Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

विधायक रेणु जोगी की तबीयत बिगड़ी, अमित जोगी बोले- मई का महीना ही मेरे परिवार के लिए अपशकुन है

Document Thumbnail

रायपुर। कोटा विधायक रेणु जोगी की तबीयत फिर बिगड़ गयी है। रेणु जोगी को रायपुर के ही निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां, चिकित्सकों की मौजदूगी में रेणु जोगी का इलाज चल रहा है। डाक्टरों ने रेणु जोगी की तबीयत की स्थिर बताया है, हालांकि अभी उन्हें कुछ दिन निगरानी में रखा जायेगा। इधर घटना की सूचना के बाद बिलासपुर से अमित तुरंत रायपुर रवाना हो रहे हैं।


अमित चोगी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने अपने परिवार के लिए मई के महीने को अपशकुन बताया है। उन्होने लिखा है…


मई का महीना ही मेरे परिवार के लिए अपशकुन है। आज अचानक मम्मी की तबीयत बिगड़ी।उन्हें डॉ पंकज उमर और अतुल सिंघानिया की निगरानी में रायपुर के नारायणा अस्पताल शिफ्ट किया गया।मैं पापा की समाधि को अंतिम रूप देने गौरेला आया था किंतु अभी खबर लगते ही रायपुर के लिए रवाना हो रहा हूँ।कल का पामगढ़ और जैजैपुर में सदस्यता महाअभियान का कार्यक्रम मेरे स्थान पर मेरी पत्नी डॉ ऋचा जोगी पूर्ण करेंगी।मम्मी डॉ श्रीमती रेणु जोगी के स्वास्थ लाभ के लिए आप प्रार्थना अवश्य करें।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.