Responsive Ad Slot


 

Showing posts with label अस्पताल प्रैक्टिस. Show all posts
Showing posts with label अस्पताल प्रैक्टिस. Show all posts

फर्जी डॉक्टर गिरफ्तार: फर्जी डिग्री के सहारे अस्पताल प्रैक्टिस कर रही युवती को पुलिस ने किया गिरफ्तार

No comments Document Thumbnail

सरगुजा :  मामले का संछिप्त विवरन इस प्रकार हैं कि प्रार्थिया डॉ खुशबु साहू पति अंकुर गुप्ता उम्र 27 वर्ष साकिन लखनपुर द्वारा थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया की प्रार्थिया वर्तमान मे लहपटरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मे चिकित्सक के पद पर पदस्थ होकर कार्यरत हैं, मार्च 2021 मे प्रार्थिया रायपुर के एमएमआई हॉस्पिटल मे चिकित्सक के पद पर ज्वाइन करने हेतु अपने सम्पूर्ण शैक्षणिक दस्तावेज सहित एमबीबीएस के सर्टिफिकेट मय रायपुर दस्तावेज निरीक्षण एवं नियुक्ति हेतु गयी थी, दौरान दस्तावेज निरीक्षण  प्रार्थिया के सम्पूर्ण दस्तावेज उक्त स्थान से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया था, जिस सम्बन्ध मे प्रार्थिया द्वारा थाना टिकरापारा रायपुर मे प्रकरण दर्ज कराया गया था।


वर्तमान मे दिनांक 19/07/23 को प्रार्थियों को सुचना मिला कि वर्षा वानखेड़े नामक युवती द्वारा प्रार्थिया डॉ खुशबु साहू के नाम पर सभी शैक्षणिक दस्तावेज एवं एमबीबीएस सर्टिफिकेट का उपयोग कर चिकित्सक के रूप मे अपनी सेवाएं शहर के एक नामी हॉस्पिटल मे दे रही हैं, प्रार्थिया कि शिकायत पर थाना अम्बिकापुर मे अपराध क्रमांक 459/23 धारा 419, 420 भा.द.वि.का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। 

प्रकरण के जांच दौरान पुलिस टीम द्वारा नामी हॉस्पिटल मे कार्यरत फर्जी डॉक्टर को पकड़कर पूछताछ किया गया जो युवती द्वारा अपना नाम वर्षा वानखेड़े पति रवि बोकडे उम्र 27 वर्ष साकिन तिलथा मोरेंगा थाना खरोरा रायपुर हाल मुकाम गांधीनगर अम्बिकापुर का होना बताई, मामले मे अग्रिम विवेचना एवं पूछताछ की जा रही हैं। सम्पूर्ण मामले मे थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक राजेश सिंह, थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक जॉन प्रदीप लकड़ा,सहायक उप निरीक्षक मनोज सिंह, अभिषेक पाण्डेय, महिला प्रधान आरक्षक वीणा रानी तिर्की एवं पुलिस स्टाप शामिल रहे।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.