Responsive Ad Slot


 

Showing posts with label कोवैक्सीन में बछड़े के सीरम के इस्तेमाल का लगा आरोप. Show all posts
Showing posts with label कोवैक्सीन में बछड़े के सीरम के इस्तेमाल का लगा आरोप. Show all posts

कोवैक्सीन में बछड़े के सीरम के इस्तेमाल का लगा आरोप, स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिया जवाब

No comments Document Thumbnail

कोरोना संक्रमण से बचाव और उससे होने वाली मौतों को रोकने के लिए कोरोना की वैक्सीन ही अभी संजीवनी साबित हो रही है। इसी बीच कोरोना से बचाव के लिए लगाई जा रही कोवैक्सीन की कम्पोजीशन को लेकर सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए सवाल खड़े किए जा रहे हैं और यह बताया जा रहा है कि कौवैक्सीन में नवजात बछड़े के सीरम का इस्तेमाल होता है। इसको लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि इन पोस्टों में तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है।





1 एक लाख के अवैध लकड़ी के साथ वाहन जब्त, रांका पटवारी निलंबित





स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक वायरस कल्चर करने की एक तकनीक है और पोलियो, रेबीज और इन्फ्लुएंजा के टीकों में दशकों से इस तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है। फाइनली रूप से बन कर तैयार होने वाली कोवैक्सीन में नवजात बछड़े का सीरम बिल्कुल नहीं होता है और ना ही ये सीरम वैक्सीन उत्पाद का इंग्रेडिएंट है।





टीकों में होता है इस तकनीक का इस्तेमाल





नवजात बछड़ा सीरम का उपयोग सिर्फ वेरो कोशिकाओं-सेल्स की तैयारी या वृद्धि के लिए किया जाता है। विभिन्न प्रकार के पशु का सीरम वेरो सेल ग्रोथ के लिए विश्व स्तर पर उपयोग किए जाने वाले स्टैंडर्ड एनरिचमेंट इंग्रेडिएंट्स हैं। वेरो सेल्स का उपयोग कोशिका जीवन को स्थापित करने के लिए किया जाता है जो टीकों के उत्पादन में मदद करते हैं। पोलियो, रेबीज और इन्फ्लुएंजा के टीकों में दशकों से इस तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है।









इन वेरो कोशिकाओं को वृद्धि के बाद, पानी से धोया जाता है। रसायनों से धोया जाता है जिसे तकनीकी रूप से बफर के रूप में भी जाना जाता है। इसके बाद ये वेरो सेल्स वायरल ग्रोथ के लिए कोरोना वायरस से संक्रमित हो जाते हैं।





वैक्सीन तैयार करने में नहीं किया जाता उपयोग





वायरल ग्रोथ की प्रक्रिया में वेरो कोशिकाएं पूरी तरह से नष्ट हो जाती हैं। इसके बाद यह विकसित वायरस भी मर जाता है यानी निष्क्रिय और शुद्ध हो जाता है। इस किल्ड वायरस का उपयोग अंतिम टीका बनाने के लिए किया जाता है। वैक्सीन तैयार करने में कोई बछड़े के सीरम का उपयोग नहीं किया जाता है। इसलिए फाइनल बन कर तैयार वैक्सीन Covaxin में नवजात बछड़े का सीरम बिल्कुल नहीं होता है और न ही ये सीरम वैक्सीन उत्पाद का इंग्रेडिएंट है।






https://twitter.com/AHindinews/status/1405088225702518792




वहीं कोवैक्सीन में गाय के बछड़े के सीरम के इस्तेमाल के आरोपों पर भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए उस पर निशाना साधा। BJP प्रवक्ता संबित पात्रा ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि कांग्रेस ने ऐसा आरोप लगाकर 'महापाप' किया है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार का भ्रम भारत में निर्मित कोवैक्सीन को लेकर आज कांग्रेस पार्टी ने सोशल मीडिया और प्रेस कॉन्फ्रेंस करके उनके प्रवक्ता पवन खेड़ा ने फैलाया है, वो महापाप है।






https://twitter.com/AHindinews/status/1405090311504678914




संबित पात्रा का कांग्रेस पर निशाना





संबित पात्रा ने कहा कि अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में पवन खेड़ा और कांग्रेस के सोशल मीडिया के नेशनल कन्वीनर गौरव गांधी ने आरोप लगाया है कि कोवैक्सीन में गाय के बछड़े का सीरम होता है। सोशल मीडिया पर यहां तक कहा गया कि गाय और बछड़े को मारकर ये वैक्सीन तैयार किया गया है। संबित ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय और वैज्ञानिकों ने साफ तौर कहा है कि कोवैक्सीन में किसी भी प्रकार का गाय या बछड़े का सीरम नहीं मिला हुआ है। यह वैक्सीन पूरी तरह सेफ है और इसमें किसी भी प्रकार का अपभ्रंश नहीं है।






https://twitter.com/AHindinews/status/1405094288803831813




राहुल और सोनिया से संबित ने किया सवाल





BJP प्रवक्ता ने आगे कहा कि कांग्रेस 2 बातों के लिए याद रखी जाएगी, वैक्सीन के बारे में संदेह उत्पन्न करने के लिए और वैक्सीन को बर्बाद करने के लिए। उन्होंने कहा कि आज हम सोनिया जी, राहुल जी और प्रियंका गांधी से पूछना चाहते हैं कि आप तीनों बताएं कि आपने वैक्सीन का अपना पहला और दूसरा डोज कब लिया या लिया ही नहीं। गांधी परिवार को कोवैक्सीन पर विश्वास है, या नहीं। ये सवाल सिर्फ BJP का नहीं, बल्कि पूरे हिंदुस्तान का है।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.