Responsive Ad Slot


 

Showing posts with label अतिक्रमण. Show all posts
Showing posts with label अतिक्रमण. Show all posts

विभागीय कार्यों में लापरवाही के चलते वनमंडल के रेंजर निलंबित

No comments Document Thumbnail

रायपुर। प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख छत्तीसगढ़ द्वारा लगातार विभागीय समीक्षा करते हुए विभागीय कार्यों  में कसावट लाते हुए त्वरित कार्यवाही कर वनमंडल मोहला में पदस्थ रेंजर हरिसूरजबली सिन्हा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन की यह कार्यवाही रेंजर हरिसूरजबली सिन्हा द्वारा काष्ठ पातन डिपो परिवहन के विदोहन योजना में लापरवाही के चलते वनोपज की गुणवत्ता खराब होने से राजस्व की क्षति होने, अग्नि प्रहरी के प्रमाणकों को जारी करने के लिए पैसों की मांग करने, अतिक्रमण, बेदखली की कार्यवाही के दौरान अधीनस्थों को सहयोग नहीं के कारण की गई है।

उल्लेखनीय है कि वनमंडलाधिकारी मोहला द्वारा रेंजर हरिसूरजबली सिन्हा को लगातार समझाईश देने के बाद भी उनकी कार्यप्रणाली में सुधार नहीं हुआ था। प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख, छत्तीसगढ़ ने छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियमों के तहत शासकीय कार्य एवं पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही तथा प्रकरण की जांच में प्रथम दृष्टतया दोषी पाये जाने पर निलंबित कर दिया है।

अवैध अतिक्रमण, जुआ-सट्टा, चखना दुकान एवं अन्य अवैध गतिविधियों पर की जा रही कड़ी कार्रवाई

No comments Document Thumbnail

राजनांदगांव। कलेक्टर डोमन सिंह के निर्देश पर आज कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा अवैध अतिक्रमण, जुआ-सट्टा, चखना दुकान एवं अन्य अवैध गतिविधियों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। इसी कड़ी में जिले भर में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं नगर निगम की संयुक्त टीम द्वारा कार्रवाई की गई। एसडीएम अरूण वर्मा ने बताया कि रेवाडीह में तहसीलदार, थाना प्रभारी एवं नायब तहसीलदार की टीम द्वारा शराब दुकानों में चखना दुकान को हटाया गया।

वहीं मोहारा में भी एसडीएम एवं नगर पालिक निगम के अमला द्वारा 56 दुकानों से चखना सेंटर हटाया गया। उन्होंने बताया कि अवैध अतिक्रमण एवं चखना सेंटर हटाने के कारण जनसामान्य में प्रसन्नता है, इससे आवागमन बाधित होता था। कलेक्टोरेट प्रतिबंधित क्षेत्र होने के कारण आसपास के चखना सेंटर हटाए गए, कल भी सतत रूप से कार्रवाई जारी रहेगी। हॉस्पिटल, जिला चिकित्सालय एवं अन्य स्थानों तथा व्यस्ततम मार्गों में अवैध अतिक्रमण एवं चखना दुकानों पर कार्रवाई की जाएगी।

डोंगरगढ़ एसडीएम गिरिश रामटेके ने बताया कि ग्राम कठली एवं बेलगांव में चखना दुकान हटाने की कार्रवाई की गई तथा रेलवे स्टेशन के सामने अवैध दुकानों एवं अन्य दुकानों को हटाने के लिए चेतावनी दी गई है। डोंगरगांव एसडीएम अश्वन पुसाम ने बताया कि शराब भट्ठी, मोहड़ चौक एवं अन्य शराब दुकानों के आसपास, छोटे ठेले, गुमटी एवं चखना सेंटर पर कार्रवाई की गई। लगभग 20 कार्रवाई की गई, आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि राजस्व, पुलिस एवं नगर निगम की टीम द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है।

जिंदा जल गई मां और बेटी, प्रशासन की कार्रवाई के दौरान हुई घटना

No comments Document Thumbnail

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में अतिक्रमण हटाने गई प्रशासनिक टीम का झोपड़ी में रहने वाली मां-बेटी ने विरोध किया, लेकिन जब प्रशासनिक टीम नहीं मानी तो मां बेटी ने खुद को आग के हवाले कर दिया। इस घटना में दोनों मां और बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, पिता भी बुरी तरीके से झुलस गया है। इस घटना के बाद कानपुर में हड़कंप मच गया है। आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं।


क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक कानपुर के मैथा इलाके में प्रशासनिक टीम झुग्गी झोपड़ी को हटाने पहुंची थी। वहां पर मजदूरी करने वाला एक परिवार रहता था। बताया जा रहा है कि परिवार ने अतिक्रमण हटाने का विरोध किया था, लेकिन प्रशासनिक अधिकारी उनको जबरदस्ती हटा रहे थे। जिसके बाद महिला प्रमिला दिक्षित, उसकी बेटी नेहा दिक्षित और उसके पति कृष्ण गोपाल दिक्षित ने खुद को आग के हवाले कर दिया।

प्रमिला दिक्षित और नेहा दिक्षित की मौत

इस घटना में प्रमिला दिक्षित और नेहा दिक्षित की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद कानपुर से लखनऊ तक हड़कंप मच गया। कानपुर के जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंच गए हैं। इस समय मौका ए वारदात पर तनाव की स्थिति है।


राजस्व एवं पंचायत विभाग की टीम ने बोन्दानवापाली के चयनित गौठान से अतिक्रमण हटाया

No comments Document Thumbnail

महासमुंद। राज्य शासन की महत्वकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरवा एवं बाड़ी के तहत जिले के सरायपाली विकासखण्ड या गके ग्राम बोन्दानवापाली मंे गौठान के लिए चयनित शासकीय भूमि पर सुभाष द्वारा अतिक्रमण किया था। जिसे राजस्व विभाग द्वारा स्वयं से अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन उनके द्वारा अतिक्रमण को नहीं हटाया जा रहा था।


इस पर सरायपाली के अनुविभागीय अधिकारी हेमंत रमेश नंदनवार के निर्देश पर सरायपाली तहसीलदार द्वारा आज सुबह बेदखली की कार्रवाई जे.सी.बी. लगाकर किया गया। इस दौरान पंचायत एवं राजस्व विभाग के अमले उपस्थित थे।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.