Responsive Ad Slot


 

Showing posts with label आबकारी मंत्री. Show all posts
Showing posts with label आबकारी मंत्री. Show all posts

आबकारी मंत्री लखमा के निर्देश पर शराब के अवैध निर्माण, विक्रय, परिवहन करने वालों के विरूद्ध की जा रही है सख्त कार्रवाई

No comments Document Thumbnail

रायपुर। आबकारी मंत्री कवासी लखमा के निर्देश पर प्रदेश में मदिरा का अवैध निर्माण, धारण, विक्रय, परिवहन एवं सार्वजनिक स्थान पर मदिरा पीने-पिलाने वालों पर लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में  बालोद जिले में आबकारी विभाग द्वारा सख्त कार्रवाई करते हुए पिछले चार महिने में 219 प्रकरण पंजीबद्ध की गई है।

बालोद जिले के आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि 01 अप्रैल 2023 से 31 जुलाई 2023 तक जिले में कुल 340 जगहों में छापामार कार्रवाई की गई, जिसमें आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत 219 प्रकरण दर्ज कर कुल 231.47 लीटर मदिरा एवं 05 वाहन जप्त की गई है। जिसमें सार्वजनिक स्थलों में मदिरापान के 108 प्रकरण, गुमटी, होटल, ढाबों में अवैध रूप से मदिरा पिलाने के 74 प्रकरण, मदिरा कोचियों के विरुद्ध कार्रवाई के 37 प्रकरण दर्ज की गई है। उक्त प्रकरणों में से 08 प्रकरण में जेल दाखिल किया गया है। उन्होंने बताया कि जिले में शराब के अवैध निर्माण, धारण, विक्रय, परिवहन एवं अवैध रूप से मदिरापान की सुविधा उपलब्ध कराने तथा सार्वजनिक स्थल पर मदिरापान करने वालों के विरूद्ध भी निरंतर कार्रवाई की जा रही है।

उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने बाईक एम्बुलेंस को दिखाई हरी झंडी

No comments Document Thumbnail

सुकमा। उद्योग एवं आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने जिले के पहुंचविहीन क्षेत्रों के अस्पतालों के लिए 10 नग बाईक एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवानगी की। यह बाइक एम्बलेंस पहुंचविहीन क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र किस्टाराम, जगरगुण्डा, चिन्तागुफा, कुकानार और उप स्वास्थ्य केन्द्र गोण्डेरास, गोरली, बुड़दी, सौतनार, बगड़ेगुड़ा, भेज्जी के आसपास के ग्रामीणों को सेवाएं देगी



जिससे मरीजों, गर्भवती माताओं को अस्पताल केन्द्र तक पहुंचने में सहूलियत होगी। साथ ही आमजनों को अस्पातल से दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं का भी लाभ मिलेगा। इन अंदरूनी क्षेत्र में बाइक एम्बुलेंस की सुविधाओं से संबंधित ग्रामों के आमजनों को लाभ मिलेगी।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.