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में अत्याधुनिक फिल्म सिटी का निर्माण (Film City in Nava Raipur) किया जाएगा। फिल्म सिटी (Film City) में छत्तीसगढ़ी कलाकारों और फिल्म से जुड़े लोगों को अभिनय, वादन, गायन, लाईटिंग, साउंड जैसे प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की जाएगी। कलाकारों को खैरागढ़ स्थित इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय और रायपुर के कमला देवी संगीत महाविद्यालय से भी सहयोग मिलेगा।









cg government job alert: अगर आप भी पाना चाहते है सरकारी नौकरी, तो इन पदों के लिए जल्दी करें अप्लाई





राज्य सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ की कला और संस्कृति को प्रोत्साहन दिया जा रहा है। राज्य सरकार छालीवुड (Film City in Nava Raipur) की परिकल्पना को मूर्त रूप देने जा रही है। संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत (Minister Amarjeet Bhagat) ने हाल ही में फिल्म सिटी के प्रस्ताव को लेकर अधिकारियों की बैठक ली थी और उन्हें हैदराबाद और मुंबई जाकर फिल्म सिटी का मुआयना करने को कहा है। वहीं संस्कृति विभाग में फिल्म निर्माण सेल का गठन किया गया है।









300 एकड़ में फिल्म सिटी के निर्माण का प्रस्ताव





नवा रायपुर अटल नगर (Nava Raipur Atal Nagar) में फिल्म निर्माण के लिए अलग से फिल्म सिटी बनाई जा रही है। पुरखौती मुक्तांगन के निकट 300 एकड़ में फिल्म सिटी के निर्माण का प्रस्ताव है। संस्कृति विभाग द्वारा फिल्मों के संबंध में नीति का खाका तैयार किया गया है। फिल्म सिटी बनाने से राज्य की बहुरंगी संस्कृति के संरक्षण के साथ यहां के लोक कलाकारों, साहित्यकारों, शिल्पकारों सहित अनेक लोगों को प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा।





छत्तीसगढ़ में बढ़ी ठंड, प्रदेश के कई इलाकों में बारिश की संभावना





फिल्म सिटी के बनने से राज्य में फिल्म निर्माताओं को फिल्म निर्माण के लिए अलग-अलग लोकेशन में जाकर फिल्म की शूटिंग नहीं करनी पड़ेगी। एक ही स्थान पर उन्हें सभी सुविधा मिलेगी। प्रदेश में फिल्म सिटी बनने से छत्तीसगढ़ी फिल्मों की गुणवत्ता बढ़ेगी। वहीं उच्च स्तरीय तकनीकों का उपयोग होगा। इससे छत्तीसगढ़ी कलाकारों को सतत रूप से रोजगार मिलेगा।









छत्तीसगढ़ी कलाकारों को मिलेगा सतत रोजगार





छत्तीसगढ़ी फिल्म निर्माण को बढ़ावा देने के लिए फिल्म विकास निगम बनाया गया है। इस निगम के माध्यम से राज्य में फिल्म महोत्सवों और कार्यशालाओं के आयोजन से फिल्म से जुड़े लोगों को अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाने में मदद मिलेगी। वहीं बहुत से साहित्यकारों, लेखकों, शिल्पकारों और इवेंट कंपनियों को भी रोजगार मिलेगा।





छत्तीसगढ़ में 14 दिसंबर तक 20.67 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी, 5.70 लाख किसानों ने बेचा धान





फिल्म और सिनेमा उद्योग लोगों के जीवन की नीरसता दूर करने में जहां सहायक हैं। वहीं इस उद्योग से व्यापार और पयर्टन जगत को भी इसका लाभ मिलता है। राज्य में आकर्षक पर्यटक और मनोरम स्थलों की यहां कमी नहीं है। राज्य सरकार द्वारा पर्यटन को बढ़ावा दिया जा रहा है, इससे फिल्म निर्माण उद्योग को भी फायदा होगा। देश-विदेश के फिल्म निर्माताओं को भी छत्तीसगढ़ की नैसर्गिक खूबसूरती को देश के सामने लाने के लिए बड़ा प्लेटफार्म मिलेगा।





यूपी में भी बनेगा फिल्म सिटी





बता दें कि उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath of Uttar Pradesh) ने 3 महीने पहले यूपी में देश की सबसे खूबसूरत फिल्म सिटी बनाने का एलान किया था। नोएडा या ग्रेटर नोएडा में नई फिल्म सिटी बन सकती है और सीएम योगी ने अधिकारियों को इसकी कार्ययोजना तैयार करने को कहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि 'देश को एक अच्छी फिल्म सिटी की जरूरत है। उत्तर प्रदेश यह जिम्मेदारी को लेने के लिए तैयार है। हम एक उम्दा फिल्म सिटी तैयार करेंगे। फिल्म सिटी के लिए नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे का क्षेत्र बेहतर होगा।'


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.