Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

पूजा स्पेशल ट्रेन अंबाला-अमृतसर रद्द इधर 5 जोड़ी ट्रेनों के परिचालन में हुआ विस्तार

Document Thumbnail

बिलासपुर. किसान आन्दोलन के कारण 19 जनवरी को कोरबा से रवाना हुई 08237 कोरबा-अमृतसर त्रि-साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन अंबाला रेल्वे स्टेशन में समाप्त (New Train Route updates) होगी। यह ट्रेन अंबाला रेल्वे स्टेशन से बिलासपुर के लिए रवाना होगी । 21 जनवरी को अमृतसर से छूटने वाली 08238 अमृतसर-बिलासपुर त्रि-साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन अमृतसर के स्थान पर अंबाला रेलवे स्टेशन से रवाना होगी।





बिलासपुर. रेल यात्रियों की सुविधा एवं मांग को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन के द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली 5 जोड़ी ट्रेनों के परिचालन में बढ़ोतरी (New Train Route updates) करने का निर्णय लिया गया है। 02251/02252 यशवंतपुर-कोरबा-यशवंतपुर साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन के परिचालन में विस्तार कर 28 मार्च तक किया गया है।





पुलिस ने बिना जांचे-परखे किया है मेरे खिलाफ एफआईआर- चंद्रनाहू





02251 यशवंतपुर-कोरबा साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को यशवंतपुर से 26 मार्च तक चलेगी । इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी 02252 कोरबा-यशवंतपुर साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन प्रत्येक रविवार को कोरबा से 28, मार्च तक चलेगी । 02880 भुवनेश्वर- लोकमान्य तिलक टर्मिनस द्वि-साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन 1 फरवरी से 29 मार्च तक 17 फेरों के लिए बढ़ाई गई।





02879 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-भुवनेश्वर द्वि साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन 3 फरवरी से 31 मार्च तक 17 फरों के लिए चलेगी। 02827 पुरी-सूरत साप्ताहिक सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन 7 फरवरी से 28 मार्च तक 8 फेरों के लिए चलेगी। 02828 सूरज पुरी साप्ताहिक सुप फास्ट स्पेशल ट्रेन 9 फरवरी से 30 मार्च तक 8 फेरों के लिए चलेगी। 02866 पुरी लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेल 2 फरवरी से 30 मार्च तक 9 फेरों के लिए चलेगी। 02865 लोकमान्य तिलक टर्मिनस -पुरी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेल 8 फरवरी से 1 अप्रैल तक 9 फेरों के लिए चलेगी।





02887 विशाखापट्नम-निजामुद्दीन स्पेशल ट्रेन 2 फरवरी से 31 मार्च तक 42 फेरों के लिए चलेगी। 02888 निजामुद्दीन-विशाखापट्नम स्पेशल ट्रेन 4 फरवरी से 2 अप्रैल तक 42 फेरों के लिए चलेगी। 02857 विशाखापट्नम-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 7 फरवरी से 28 मार्च तक 8 फेरों के लिए चलेगी। 02858 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- विशाखापट्नम साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 9 फरवरी से 30 मार्च तक 8 फेरों के लिए चलेगी।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.