Responsive Ad Slot


 

Showing posts with label #तीज महोत्सव. Show all posts
Showing posts with label #तीज महोत्सव. Show all posts

लाफिन कला में चार वर्षों से हो रही है तीज महोत्सव का आयोजन, तीजहारिन बहनों में दिखा गजब का उत्साह

No comments Document Thumbnail

महासमुंद- गुरुवार को विविध आयोजनों के लिए चर्चित ग्राम लाफिन कला में इस वर्ष भी छत्तीसगढ की संस्कृति और परंपरागत त्यौहार तीजा को विशेष रूप से मनाने तीजा महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें तीज मनाने आए बहन, बेटियों के लिए  विविध प्रतियोगिताएँ आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप जलाओ प्रतियोगिता से की गई जिसमें प्रथम नीरा निषाद रही। तत्पश्चात्  फुगड़ी में प्रथम ज्योति साहू, द्वितीय खिलेश्वरी साहू, तृतीय तोमेश्वरी साहू, हण्डी फोड़ मे प्रभा साहू प्रथम,कुर्सी दौड़ मे रेखा साहू प्रथम , गैन्दी पटेल द्वितीय, इन्द्राणी साहू तृतीय लोटा दौड़ में भूमिका निषाद प्रथम, द्वितीय रेखा साहू द्वितीय, किरण साहू तृतीय, गुपचुप खाओ में छगन साहू प्रथम, भूमिका निषाद द्वितीय किरण साहू तृतीय, रस्सा खींच ग्रुप में हेमीन निषाद, हेमलता निषाद, रुक्मणी साहू, टोकेश्वरी साहू, भगवती साहू, तोमेश्वरी साहू, इंद्राणी साहू की ग्रुप प्रथम, भूमिका निषाद, ज्योति साहू, नीरा निषाद, द्रौपदी निषाद, श्यामा साहू, मीना निषाद, कृष्णा निषाद की ग्रुप द्वितीय रहीं।इस मौके पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत की जो सभी के लिए आकर्षण का केंद्र रहा।

सभी विजेताओं को आकर्षक उपहार व नगद राशि तथा सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया।

इस संबंध में जानकारी देते हुए आयोजन समिति के सदस्य कमलेश साहू, गोवर्धन साहू व महेन्द्र कुमार पटेल का कहना है कि तीजा महोत्सव के माध्यम से ग्राम के बहन बेटियों को एकत्रित कर एक दूसरे से मेल मिलाप कराना ही इस आयोजन का उद्देश्य है। इसलिए यहां विगत चार वर्षों से प्रतिवर्ष तीजा महोत्सव का आयोजन हो रहा है। इस आयोजन के माध्यम से बहन बेटियां अपने बचपन के दिनों को याद करती हैं।और इस आयोजन को लेकर  बहन बेटियों में काफी उत्साह रहता है।

कार्यक्रम के आयोजन, संयोजन मे प्रमुख योगदान ग्राम पंचायत ,ग्राम समिति, बाल समाज, लीला एवं रामायण मंडली, सरपंच राधेश्याम साहू, उपसरपंच भूपेन्द्र साहू, रामकुमार साहू ,केतन साहू,नाथूराम साहू, नेतन कुमार पटेल, पवन साहू, रामजी साहू, तुकाराम साहू, जनक साहू, मोहित साहू, अनिल साहू, नरेन्द्र पटेल, धर्मेन्द्र साहू, यादराम साहू, तोष कुमार साहू, तुकाराम साहू, प्रदीप साहू,हरीश साहू, सुप्त निषाद का विशेष सहयोग रहा।कार्यक्रम का क्रमिक संचालन गोवर्धन साहू, महेन्द्र पटेल व कमलेश साहू ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों व बच्चों की उपस्थिति रही।



Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.