Responsive Ad Slot


 

Showing posts with label ऑनलाइन सट्टा. Show all posts
Showing posts with label ऑनलाइन सट्टा. Show all posts

बड़ी खबर: आनलाइन सट्टा महादेव एप पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, डोंगरगढ़ के नवीन अग्रवाल गिरफ्तार

No comments Document Thumbnail

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा लगातार ऑनलाइन सट्टा पर कार्रवाई की जा रही है । इसी के तहत कल राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ विकासखंड में एक बड़ी कार्यवाही की गई है । जिसमें एक युवक को देर रात 1:00 बजे के आसपास उठाकर ले जाया गया है।


सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रात 1:00 बजे के आसपास इनोवा कार में पहुंची रायपुर पुलिस की स्पेशल टीम ने डोंगरगढ़ के युवक नवीन अग्रवाल को ऑनलाइन सट्टा में गिरफ्तार किया है । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि महादेव एक्ट के तहत लंबे समय से उक्त युवक के द्वारा सट्टा का काम किया जा रहा था। इसी के तहत पुलिस ने पूरी छानबीन करते हुए महादेव ऐप के जरिए सट्टा का काम कर रहे नवीन अग्रवाल को देर रात 1:00 बजे अपने साथ रायपुर ले गई है।

स्थानीय पुलिस को जानकारी नहीं

मिली जानकारी के अनुसार डूंगरगढ़ पुलिस के अलावा राजनांदगांव जिले के बड़े अधिकारियों को इस कार्यवाही की जानकारी नहीं है जब अधिकारियों के मोबाइल नंबर पर गिरफ्तारी की पुष्टि की गई तो उन्होंने अनभिज्ञता जाहिर करते हुए कहा कि इस प्रकार की कोई कार्यवाही हुई है तो हमारे पास जानकारी नहीं है उनके परिजन ही बता सकते हैं कि कौन पुलिस आई थी और कहां लेकर गई है।

राजनीति से जुड़ा है युवक

डोंगरगढ़ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नवीन अग्रवाल राजनीति से जुड़ा हुआ। बताया जा रहा है कि नवीन अग्रवाल लगातार डोंगरगढ़ क्षेत्र में सक्रिय राजनीत कर रहे थे, इसी के चलते यह कार्यवाई हुई है, ऐसा स्थानीय लोगों का मानना है।

कल पेश करेगी रायपुर पुलिस

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रायपुर स्पेशल पुलिस द्वारा नवीन अग्रवाल को देर रात गिरफ्तार करने के बाद कल यानी 10 जुलाई को कोर्ट में पेश करेगी सूत्र यह भी बता रहे हैं कि यह कार्रवाई बड़ी कार्रवाई होने के कारण रायपुर पुलिस इस पर प्रेस कान्फ्रेंस भी कर सकती है।

ऑनलाइन सट्टा पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई , 4 आरोपियों से 10 लाख कैश जब्त

No comments Document Thumbnail

बिलासपुर । शहर में पुलिस ने ऑनलाइन सट्टेबाजों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए बेंगलुरू कनेक्शन का खुलासा किया है। साथ ही मोबाइल दुकान संचालक समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी बैंक कर्मचारियों से मिलकर ट्रेडिंग के बहाने अकाउंट खुलवाते थे, जिसका उपयोग सट्टे के लिए लेनदेन में किया जाता था। ऐसे 24 अकाउंट की पहचान की गई है।


275 बैंक अकाउंट को होल्ड करा कर करीब 12 करोड़ 30 लाख रुपए को सीज कराया। 10 लाख रुपए कैश, 30 मोबाइल, 10 लैपटॉप और 10 ATM कार्ड बरामद किया गया है। SP संतोष कुमार सिंह ने बताया कि तारबाहर थाने में ऑनलाइन सट्टे के केस में FIR किया गया है, जिसमें करीब दर्जन भर स्टूडेंट से ट्रेडिंग के नाम पर फर्जी बैंक अकाउंट खोला गया और उसमें करीब 50 करोड़ से अधिक का लेनदेन किया गया।

मामले की जांच सिविल लाइन CSP और प्रशिक्षु IPS संदीप पटेल के नेतृत्व में की जा रही है। इन बैंक खातों का प्रयोग ऑनलाइन सट्टा खेलने के लिए रकम लेन देन में किया गया है। फर्जी बैंक खाता खोलने के लिए सार्थक और क्षितिज ने स्कूल- कॉलेज में पढ़ने वाले अपने जान पहचान के स्टूडेंट्स को शेयर ट्रेंडिंग और कमीशन देने का लालच देकर फर्जी बैंक खाता खुलवाया था। बैंक में पैसों के ट्रांजेक्शन में इस्तेमाल होने वाले आईडी पासवर्ड, UPID, कार्ड उपलब्ध कराने का काम करते थे।

बैंक कर्मचारियों की मिलीभगत

तारबाहर TI मनोज नायक ने बताया कि बैंक खाता खोलने में यस बैंक, एक्सिस बैंक, ICICI, HDFC, IDFC के कर्मचारियों की भूमिका संदिग्ध पाई गई है। बैंक खाता में जो मोबाइल नंबर रजिस्टर है वह नंबर खाताधारकों के नहीं हैं। क्षितिज के कहने पर फर्जी मोबाइल नंबर को खाता में रजिस्टर कर दिया गया, जिससे ऑनलाइन बैंकिंग और UPI ट्रांजेक्शन में सट्टा खिलाने वालों को रकम लेन-देन करने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होती थी। इस केस में बैंक कर्मचारी फरार हैं, जिसकी तलाश की जा रही है।

मोबाइल दुकान संचालक भी गिरफ्तार

पुलिस की जांच में पता चला कि जहां पर मोबाइल सिम बेचे जाते हैं उन दुकानों में सिम अपडेट करते समय एक बार के बजाए दोबारा फिंगरप्रिंट स्कैन कर लिया गया और दो बार फोटो खींचकर फर्जी सिम कार्ड चालू कर लिया गया। उस सिम कार्ड को महंगे दामों पर ऑनलाइन बेटिंग सट्टा खिलाने वालों को बेचते थे। पुलिस ने राजीव प्लाजा स्थित फास्ट फारवर्ड मोबाइल शॉप के संचालक बॉबी जाधव को गिरफ्तार किया है।

ऑनलाइन सट्‌टेबाजों का बेंगलुरू कनेक्शन

सिविल लाइन CSP व प्रशिक्षु IPS संदीप पटेल ने बताया कि जांच के दौरान बैंक से जानकारी लेकर पुलिस ने जब सरकंडा के क्षितिज भारद्वाज पिता राकेश भारद्वाज को पकड़ कर पूछताछ की, तब बैंक कर्मी सार्थक का नाम सामने आया। सार्थक अभी फरार है। वहीं, गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के बाद उनका बेंगलुरू कनेक्शन का पता चला। बेंगलुरू में बैठकर रजत जैन पिता अमरचंद जैन (27) बैंक के अकाउंट को यूपीआई आईडी के जरिए ऑपरेटर कर पैसों की लेनदेन करता था। इस मामले में सट्‌टेबाजों के साथ काम करने वाले सरकंडा के कार्तिक विश्वकर्मा पिता जगदीश विश्वकर्मा (19) और मोबाइल दुकान संचालक बॉबी जाघव पिता तोरन जाधव (28) को गिरप‌तार किया है।

600 VIP नंबर्स कराया जाएगा डिएक्टिवेट

पुलिस ने जांच के बाद फर्जी बैंक अकाउंट से लिंक तकरीबन 600 मोबाइल नंबर की पहचान की है, जिसमें सट्‌टा ऐप के लिए पैसों का लेनदेन किया जाता है। सट्‌टेबाज VIP मोबाइल नंबर लेकर अलग-अलग जगहों से अकाउंट को उपयोग करते हैं। पुलिस अफसरों ने बताया कि ऐसे सभी VIP मोबाइल नंबर्स को डिएक्टिवेट कराया जाएगा।

 

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.