Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

अलर्ट - Covid-19 से भी ज्यादा खतरनाक है नया स्ट्रेन ज्यादा संक्रामक, पढ़िए इसके लक्षण


रायपुर। इन दिनों कोरोना के नए स्ट्रेन ने भी चिंता बढ़ा दी है। ब्रिटेन के कोरोना के नए स्ट्रेन (Corona new strain) ने भारत में दस्तक दे दी है और कई लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं।भारत के पांच राज्यों में एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। वही छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना के केसेस बढ़ रहे है। जबकि शुरुआत में ही कहा जा रहा था कि कोरोना का नया स्ट्रेन काफी खतरनाक है, फिर भी लोग लगातार इसे लेकर लापरवाही बरतते नजर आ रहे है।





अब सिर्फ WhatsApp पर एक मैसेज करने से दूर होंगी PF अकाउंट की समस्याएं, जानिए क्या हैं प्रक्रिया





नया स्ट्रेन है और भी खतरनाक





एम्स प्रमुख डॉ. रणदीप गुलेरिया ने आशंका जताई है कि भारत में कोरोना का नया स्ट्रेन ज्यादा संक्रामक हो सकता है। वहीं कोरोना के नए स्ट्रन के लक्षण covid-19 के काफी अलग है।





ब्रिटेन की राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (NHS) ने नए स्ट्रेन के सात अहम लक्षणों के बारे में बताया है।





  • कोरोना नए स्ट्रेन के लक्षण
  • शरीर में दर्द
  • गले में खराश
  • आंख आना
  • सिरदर्द
  • डायरिया
  • त्वचा पर रैशेज पड़ना
  • पैर की उंगलियों का रंग बिगड़ना




बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें : देरी से कोरोना जांच के कारण मौतों की बढ़ रही संख्या





कुछ शोधकर्त्ताओं ने कोरोना के नए स्ट्रेन के इन लक्षणों की पुष्टि की है। बता दें कि कोरोना के नए स्ट्रेन का पहला मामला सितंबर में ब्रिटेन में मिला था। जिसके बाद भारत सरकार ने लोगों से ज्यादा सावधान रहने को कहा था।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.