Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

फेसबुक पर इस लड़की की आए रिक्वेस्ट तो हो जाए सावधान

Document Thumbnail

OLX में सामान बेचने के नाम पर ठगी और युवतियों की सुंदर फोटो लगे प्रोफाइल से फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज दोस्ती करने वाले 2 ठगों को पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार किया है। ये आरोपी फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज दोस्ती होने के बाद चैटिंग करना और चैटिंग के दौरान अश्लील मैसेज भेजना और सामने वाले को इतना उत्तेजित कर देना की वह खुद ब खुद सामने वाले के कहने पर आपत्तिजनक स्थिति में पहुंच जाता है। शातिर इसका फायदा उठा स्क्रिन रिकार्डिग कर सामने वाले को ब्लैक मैल किया करता था।





इस तरह की शिकायत पुलिस को लगातार मिल रही थी। पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से पड़ताल करते हुए राजस्थान से 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।





थाने में जाकर खत्म हुई इनकी दास्तान-ए-मोहब्बत





ये ठग पहले तो फेसबुक के माध्यम से लोगों से दोस्ती कर सुंदर युवती की वीडियो चैट के माध्यम से लोगों को उत्तेजित करते थे, फिर उसकी आपत्तिजनक वीडियो स्क्रीन रिकाडर के माध्यम से रिकार्ड करते थे और सामने वाले को फेसबुक, इंस्टाग्राम, वास्टअप, यूट्यूब या अन्य चैटिंग एप में उसके दोस्तों को अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देते थे, इसके एवज में हजारों रुपये की डिमांड करते थे।





शिकायत के आधार पर पुलिस ने कॉल डिटेल और आईपी नम्बर के आधार पर मामले की जांच की तो पता चला कि ठगी की वारदात राजस्थान के भरतपुर से हुई है. पुलिस की टीम ने भरतपुर पुलिस की सहायता से लोगों को ब्लैकमेल करने वाले दो युवकों उमर मोहम्मद पिता हनीफ खान थाना नगर जिला भरतपुर राजस्थान व असिफ पिता शब्बीर थाना नगर जिला भरतपुर राजस्थान को गिरफ्तार कर लिया है।





फेसबुक पर न करे अंजान लोगों से चैटिंग





अंजान नाम जिसे आप नहीं जानते खासकर युवतियों की फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेपट न करें, अगर कर लिया है तो उन्हें अपना वाट्सएप नम्बर न दे या फिर किसी अन्य चैटिंग एप के माध्मय से चैटिंग करने से बचे, ऐसा करने से आप शातिर ठगों के चंगुल में फस सकते हैं।






Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.