Responsive Ad Slot


 

Showing posts with label इमरान खान. Show all posts
Showing posts with label इमरान खान. Show all posts

Pakistan Supreme Court: इमरान खान की गिरफ्तारी अवैध, रिहा करने का आदेश जारी

No comments Document Thumbnail

इस्‍लामाबाद. पाकिस्‍तान के सुप्रीम कोर्ट में इमरान खान मामले की सुनवाई के दौरान कहा कि यह गिरफ्तारी गैरकानूनी थी. उन्‍हें कल हाई कोर्ट में पेश करें. सुप्रीम कोर्ट ने कहा इमरान खान को न्‍याय नहीं मिला है. अब इस्लामाबाद हाईकोर्ट के फैसले को आपको मानना होगा. पाकिस्‍तान के चीफ जस्टिस उमर अता बांदियाल ने अपने आदेश में कहा है कि इमरान अपने समर्थकों को देश में कानून व्‍यवस्‍था बिगाड़ने से रोके.


कोर्ट ने इमरान खान गिरफ्तारी मामले की सुनवाई करते हुए नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्‍यूरो (NAB), उसके काम‍काज के तरीके और गिरफ्तारी के दौरान पाक रेंजर्स की कार्रवाई पर जमकर नाराजगी जाहिर की है. उन्‍होंने कहा कि NAB ने कोर्ट का अपमान किया है, जब ढके हुए कोर्ट में 90 लोग घुसे तो कोर्ट की क्या इज्जत थी? किसी भी व्यक्ति को न्यायालय परिसर से कैसे गिरफ्तार किया जा सकता है? भविष्य के न्याय के लिए कोई भी अपने को न्यायालय में सुरक्षित नहीं समझेगा? NAB को गिरफ्तारी से पहले रजिस्ट्रार इस्लामाबाद हाई कोर्ट से अनुमति लेनी चाहिए थी.

चीफ़ जस्टिस उमर अता बांदियाल ने पूछा कि NAB ने इमरान खान को किस तरह गिरफ्तार किया? इस पर वकील ने बताया कि इमरान के साथ बदललूकी हुई, बायो मैट्रिक के दौरान इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया गया. इससे डर का माहौल बनाया गया था. इधर जस्टिस अतहर मिनुल्लाह ने कहा कि NAB कई वर्षों से ऐसा करता रहा है. उपहास के लिए चुने हुए जनप्रतिनिधियों को गिरफ्तार करता है. इस प्रक्रिया को रोकना होगा.

सुप्रीम कोर्ट ने इमरान मसले को लेकर कही यह बात
सुप्रीम कोर्ट ने इमरान की गिरफ्तारी को गैरकानूनी करार दिया है। कोर्ट ने कहा कि यह भविष्य के लिए उदाहरण पेश करने का वक्त है। कोर्ट ने कहा कि पाकिस्तान को जेल नहीं बनने देंगे। पाकिस्तान के उच्चतम न्यायालय ने राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को एक घंटे के भीतर अदालत में पेश करने का निर्देश दिया।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.