अभनपुर : श्रीराम मित्र मंडली अभनपुर एवं शिव शक्ति सत्संग सेवा समिति खोरपा के तत्वाधान में आगामी 23 से 29 मार्च 2025 तक एनआईटी मैदान भरेंगाभाटा (खोरपा ) में अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का शिव महापुराण कथा कार्यक्रम तय हुआ है।जिसके लिए दोनों समिति के सदस्यों द्वारा इस आयोजन की तैयारी में जुटे हुए हैं। इस परिपेक्ष में शनिवार को अभनपुर में बैठक आहूत की गई जिसमें कार्यक्रम की तैयारी संबंधी रूपरेखा तैयार की गई ।
साथ ही कोर कमेटी का गठन भी किया गया। समिति सदस्य अभनपुर निवासी ईश्वर पटेल ने बताया इस आयोजन को लेकर खोरपा व अभनपुर क्षेत्र के ग्राम खोरपा,भटगांव , भरेंगा, ढोर्रा, पाटन , भखारा सहित अनेक ग्रामों के लोगों में भी काफी उत्साह देखा जा रहा हैं । बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा कर अनेक निर्णय लिया गया। जिसमें कथा स्थल की अनुमति लेना, सीहोर जाकर कथा वाचक से भेंट कर कार्यक्रम की तैयारी हेतु चर्चा करना, कार्यक्रम में बैठक व्यवस्था से लेकर भोजन एवं पार्किंग व्यवस्था इत्यादि पर कार्ययोजना बनाने पर चर्चा किया गया।
इस अवसर पर समाजसेवी ईश्वर पटेल,बीएस ठाकुर सर ,ओम प्रकाश साहू, विनोद ठाकुर, रूमन लाल साहू,श्रीमति संतोषी साहू ,रामा साहू , राजेश साहू , संदीप यादव , टेकेश कुमार साहू,रामेश्वरी साहू , जितेन्द्र सिन्हा, रामसेवक साहू, संतोष यादव , कन्हैया चेलक , उधो राम साहू , नेमीचंद सिंह , महेश साहू , गोवर्धन साहू , नरेंद्र साहू , राजकुमार , रमन साहू , विजय सिंह राम साहू , राजेश साहू, कुमारी साहू , ज्ञानेश्वरी साहू , लोकेश्वरी साहू , मालती साहू ,नीलिमा साहू ,सरोज साहू सहित अन्य सदस्यों की भी उपस्थिती व सहभागिता रही ।