Responsive Ad Slot


 

Showing posts with label आम्बेडकर. Show all posts
Showing posts with label आम्बेडकर. Show all posts

आम्बेडकर महान ज्ञानी महापुरुष, उनके द्वारा किये गये कार्यों को नमन

No comments Document Thumbnail

महासमुंद । भारतीय बौद्घ महासभा जिला महासमुंद के जिला महासचिव बी.पी. मेश्राम  जानकारी दी गई कि 14 अप्रैल को भारत रत्न डॉ. बाबा साहेब भीमराव आम्बेडकर  की 132वीं जयंती के अवसर पर प्रात:कालीन के समय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय  चुन्नीलाल साहू  सांसद महासमुंद, अध्यक्षता  प्रकाश चंद्राकर  पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका महासमुंद, विशेष अतिथि सांसद प्रतिनिधि  संदीप दीवान ,  राजू बाघमारे ,  भाऊलाल साहू, भारतीय बौद्घ महासभा के जिलाध्यक्ष  शंकर नंदेश्वर , कार्यकारी अध्यक्ष  भाऊलाल बेलेकर, संरक्षक  पी.जी. बंसोड़ , संरक्षक  संजय वासनिक , वरिष्ठ सलाहकार डॉ. एन.के. मंडपे , आडिटर  बी.आर. घोड़ेसवार,  विनय वासनिक की  उपस्थिति में पहले जय भीम, संविधान बचाओ के नारों के साथ बाबा साहेब भीमराव आम्बेडकर की आदमकदम प्रतिमा पर माल्र्यापण किया गया । इसके पश्चात भदंत आर्य नागार्जुन सुरई ससाई बुद्घ विहार में जयंती समारोह का आयोजन किया गया ।



सर्वप्रथम अतिथि गणों के द्वारा तथागत गौतम बुद्घ की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण कर  आम्बेडकर बौद्घ महिला मंडल की जिलाध्यक्ष श्रीमती रीना वासनिक के द्वारा समूहिक वंदना पाठ किया गया ।

अतिथि गणों के स्वागत पश्चात भारतीय बौद्घ महासभा जिला महासमुंद के जिलाध्यक्ष  शंकर नंदेश्वर द्वारा समाज की समस्याओं व डॉ. बाबा साहेब बीमराव आम्बेडकर सामुदायिक भवन सभागार के मरम्मत व सौंदर्यीकरण के लिये मांग पत्र सौंपा गया ।  प्रकाश चंद्राकर  द्वारा बाबा साहेब को याद कर उनके द्वारा मानव कल्याण के लिये भारतीय संविधान का निर्माण कर भारत में एक नये सुव्यवस्थित भारत के निर्माण में अहम भूमिका में उन्हें बारंबार प्रमाण वदंना नमन करता हूं।

 चुन्नीलाल साहू  द्वारा बाबा साहेब  को नमन कर कहा कि आम्बेडकर  पूरे विश्व के अद्वितीय प्रतिभावान व्यक्ति थे । आज भी उनसे ज्ञानी महापुरुष विश्व में नहीं है । बचपन से संघर्षों के बीच रहकर इस प्रकार से अपने आपको विश्व में स्थापित करना भारत के लिये गर्व की बात रही है । उन्होंने पूरे मानव सभ्यता के विकास में संविधान लिखकर अद्वितीय कार्य किया . मैं उनके माता पिता को धन्य मानता हूं । जिन्होंने एक महान रत्न को भारत के लिये जन्म दिया  । जिन्होंने पूरे विश्व में भारत के नाम को रोशन किया । उन्होंने जिस धम्म को अपनाया वह बुद्घ धम्म महान है । हमारे जिले की सिरपुर में बौद्घ धम्म का मिलना हमारे लिये सौभाग्य की बात है । सिरपुर नगरी का विकास हमारी प्राथमिकता में है । साथ ही समाज की मांग पर सामुदायिक भवन मरम्मत कार्य हेतु दो लाख रुपये की राशि सांसद निधि से स्वीकृत किया गया और कहा गया कि जनप्रतिनिधि की जिम्मेदारी होती है कि समाज के विकास के लिये राशि प्रदान किया जाना चाहिये । समाज का अधिकार है उन्हें देना हमारी जिम्मेदारी है । सभा को पी.जी. बंसोड़, संजय वासनिक, राजू बाघमारे, भाऊराम साहू ने भी संबोधित किया गया । संचालन व आभार प्रदर्शन बी.पी. मेश्राम द्वारा किया गया ।

कार्यक्रम में  दिलीप मोटघरे, सुखश्याम बंसोड़, रामकुमारी नागदेवे, राजेश भालेराव, राजेश गजभिये, सुजाता रामटेके, रतन कामड़े, अमित उके, सतीश उके, कुणाल रंगारी, संतोष बौद्घ, गजेन्द्र मेश्राम, अनुसुईया नंदागौरी,  मुकेश नागदेवे, संजय रामटेके, अजय रामटेके, अंकुश बंसोड़, आकाश खोब्रागड़े, संतोष गजभिये, विजय नागदेवे, आकाश डोंगरे, अजय रामटेके, संतोष माटे, यशोधरा बंसोड़, शालिनी गायगौरे, रंजना बेलेकर, वर्षा मोटघरे, रमाबाई बौद्घ महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती रीना वासनिक, भीम युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष देवेन्द्र मेश्राम के साथ ही आम्बेडकर अनुयायीगण उपस्थित थे ।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.