रायपुर। आकाशवाणी के रायपुर केन्द्र द्वारा कल 31 जुलाई की शाम छह बजकर तीस मिनट से छह बजकर पैंतीस मिनट तक जिले की चिट्ठी कार्यक्रम का प्रसारण किया जाएगा। समाचार एकांश के इस कार्यक्रम को छत्तीसगढ़ स्थित आकाशवाणी के सभी केन्द्र रिले करेंगे। इस बार के अंक में ‘‘महासमुंद‘‘ जिले की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी जाएगी। आनंदराम पत्रकारश्री
Showing posts with label #Broadcast of the letter of Mahasamund district. Show all posts
Showing posts with label #Broadcast of the letter of Mahasamund district. Show all posts
महासमुन्द जिले की चिट्ठी का प्रसारण आकाशवाणी से 31 को, आलेख आनंदराम पत्रकारश्री का
No comments
आलेख वरिष्ठ पत्रकार आनंदराम पत्रकारश्री का है। लोक प्रसारक आकाशवाणी रायपुर द्वारा हर सप्ताह जिलों की गतिविधियों पर आधारित पांच मिनट का विशेष प्रसारण किया जाता है। रेडियो श्रोतागण आकाशवाणी रायपुर के प्रसारण में इसे नियत समय पर सुन सकेंगे। इसके अलावा फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर पर भी अब आकाशवाणी का प्रसारण उपलब्ध है।
Subscribe to:
Posts (Atom)