Responsive Ad Slot


 

Showing posts with label कैबिनेट मंत्री. Show all posts
Showing posts with label कैबिनेट मंत्री. Show all posts

कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को किया सम्मानित

No comments Document Thumbnail

रायपुर। महिला एवं बाल विकास और समाज कल्याण मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने सरगुजा जिला की उत्कृष्ट कार्य करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकताओं एवं सहायिकाओं को शाल, श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। अंबिकापुर के पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। 

इस दौरान शासन के निर्देशानुसार आंगनबाड़ी कार्यकताओं एवं सहायिकाओं के प्रति आभार प्रकट करने और उनके योगदान की सराहना करने कार्यक्रम में उपस्थित सभी आंगनबाड़ी कार्यकताओं एवं सहायिकाओं का पुष्प एवं तिलक लगाकर स्वागत किया गया।


कैबिनेट मंत्री ने महिला सुरक्षा हेतु मैत्री हेल्पलाइन नंबर किया लांच

No comments Document Thumbnail

 रायपुर : कोरबा पुलिस प्रशासन के द्वारा सजग कोरबा सतर्क कोरबा के तहत बालिका एवं महिला सुरक्षा से संबंधित मैत्री व्हाट्स ऐप हेल्पलाइन नंबर कलेक्टर अजीत वसंत की उपस्थिति में जारी किया गया है, जिसका शुभारंभ वाणिज्य एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने कल गांधी जयंती के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में किया।


इस अवसर पर देवांगन ने कहा कि कोरबा पुलिस के द्वारा अपराध नियंत्रण एवं सुरक्षा हेतु कार्य किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में महिलाओं के साथ होने वाली छेड़छाड़ की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए मैत्री हेल्पलाइन नंबर +91-9479282100 जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि यह हेल्पलाइन नंबर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए तथा अपराधियों पर नियंत्रण के लिए महिलाओं के लिए लाभकारी साबित होगी।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि बालिका एवं महिलाओं के साथ होने वाली छेड़छाड़ की घटनाएं, छिटाकसी आदि शिकायतों के विषय में लोकलाज के डर से महिलाएं या बालिकाएं पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने से संकोच करती हैं। ऐसी स्थिति में मैत्री हेल्पलाइन नंबर पर घटना की शिकायत तत्काल कर सकती हैं। हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत मिलने पर 96 घंटे के भीतर अपराधी के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।

मोदी के 'स्पेशल-72' : जानें कौन बना कैबिनेट मंत्री, किसे मिला स्‍वतंत्र प्रभार, देखिए पूरी लिस्ट

No comments Document Thumbnail

 Modi 3.0 : नए मोदी मंत्रिमंडल में 30 कैबिनेट मंत्री शामिल किये गये हैं. इनमें नए चेहरों में एमपी के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल हैं. पीएम मोदी के बाद जिस नेता को शपथ दिलाई गई।



PM के साथ शपथ लेने वाले कैबिनेट मंत्री

राजनाथ सिंह
अमित शाह
नितिन गड़करी
जेपी नड्डा
शिवराज सिंह चौहान
निर्मला सीतारमण
एस जयशंकर
मनोहर लाल खट्टर
एचडी कुमारस्वामी
पीयूष गोयल
धर्मेन्द्र प्रधान
जीतन राम मांझी
राजीव रंजन सिंह उर्फ ​​ललन सिंह
सर्बानंद सोनोवाल
डॉ वीरेंद्र कुमार
किंजरापु राम मोहन नायडू
प्रह्लाद जोशी
जुएल ओरम
गिरिराज सिंह
अश्विनी वैष्णव
ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया
भूपेन्द्र यादव
गजेंद्र सिंह शेखावत
अन्नपूर्णा देवी
किरण रिजिजू
हरदीप सिंह पुरी
मनसुख मंडाविया
जी किशन रेड्डी
चिराग पासवान
सीआर पाटिल

स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्री

राव इंद्रजीत सिंह
जीतेन्द्र सिंह
अर्जुन राम मेघवाल
प्रतापराव गणपतराव जाधव
जयंत चौधरी

राज्य मंत्री

जितिन प्रसाद
श्रीपद नाइक
पंकज चौधरी
कृष्णपाल गुर्जर
रामदास अठावले
रामनाथ ठाकुर
नित्यानंद राय
अनुप्रिया पटेल
वी सोमन्ना
डॉ. चन्द्रशेखर पेम्मासानी
एसपी सिंह बघेल
शोभा करंदलाजे
कीर्ति वर्धन सिंह
बीएल वर्मा
शांतनु ठाकुर
सुरेश गोपी
एल मुरुगन
अजय टम्टा
बंडी संजय कुमार
कमलेश पासवान
भागीरथ चौधरी
सतीश चंद्र दुबे
संजय सेठ
रवनीत सिंह बिट्टू
दुर्गा दास उइके
रक्षा खडसे
सुकांत मजूमदार
सवित्री ठाकुर
तोखन साहू
राजभूषण चौधरी
भूपतिराजू श्रीनिवास वर्मा
हर्ष मल्होत्रा
निमुबेन जयंतीभाई बांभणिया
मुरलीधर मोहोल
जॉर्ज कुरियन
पबित्रा मार्गेरिटा

CG BREAKING : राज्य योजना आयोग के अध्यक्ष बनाए गए प्रेमसाय सिंह टेकाम

No comments Document Thumbnail

 रायपुर : गुरुवार को मंत्री पद से हटाए जाने के बाद डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम को राज्य योजना आयोग का चेयरमैन बनाया है. अब तक योजना आयोग के अध्यक्ष मुख्यमंत्री हुआ करते थे. अब प्रेमसाय सिंह टेकाम को ये जिम्मेदारी दे दी गई है. इन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा होगा. बता दें कि गुरुवार को प्रेमसाय सिंह ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था.



मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कबीरधाम जिले को दी 140.50 करोड़ रूपए की लागत के विभिन्न विकास कार्यों की सौगात

No comments Document Thumbnail

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज कबीरधाम जिले के एक दिवसीय प्रवास के दौरान कवर्धा के न्यू हाईटेक बस स्टैंड में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न कार्याे का शिलान्यास और लोकार्पण किया। उन्होंने लगभग एक अरब 40 करोड़ 50 लाख रूपए के विभिन्न विकास मूलक कार्यों की सौगात दी। इन सौगातों में 24 अलग-अलग विकास कार्याे का लोकार्पण और शिलान्यास शामिल है। जिसमें 45 करोड़ 92 लाख 41 हजार रूपए की लागत के 6 कार्य का लोकार्पण और 94 करोड़ 56 लाख 80 हजार रूपए लागत के 18 कार्यों का शिलान्यास किया गया।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री व कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर, पंडरिया विधायक श्रीमती ममता चन्द्राकर, राज्य क्रेडा सदस्य कन्हैया अग्रवाल, राज्य योग आयोग सदस्य गणेश योगी, नीलकंठ चन्द्रवशी,  जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती पुष्पा होरी साहू, जिला कृषि उपज मंडी अध्यक्ष नीलकंठ साहू, उपाध्यक्ष चोवा राम साहू, कवर्धा नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा, राज्य मनरेगा सदस्य कलीम खान सहित वरिष्ठ जनप्रतिनिधी शामिल हुए। इस अवसर पर कलेक्टर जनमेजय महोबे विशेष रूप से उपस्थित थे। 

मुख्यमंत्री बघेल ने जिन कार्यों का लोकार्पण  किया उनमें 27 करोड़ 77 लाख 73 हजार रूपए की लागत से जल आवर्धन योजना, 9 करोड़ 69 लाख 56 हजार रूपए की लागत से हाईटेक बस स्टैण्ड निर्माण एवं बाह्य विकास कार्य, 53 लाख 76 हजार रूपए की लागत से पौनी पसारी योजना 02 नग (लघु बाजार निर्माण), 1 करोड़ 34 लाख रूपए की लागत से कवर्धा में अग्निशमन केन्द्र कार्यालय भवन का निर्माण कार्य, 4 करोड़ 65 लाख रूपए की लागत से विकासखंड बोड़ला के ग्राम झलमला में शासकीय महाविद्यालय भवन का निर्माण कार्य, और 1 करोड़ 91 लाख रूपए की लागत से पो.मै. आदिवासी कन्या छात्रावास चिल्फी भवन निर्माण कार्य शामिल है।

मुख्यमंत्री ने जिन कार्याें का भूमिपूजन किया, उनमें  4 करोड़ 34 लाख 54 हजार रूपए की लागत से विकासखंड कुसुमघटा से बोईरकछरा मार्ग के फोंक नदी पर उच्च स्तरीय पुलमय पहुंचमार्ग का निर्माण कार्य, 7 करोड़ 56 लाख 84 हजार रूपए की लागत से बांटीपथरा से कुई मार्ग हाफ नदी पर उच्चस्तरीय पुल सहित पहुंचमार्ग का निर्माण कार्य, 4 करोड़ 78 लाख 96 हजार रूपए की लागत से अमेरा से सिली मार्ग पर नीरा नदी पर उच्च स्तरीय पुल सहित पहुंचमार्ग निर्माण कार्य, 6 करोड़ 20 लाख 70 हजार रूपए की लागत से रामपुर बरेड़ा व्यपवर्तन योजना, 43 करोड़ 81 लाख 24 हजार रूपए की लागत से कबीरधाम जिले के विकासखंड पंडरिया की हाफ नदी में व्यपवर्तन योजना का निर्माण कार्य एवं फीडर तथा रमतला जलाशय का शीर्ष कार्य,

नहरों का रिमॉडलिंग कार्य एवं क्रांति जलाशय तथा देवसरा जलाशय के नहरों का रिमॉडलिंग, लाईनिंग तथा नहर विस्तारीकरण कार्य, 1 करोड़ 16 लाख 21 हजार रूपए की लागत से दुधिया माईनर का रिमाडलिंग एवं नहर विस्तारीकरण कार्य, 1 करोड़ 71 लाख 09 हजार रूपए की लागत से सरसहा जलाशय के नहर लाइनिंग कार्य, 2 करोड़ 73 लाख 51 हजार रूपए की लागत से दुल्हार जलाशय के नहर लाइनिंग कार्य, 1 करोड़ 55 लाख 18  हजार रूपए की लागत से नक्टा जलाशय के नहर लाइनिंग कार्य, 1 करोड़ 91 लाख 52 हजार रूपए की लागत से पो. मै. पिछड़ा वर्ग बालक छात्रावास कवर्धा भवन निर्माण कार्य, 5 करोड़ 1 लाख 33 हजार रूपए की लागत से बड़ौदा से दैहानडीह मार्ग का निर्माण पुल-पुलिया सहित लंबाई 2.80 किमी का निर्माण कार्य

2 करोड़ 8 लाख 30 हजार रूपए की लागत से बीरूटोला खार से धमकी मुख्य मार्ग तक लंबाई 1.90 किमी का निर्माण कार्य, 3 करोड़ 79 लाख 15 हजार रूपए की लागत से उड़ियाखुर्द कौहारी मार्ग लंबाई 2.90 कि.मी. का निर्माण, 4 करोड़ 23 लाख 24 हजार रूपए की लागत से ग्राम चारभाठा से दुल्लापुर चरडोंगरी मार्ग लंबाई 3.30 किमी का निर्माण, 48 लाख 3 हजार रूपए की लागत से विकासखंड सहसपुर लोहारा में राजस्व कार्यलय भवन का निर्माण, 75 लाख 23 हजार रूपए की लागत से मोतिमपुर में हाईस्कूल भवन का निर्माण, 1 करोड़ 66 लाख 60 हजार रूपए की लागत से मुख्यमार्ग से राईसमिल के पास पुसेरा तक लंबाई 1.60 किमी का निर्माण और 75 लाख 23 हजार रूपए की लागत से ग्राम अचानकपुर में हाईस्कूल भवन निर्माण कार्य शामिल है।

आशियाना का अधिकार : कैबिनेट मंत्री ने 126 परिवारों को आवासीय पट्टा प्रदान किया

No comments Document Thumbnail

कवर्धा। कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर ने आज कलेक्टर कार्यालय में 126 परिवारों को आवासीय पट्टा एवं 09 परिवारो को प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत मकाने बनाने की स्वीकृति पत्र का वितरण किया। कैबिनेट मंत्री मो. अकबर, नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा व उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने अपने हाथों से आवासीय पट्टा एवं प्रधानमंत्री स्वीकृति पत्रक वितरण कर बधाई व शुभकामनाएं दी। अब तक कैबिनेट मंत्री मो.अकबर के हाथों 1 हजार 104 व्यक्तियों को आवासीय पट्टा प्रदान किया जा चुका है।



इन परिवारों को मिला आवास स्वीकृति पत्रक

कवर्धा शहर के 126 हितग्राहियों को कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में आवसीय पट्टा तथा 09 क्रमशः सुनीता पति बाल स्वरूप, हंसी बाई पति अकल सिंह, जैतराम पति उधोराम, प्रेमा पति गोवर्धन यादव,, बेंदिया पति गौतरिहा, फेकन बाई पति भगवानी मानिकपुरी, लक्ष्मी श्रीवास पति विनोद श्रीवास, जमेली बाई पति अधनू जायसवाल, सविता मानिकपुरी पति फुलदास मानिकपुरी को प्रधानमंत्री आवास स्वीकृति पत्रक वितरण किया।

कैबिनेट मंत्री ने 126 हितग्राहियों का नाम पढ़कर सुनाया

आवासीय पट्टा व स्वीकृति पत्र पाकर हितग्राही भी गदगद हुए। कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर सभी परिवारों को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए सभी वार्डो के हितग्राहियों का नाम पढ़कर हितग्राहियों को अवगत कराया। उन्होनें सभी पात्र परिवारों को पट्टा व प्रधानमंत्री आवास योजना की स्वीकृति लिए बधाई व शुभकामनाएं दी। उन्होनें निर्देशित करते हुए कहा कि मूलभूत समस्याओं को विशेष ध्यान रखे तथा शासन की सभी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने व सुविधा उपलब्ध कराये जाने को कहा।

हमारी सरकार, गरीबों की सरकार- ऋषि कुमार शर्मा

नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार गरीबों की सरकार है हमारी सरकार जनता से वादा किया है उसको हमारी सरकार पूरा कर रहे है आपके माध्यम से शहर के अब तक पात्र 1 हजार 104 परिवारों को उनके हक-अधिकार प्रदान करते हुए राजीव गांधी आश्रय योजनांतर्गत आवसीय पट्टा प्रदान किये है। इस अवसर पर कलेक्टर जनमेजय महोबे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी संदीप अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष जमील खान, सभापतिगण, पार्षदगण, एल्डरमेन गण, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नरेश कुमार वर्मा, कार्यपालन अभियंता एम.एल.कुर्रे सहित अधिकारी-कर्मचारीगण, जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

विश्व मत्स्यिकी दिवस 21 नवंबर को रायपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मुख्य आतिथ्य में राज्य स्तरीय मछुवारा सम्मेलन आयोजित

No comments Document Thumbnail

महासमुन्द। राज्य स्तरीय मछुवारा सम्मेलन रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय आडीटोरियम रायपुर में 21 नवंबर 2022 को आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में प्रदेशभर के मछुवारा समाज के लोग उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम के मुख्यातिथि मुख्यमंत्री भुपेश बघेल होंगे। अध्यक्षता कृषि व मछलीपालन, पंचायत मंत्री रविंद्र चौबे करेंगे। विशेष अतिथि स्कूल शिक्षा मंत्री  डाक्टर प्रेमसाय टेकाम, मछुआ कल्याण बोर्ड अध्यक्ष एम.आर. निषाद (कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त),के साथ साथ विकास उपाधय संसदीय सचिव, कुंवर सिंग निषाद संसदीय सचिव एवम प्रदेश अध्यक्ष निषाद समाज, सुश्री सकुंतला साहू संसदीय सचिव, श्रीमती अनिता योगेंद्र शर्मा  विधायक धरसीवा, एजाज ढेबर  महापौर रायपुर,



गिरीश देवांगन अध्यक्ष खनिज विकास निगम, राजेंद धीवर उपाध्यक्ष मछुआ कल्याण बोर्ड, हरिशंकर निषाद जिला पंचायत सदस्य, कृपा राम निषाद सभापति न. पा. नि.बिरगांव,श्रीमती गायत्री कैवर्त  उपाध्यक्ष मछुआ कांग्रेस छ. ग. सुरेश धीवर  प्रदेश अध्यक्ष धीवर समाज, देवव्रत आदित्य प्रदेश अध्यक्ष कहरा सामज, भुवन लाल अवसरिया जी प्रदेश अध्यक्ष काहरा समाज, संतोष मल्लाह प्रदेश अध्यक्ष मल्लाह समाज, मनोहर निषाद प्रदेश महासचिव छ. ग. निषाद समाज रहेंगे। छत्तीसगढ़ निषाद समाज के प्रदेश उपसंगठन सचिव, एवम मछुआ कांग्रेस महासमुंद के महासचिव नंद कुमार निषाद ने महासमुंद जिला के सभी मछुआरा समाज को कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की है, कार्यक्रम सुबह 11.00 बजे से पंडित दीनदयाल उपाध्याय आडीटोरियम स्टेडियम रायपुर में होना है, जिस कार्यक्रम में समाज के सभी पदाधिकारी, वरिष्टजणों को कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए सादर अपील किया गया है।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.