Responsive Ad Slot


 

Showing posts with label केंद्रीय गृह मंत्री पदक. Show all posts
Showing posts with label केंद्रीय गृह मंत्री पदक. Show all posts

छत्तीसगढ़ पुलिस के 3 अधिकारियों को मिला केंद्रीय गृह मंत्री पदक, CM भूपेश ने दी बधाई

No comments Document Thumbnail

रायपुर. केंद्रीय गृह मंत्रालय भारत सरकार, नई दिल्ली की ओर से आज जारी अधिसूचना के अनुसार छत्तीसगढ़ पुलिस के 3 अधिकारियों को केंद्रीय गृहमंत्री पदक से सम्मानित किया गया है. पदक से सम्मानित पुलिस अधिकारियों में 2 निरीक्षक आर्शीवाद रहटगांवकर, नवीन बोरकर और उप निरीक्षक नीता राजपूत शामिल हैं.


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के तीन पुलिस अधिकारियों को एक्सीलेंस इनवेस्टिगेशन के लिए साल 2023 का यूनियन होम मिनिस्टर मेडल मिलने पर बधाई और शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में पुलिस कर्मियों को बेहतर सुविधाएं मिल रही है. राज्य में पुलिस कर्मियों को आधुनिक प्रशिक्षण के साथ-साथ साइबर अपराधों को रोकने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है.

सीएम बघेल ने कहा, नए पुलिस थाने के साथ ही इन थानों में महिला सेल, पुलिस कर्मियों को आवास सहित अन्य सुविधाएं दी जा रही है. इससे पुलिस कर्मियों को अपने दायित्वों के निर्वहन में आसानी हो रही है. गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने भी यूनियन होम मिनिस्टर मेडल के लिए चयनित होने पर इंस्पेक्टरों को बधाई और शुभकामनाएं दी है.


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.