Responsive Ad Slot


 

Showing posts with label अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे. Show all posts
Showing posts with label अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे. Show all posts

PM मोदी अपने दोस्तों को बेच रहे देश की संपत्ति, केंद्र में भाजपा के नौ साल पर खड़गे का हमला

No comments Document Thumbnail

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में केंद्र सरकार ने अपने नौ साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है। इस मौके पर भाजपा जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित कर रही है। वहीं, कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सरकार देश की संपत्ति अपने दोस्तों को बेच रहे हैं।


खरगे ने कहा देश की संपत्ति को अपने मित्रों को बेचना सबसे बड़ा राष्ट्र विरोधी अधिनियम है। उन्होंने आगे कहा कि मोदी सरकार द्वारा अपने दोस्तों को देश की संपत्ति और सार्वजनिक उपक्रमों की ‘आगमन बिक्री’ सबसे बड़ा ‘राष्ट्र-विरोधी’ अधिनियम है। 

उन्होंने कहा कि सरकार लोगों से रोजगार छीन रही है। यह आरक्षण के रूप में भारत के गरीबों, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग से रोजगार के अवसर छीन रही है।

इससे पहले, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार को सत्ता में नौ साल पूरे होने पर सरकार पर निशाना साधा था और ‘महंगाई’ के जरिए लोगों की कमाई को ‘लूटने’ का आरोप लगाया। खरगे ने हिंदी में एक ट्वीट में सरकार पर हमला करते हुए कहा था कि नौ साल में जानलेवा महंगाई से भाजपा ने लूटी जनता की कमाई! जीएसटी ने हर जरूरी चीज पर असर डाला, बजट बिगाड़ दिया, जीना दुश्वार कर दिया।

खरगे ने कहा कि अहंकार का दावा महंगाई दिखाई नहीं देती’ या ‘हम इतनी महंगी चीज खाते ही नहीं’। ‘अच्छे दिन’ से ‘अमृत काल’ तक का सफर, महंगाई की मार से जनता की लूट बढ़ी है!

प्रधानमंत्री मोदी के कार्यालय में नौवें वर्ष के दौरान, कांग्रेस ने उनसे बढ़ती कीमतों, बेरोजगारी और किसानों की आय जैसे मुद्दों पर नौ सवाल पूछे और उनके “विश्वासघात” के लिए माफी की मांग की। विपक्षी दल ने यह भी कहा था कि सरकार को अपनी वर्षगांठ के दिन को ‘माफी दिवस’ के रूप में याद किया जाना चाहिए।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.