Responsive Ad Slot


 

Showing posts with label गिरफ्तारी वारंट जारी. Show all posts
Showing posts with label गिरफ्तारी वारंट जारी. Show all posts

राष्ट्रपति के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया, जानें क्या है मामला

No comments Document Thumbnail

 फ्रांस। सीरिया के खिलाफ प्रतिबंधित रसायनिक हथियारों के इस्तेमाल करने के आरोप में राष्ट्रपति बशर-अल-असद के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. रिपोर्ट के अनुसार, यग अरेस्ट वारंट उनके भाई माहेर-अल-असद और दो अन्य अधिकारियों के खिलाफ भी जारी किया गया है. यह वारंट युद्ध अपराध और मानवता के खिलाफ अपराधों के आरोपों को लेकर जारी किया गया है.


अशद के खिलाफ पहला अंतर्राष्ट्रीय वारंट

समाचार एजेंसी रायटर्स के मुताबिक, अगस्त 2013 में सीरिया के डौमा और घोउटा जिले में केमिकल अटैक की आपराधिक जांच के खिलाफ यह वारंट जारी किया गया है. इस हमले में एक हजार से ज्यादा लोग मारे गए थे. यह पहला अंतर्राष्ट्रीय गिरफ्तारी वारंट है जिसे सीरियाई राष्ट्रपति के खिलाफ जारी किया गया है. आपको बता दें कि साल 2011 में सत्ता विरोधी प्रदर्शनों को कुचलने के लिए बशर की सेना ने क्रूर कार्रवाई की थी. इसे संयुक्त राष्ट्र मानवता के खिलाफ युद्ध अपराध बता चुका है.

सीरिया का केमिकल अटैक से इंकार

रिपोर्ट के अनुसार, यह मामला सीरियन सेंटर फॉर मीडिया एंड फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन के वकील माजेन दरविश ने फ्रांस में दायर किया था. दरविश ने बताया कि यह पहला अंतर्राष्ट्रीय गिरफ्तारी वारंट है. सीरिया इस तरह के आरोपों से इंकार करता रहा है. हालांकि यूएन की रासायनिक हथियार निषेध संगठन की पिछली जांच में पाया गया था कि सीरियाई सरकार ने अप्रैल 2017 में अपने हमले में नर्व एजेंट सरीन का इस्तेमाल किया था.

इन नेताओं के खिलाफ भी अरेस्ट वारंट

याचिका दायर करने वाले दरविश ने बताया कि राष्ट्रपति असद सीरिया में कई अपराधों के लिए जिम्मेदार हैं लेकिन खासतौर पर सरीन गैस के लिए. अंतर्राष्ट्रीय अपराध कोर्ट के पास फिलहाल दो राष्ट्राध्यक्षों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट हैं. इसमें पहला वारंट रूसी राष्ट्रपति के खिलाफ और दूसरा वारंट सूडान के पूर्व राष्ट्रपति उमर अल बशीर के खिलाफ.

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.