Responsive Ad Slot


 

Showing posts with label #भाजपा जिला प्रतिनिधि. Show all posts
Showing posts with label #भाजपा जिला प्रतिनिधि. Show all posts

नक्सलवाद मुक्त प्रदेश की ओर बढ़ता छत्तीसगढ़ केंद्रीय गृह मंत्रालय और प्रदेश गृह मंत्रालय के सफल योजना से लगातार हो रहा नक्सलियों का एनकाउंटर :- पप्पू पटेल

No comments Document Thumbnail

 महासमुन्द :- तुमगांव नगर के पूर्व उपाध्यक्ष भाजपा जिला प्रतिनिधि पप्पू पटेल ने हमारे सुरक्षा बल के जवानों के शौर्य पराक्रम को प्रणाम कहते हुए यह बात कही है कि छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के सघन जंगलों में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई भीषण मुठभेड़ में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के महासचिव नंबाला केशव राव उर्फ बसवराज सहित 27 नक्सली मारे गए. बसवराज पर एक करोड़ रुपये का इनाम था और वह नक्सल आंदोलन का शीर्ष नेतृत्वकर्ता था.


यह नक्सलवाद को खत्म करने की लड़ाई में एक ऐतिहासिक उपलब्धि है इससे जवानों के सौर्य से मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद का खात्मा होना निश्चित है .

बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री माननीय श्री अमित शाह जी और राज्य के उपमुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री माननीय श्री विजय शर्मा जी लगातार बस्तर प्रवास कर सुरक्षा बल के जवानों का हौसला बुलंद कर सुनियोजित कार्य योजना बना रहे है। हमारे उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा जी का विगत कुछ दिनों से लगातार अबूझमाड़ के बस्तियों में दौरा किया था। जिसका परिणाम यह भी हुवा है कि माओवादियों की तथाकथित राजधानी कहे जाने वाले ग्राम कुतुल से आजादी के बाद पहली बार बस सेवा का शुभारंभ भी हुवा है''नियद नेल्ला नार योजना'' अंतर्गत बस सेवा के संचालन से आवागमन सुगम, समय की बचत और रोजगार व शिक्षा की बढ़ी पहुंच।

यह सेवा अबूझमाड़ के सुदूर अंचल में बसे कुतुल, पदमकोट, बेड़माकोटी, नेलांगुर, मोहंदी, कच्चापाल, कोडलियार, ईरकभट्टी, कोहकामेटा आदि ग्रामों को जोड़ेगी। इस सेवा से इस ग्रामो में एक नई उन्मूलन विकास की राह अब रफ्तार पकड़ेगी यह मुठभेड़ न केवल सुरक्षा बलों की रणनीतिक सफलता को दर्शाती है, बल्कि यह संकेत भी देती है कि अबूझमाड़ जैसे दुर्गम क्षेत्रों में भी नक्सली संगठन की पकड़ कमजोर पड़ रही है. इसके लिए पूरे प्रदेशवासियों की ओर से माननीय केंद्रीय गृह मंत्रालय सुरक्षा बल के जवानों के शौर्य को प्रणाम करते है।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.