Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

Sukma News : DSP पर जानलेवा हमला, युवक-युवती ने पीछा कर चाकू से किए कई वार, दोनों गिरफ्तार

Document Thumbnail

 दंतेवाड़ा। जिले में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब सुकमा जिले में पदस्थ DSP तोमेश वर्मा पर दिन-दहाड़े जानलेवा चाकू हमला कर दिया गया। अचानक हुए इस हमले में DSP के सिर, चेहरे और गले के पास गंभीर चोटें आई हैं। घायल अवस्था में उन्हें तत्काल दंतेवाड़ा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत खतरे से बाहर बताई है।


जानकारी के अनुसार, DSP तोमेश वर्मा किसी निजी कार्य से दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय पहुंचे थे। इसी दौरान दुर्ग जिले के निवासी रविशंकर रमाशंकर साहू और रजनिशा वर्मा कथित तौर पर उनका सुकमा से पीछा करते हुए दंतेवाड़ा तक आ गए।

मौका मिलते ही चाकू से हमला

घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। मौका मिलते ही युवक-युवती ने DSP पर अचानक चाकू से कई वार कर दिए। हमले में उनके चेहरे पर गहरी चोट आई, जबकि सिर और गले के पास गंभीर जख्म बताए जा रहे हैं।

तेज कार्रवाई, दोनों आरोपी गिरफ्तार

घटना के तुरंत बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों हमलावरों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में हमले के पीछे पुरानी रंजिश का मामला सामने आ रहा है।

पुराने कोर्ट केस से जुड़ा विवाद?

सूत्रों के मुताबिक, दुर्ग जिले की एक अदालत में DSP तोमेश वर्मा और दोनों आरोपियों के बीच पहले से एक मामला विचाराधीन था, जिसमें सितंबर 2025 में दोषमुक्ति हुई थी। पुलिस इसी पुराने प्रकरण से जुड़ी रंजिश को हमले की संभावित वजह मानकर जांच कर रही है।

ASP का बयान

दंतेवाड़ा ASP आर.के. बर्मन ने बताया कि दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि “जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।”

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.