जांजगीर-चाम्पा. ग्रामीण क्षेत्र में क़ृषि और पशुपालन को बढ़ावा देने के उद्देश्य को लेकर प्रत्येक गांव में काम कर रही बिहान की क़ृषि सखी और पशु सखी दीदियों को ग्रामीण स्व रोजगार प्रशिक्षण संस्थान में 13 दिवसीय क़ृषि उद्यमी का निःशुल्क प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक लक्ष्मीनारायण सिंकू के मार्गदर्शन पर मास्टर ट्रेनर दीनदयाल यादव द्वारा दिया जा रहा है.
प्रशिक्षण के दौरान उन्हें वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल बहेराडीह का भ्रमण कराया गया, जहां विलुप्त चीजों, देशी बीज का संरक्षण और संवर्धन केंद्र, 6 फीट ऊंचाई की धनिया का पेड़, मिनी डेयरी, गोमूत्र इकाई, गोबर गैस सयंत्र, वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, अंजोला इकाई, नाडेप इकाई, वर्मी टेंक इकाई, केंचुआ पालन इकाई, अक्षय चक्र क़ृषि मॉडल, मधुमक्खी पालन इकाई, घर की छत पर बागवानी, साग भाजी और फल फूल के रेशे से बनाई जा रहीं कपड़े और रंग-बिरंगी राखिया देखी.
सक्ति जिले के बिहान की क़ृषि सखी और पशु सखी दीदियों ने बताया कि किसान स्कूल में प्रशिक्षण के दौरान भ्रमण में घर की छत पर छत्तीसगढ़ की 36 प्रमुख भाजियों की इकाई पहली बार देखी, वहीं मधुमक्खी पालन इकाई और 6 फिट ऊंचाई की धनिया, विलुप्त चीजों का बड़े पैमाने पर संग्रहण भी पहली बार देखी.
पहली बार देखी 9 प्रकार की जंगली मिर्च
प्रशिक्षण के दौरान भ्रमण में वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल पहुंची जिले के बिहान की क़ृषि सखी और पशु सखी दीदियों ने बताया कि किसान स्कूल परिसर में संग्रहित 9 प्रकार की जंगली मिर्च उन्होंने पहली बार देखी. इसके साथ ही टॉयलेट से चूल्हा जलाने की तकनीक की सरहना किया गया. इस अवसर पर संस्थान के फेकेल्टी अरुण कुमार पाण्डेय, मास्टर ट्रेनर दीनदयाल यादव, सक्रिय महिला ललिता यादव, पशु सखी पुष्पा यादव, बैंक मित्र सुमिंत्रा यादव, जर्वे की क़ृषि सखी ललिता बैष्णव समेत घसनिन बाई ठूठी, पुष्पलता भारद्वाज, शैलेंदरी कश्यप सलखन,स्वेता जगत बरपाली, सावित्री साहू,पोड़ी,
माहेश्वरी टंडन भदरीपाली, पूनम पाण्डेय कापन, भगवती ठठारी, श्याम बाई बासीन, राजेश्वरी राठौर पोच, ज्योति सिदार परसदा, मनीषा यादव किरारी, मंथन बाई, भारती जगत महमदपुर, कुसुम पटेल मुड़पार, धनेश्वरी धीवर अवरीद, चित्रा सिदार कोटेतरा, लक्ष्मी रत्नाकर बरभाठा, सुशीला चौहान तुर्री, पुष्पा चौहान चौरा बरपाली, रामबाई खोड़, उत्तरा चौबे बिरकोनी, सरिता सुमन सकरेली, अमरीका कुर्रे बेल्हाडीह,मनीषा साहू पोड़ी, लक्ष्मी पटेल परसदा कला, राधा चौहान पासीद, करुणा खूंटे मुड़पार, जागेश्वरी खूंटे नवागढ़, गीता जायसवाल पोरथा, पूजा यादव बासीन आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे.