रायपुर। भाजपा प्रदेश मंत्री अमित साहू ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की पहचान अब "माँ का अपमान करने वाली राजनीतिक पार्टी" के रूप में हो गई है।
अमित साहू ने आरोप लगाया कि बिहार के दरभंगा जिले में कांग्रेस और राजद की जनसभा में कांग्रेस नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी स्वर्गवासी माताजी के खिलाफ अभद्र और अमर्यादित भाषा का उपयोग किया। मंच से गाली-गलौज तक की गई, जिसकी पूरे देश में निंदा हो रही है।
साहू ने आरोप लगाया कि कांग्रेस की यह परंपरा पुरानी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को "मौत का सौदागर" कहकर सोनिया गांधी ने इस अभद्र राजनीति की शुरुआत की थी और अब कांग्रेस और भी निम्न स्तर पर पहुंच चुकी है।