Responsive Ad Slot


 

Showing posts with label क्रिकटे से जुड़ी ताजा खबर. Show all posts
Showing posts with label क्रिकटे से जुड़ी ताजा खबर. Show all posts

टीम इंडिया के इस क्रिकेटर ने कहा क्रिकेट को अलविदा, अपने कप्तानों का किया शुक्रिया अदा

No comments Document Thumbnail

टीम इंडिया (Team india) के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल (Parthiv Patel) ने क्रिकेट को अलविदा (Goodbye to cricket) कह दिया है। पार्थिव पटेल ने साल 2018 में टीम इंडिया (Team india) के लिए आखिरी बार क्रिकेट खेला था, जिन्हें हम क्रिकेट (Cricket) के किसी भी फॉर्म में खेलते हुए नहीं देख पाएंगे।






https://twitter.com/parthiv9/status/1336547838969475073




बता दें कि पार्थिव पटेल ने साल 2002 में टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने महज 17 साल की उम्र में क्रिकेट में डेब्यू किया था। पार्थिव इस साल आईपीएल में आरसीबी का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। पार्थिव पटेल के नाम टीम इंडिया के लिए बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज सबसे कम उम्र में डेब्यू करने का रिकॉर्ड दर्ज है। पार्थिव पटेल ने टीम इंडिया के लिए 25 टेस्ट मैच खेलते हुए 31.13 के औसत से 934 रन बनाए। साथ ही वे 6 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे। वहीं पार्थिव पटेल का आईपीएल करियर खासा लंबा रहा।






https://twitter.com/parthiv9/status/1336562734863933446




पार्थिव पटेल ने ट्विटर के जरिए क्रिकेट को अलिवदा कहने का एलान किया है। पार्थिव पटेल ने लिखा है कि, 'मैं आज अपने 18 साल लंबे क्रिकेट करियर को अलविदा कह रहा हूं। बीसीसीआई ने मुझ पर भरोसा जताते हुए 17 साल की उम्र में ही टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका दिया। बीसीसीआई ने जिस तरह से मेरा साथ दिया है उसके लिए मैं हमेशा शुक्रगुजार रहूंगा।'













वहीं पार्थिव पटेल ने उन सभी कप्तानों को धन्यवाद दिया है, जिनकी अगुवाई में वे टीम इंडिया के लिए खेले है। पार्थिव पटेल ने खासतौर पर सौरव गांगुली को शुक्रिया अदा किया है। साथ ही उनके लिए बहुत ही प्यारा से संदेश लिखा है। उन्होंने लिखा है 'दादा का मैं हमेशा शुक्रगुजार रहूंगा। एक कप्तान के तौर गांगुली ने हमेशा मेरा साथ दिया और उनके साथ खेलना मेरे लिए सौभाग्य की बात रही।'









पिता की जिम्मेदारी पूरी करना चाहते हैं पार्थिव पटेल





बता दें कि पार्थिव पटेल ने परिवार को वक्त देने के लिए क्रिकेट को अलविदा कहने की बात कही है। पार्थिव पटेल का कहना है कि वे एक क्रिकेटर के रूप में अपनी जिंदगी जी चुके हैं। इसके बाद अब उनके ऊपर पिता के तौर पर कुछ जिम्मेदारियां हैं, जिन्हें अब वे पूरा करना चाहते हैं। पार्थिव ने आखिरी में कहा कि 'मुझे उम्मीद है कि मुझे याद रखा जायेगा।' 


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.