Responsive Ad Slot


 

Showing posts with label चमोली में अलर्ट जारी. Show all posts
Showing posts with label चमोली में अलर्ट जारी. Show all posts

चमोली में फिर बिगड़ा मौसम, विभाग ने जारी किया अलर्ट

No comments Document Thumbnail

उत्तराखंड के चमोली में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। जिले के जोशीमठ में आए जल प्रलय का तांडव इतना भयावह था कि रेस्क्यू ऑपरेशन चौथे दिन भी बिना रुके जारी है। इस रेस्क्यू अभियान में कुल 600 टीमें जुटी हैं जो राहत और बचाव काम में लगी हुई है। इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र ने चमोली जिले के उच्च हिमालयी इलाकों में बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। बुधवार शाम तक जिले के कई इलाकों में बर्फबारी हो सकती है।










भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया है कि 10 फरवरी को चमोली जिले के उच्च हिमालयी इलाकों में बारिश और बर्फबारी की आशंका है। बर्फबारी करीब 15.5 मिमी तक हो सकती है। हालांकि 11 से 14 फरवरी तक मौसम साफ रहने की उम्मीद है। वर्तमान में इल क्षेत्र में राहत व बचाव का कार्य जोरों पर है। रेस्क्यू अभियान में आईटीबीपी, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और पुलिस की टीमें मिलकर काम कर रही हैं। ये साफ हो चुका है कि इस जल प्रलय के पीछे ग्लेशियर टूटना था, जो भारी बर्फबारी के बाद खिली धूप के कारण हुआ।






ज्ञात हो कि बीते सात फरवरी को जोशीमठ के रैणी गांव के ऊपर ग्लेशियर टूटने से पानी का सैलाब ऋषिगंगा पावर प्रोजेक्ट को तबाह करते हुए निचले इलाकों की ओर बढ़ चला। इस तबाही में प्रोजेक्ट में काम कर रहे कई मजदूर दब गए। रेस्क्यू ऑपरेशन में अभी तक 32 शव निकाले जा चुके हैं। जबकि 174 लोग अभी भी लापता हैं। अगर बर्फबारी हुई तो इससे राहत कार्यों में दिक्कत आ सकती है।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.