बिलासपुर । छत्तीसगढ़ सरकार में कद्दावर मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया ने बिलासपुर में आयोजित 'आवास न्याय सम्मेलन' के दौरान राहुल गांधी से मंत्रणा की। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंत्री डॉ डहरिया ने श्री गांधी को आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीतिक जानकारी दी। और चुनाव प्रबंधन, घोषणा पत्र, उम्मीदवार चयन सहित कांग्रेस पार्टी के संगठनात्मक पहलुओं से अवगत कराया।
मंत्री डॉ डहरिया की रणनीति और चुनावी तैयारियों को गंभीरता से सुनते हुए राहुल गांधी ने विभिन्न पहलुओं पर जानकारी ली। मंत्री श्री डहरिया द्वारा विभिन्न विषयों पर ध्यानाकर्षण कराए जाने पर राहुल गांधी बहुत गंभीरता से विचार करते नजर आए। मंच पर हुई गहन मंत्रणा पर सबकी निगाहें टिकी रही।
देखिये Breaking news
https://youtu.be/xBHEX2Qz4JM?si=d-OZjDws74M9UWuH
बहरहाल, जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए समर्पित मंत्री डॉ डहरिया की इस मंत्रणा को लेकर राजनीतिक गलियारों में जबरदस्त चर्चा है।