दैनिक राशिफल (horoscope 8 December 2020)
आज (horoscope 8 December 2020) के दिन तुला एवं वृश्चिक राशि वाले लोगों सर्व सफलता के सुख पाएंगे, जबकि कन्या और मकर राशि वाले लोगों के जीवन में तनाव बढ़ सकता हैं।वृष राशि के लोगों के लिए कष्टदायक होगा आज का दिन
मेष राशि (Aries 8 December horoscope)
कार्य की अधिकता से सुख में बाधा पहुंचेगी, अनावश्यक मानसिक परेशानियां रहेंगी. परिवार में असंतोष की स्थिति निर्मित हो सकती है. नए कार्य करने के लिए उपयुक्त समय है. मित्र एवं कनिष्ठ वर्ग से व्यवहार करने में कुशलता बरतना आवश्यक है ,अन्यथा विवाद बढ़ सकता है. सफलता की संभावनाएं कम हैं, आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी.
विशेष परामर्श- यात्रा, निर्णय, नए कार्य का शुभारंभ, महत्वपूर्ण हस्ताक्षर, बैठक, सम्बोधन, जन संपर्क या सुझाव, उद्घोषणा आदि स्थगित रखना उचित होगा.
वृष राशि (Taurus 8 December horoscope)
शारीरिक एवं मानसिक दोनों ही दृष्टि से दिन उत्तम व्यतीत होना कठिन है. नए कार्य या नया उत्तरदायित्व नहीं लेना हितकर होगा. नई योजना या यात्रा अथवा मार्केटिंग की दृष्टि से दिन उत्तम नहीं है. प्रशासनिक क्षेत्र में काम करने वालों के लिए दिन कार्य की अधिकता एवं अनपेक्षित स्थितियां उत्पन्न करने वाला रहेगा.
मिथुन राशि (Gemini 8 December horoscope)
आपके सोचे हुए कार्य की प्रगति प्रसन्नता देगी. नए कार्य करने के लिए अच्छा समय है. प्रतिकूल स्थितियों पर आपका नियंत्रण रहेगा. विरोधी आपके सामने परास्त होंगे. मनोबल एवं उत्साह उत्तम रहेगा. छोटे भाइयों या कनिष्ठ वर्ग से सहयोग मिलेगा. आर्थिक स्थिति उत्तम रहेगी. समय का भरपूर सदुपयोग करना हितकारी सिद्ध होगा. राज नैतिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता वर्ग के लिए अच्छा दिन होगा.
कर्क राशि (Cancer 8 December horoscope)
परिवार की दृष्टि से दिन सुखदाई सिद्ध नहीं होगा. रोजगार में सफलता मिलेगी. व्यापार में आर्थिक लाभ अपेक्षा से कम होगा. कार्य की अधिकता बनी रहेगी. प्रयासों के परिणाम तत्काल नहीं मिलेंगे. भविष्य उपयोगी योजना बनेगी. जरूरी काम ही करने की सलाह दी जा सकती है. किसी भी प्रकार की जोखिम लेना या वाद-विवाद में उलझना हानिकारक सिद्ध हो सकता है. आप अपने निर्णय लेने में तथा दूसरों से व्यवहार के प्रति विशेष सतर्क रहें तथा आवेश में न आए.
सिंह राशि (Leo 8 December horoscope)
महत्वपूर्ण अपेक्षित सफलता मिलने के योग हैं. कोई शुभ समाचार भी प्राप्त हो सकता है. पारिवारिक सुख उत्तम रहेगा. आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी. व्यापार एवं रोजगार में सफलता मिलेगी. संतान पक्ष से अपेक्षित सहयोग एवं सुख प्राप्त होगा. नए कार्ययात्रा आदि की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण दिन नहीं है.
यात्रा, नए कार्य का शुभारंभ की सफलता ईश्वर कृपा से ही संभव है |
प्रशासकीय, योजना संबन्धित वर्ग - महत्वपूर्ण दस्तावेज पर हस्ताक्षर, बैठक, विवादास्पद मामलों मे निर्णय, Presentation, अधिकारी से विचार-विमर्श के परिणाम अपेक्षानुकूल होगे, कहना कठिन है.
कन्या राशि (Virgo 8 December horoscope)
अपनी यश प्रतिष्ठा बनाए रखें. आपकी बाचालता या अधिक बोलने की प्रवृत्ति, आपको परेशानी में डाल सकती है. अपने क्रोध या व्यवहार पर नियंत्रण रखें. अति उत्साह में कोई कार्य न करें. यात्रा नए कार्य या किसी भी प्रकार की जोख़िम ना ले. प्रशासनिक क्षेत्र में काम करने वाले अधिकारी वर्ग आज के दिन निर्णय को यथासंभव डालने की कोशिश करें. किसी भी कार्य को सोचने समझने के बाद ही निर्णय लें अथवा दैनिक कार्य ही निपटाने में सफलता मिलेगी.
तुला राशि (Libra 8 December horoscope)
दिन विशेष महत्वपूर्ण प्रारंभ हो चुका है. आपको नए कार्य हाथ में लेने के लिए अच्छा अवसर मिलेगा. नई योजनाएं एवं नए अवसर भी मिल सकते हैं या महत्वपूर्ण सूचना आपको सफलता प्रदान करने वाली होगी. रोजगार, व्यापार में आपके अनुकूल वातावरण बनेंगे. परिवार के बड़ों या उच्च अधिकारी वर्ग से सहयोग मिलेगा. आर्थिक दृष्टि से उत्तम दिन है. कोई मीटिंग बैठक या किसी जनसंपर्क से संबंधित कार्य के लिए उत्तम दिन से दुर्गा सिद्ध होगा.
वृश्चिक राशि (Scorpio 8 December horoscope)
ग्रह सफलता प्रदान करने के लिए तत्पर हैं. आप प्रयास सही दिशा में करेंगे तो निश्चित ही शीघ्र परिणाम मिलेंगे. भविष्य उपयोगी योजना बना सकते हैं, जिन को अधिक से अधिक उपयोग करना आपके हित में होगा. आराम की प्रकृति छोड़कर अपने हाथ में लिए हुए कार्य निपटाने के लिए अच्छा समय है. आर्थिक क्षेत्र में सफलता के योग हैं. आज का काम कल पर तलना हितकारी नहीं होगा.
धनु राशि (Sagittarius 8 December horoscope)
प्रत्येक क्षेत्र में आपको परेशान होना पड़ेगा. सामान्य रूप से समय व्यतीत होगा. कोई विशेष अनुकूल या प्रतिकूल स्थिति निर्मित होने की योग नहीं है. आपके प्रयास सफल होंगे. आर्थिक दृष्टि से सामान्य दिन है. रोजगार में विद्या के क्षेत्र में अच्छी सफलता मिलेगी. अच्छी या नई योजना पर विचार हो सकता है.
मकर राशि (Capricorn8 December horoscope)
यह समय आगे बढ़ कर लक्ष्य को पकड़ लेने का है क्योंकि राजनीति व्यापार एवं सामाजिक तथा प्रशासनिक क्षेत्र में कार्य करने वाले विशेषकर उच्च अधिकारी या स्वामित्व वाले वर्ग के लिए दिन जोखिम पूर्ण है किसी भी प्रकार का कोई निर्णय लेना या वचन देना समस्या उत्पन्न कर सकता है. आज अति आवश्यक कार्य ही पूर्ण करने का प्रयास करें. यात्रा एवं मित्रों से संपर्क आदि स्थगित रखना उचित होगा. आर्थिक पक्ष भी कमजोर रहेगा. स्वास्थ्य शारीरिक कष्ट की स्थिति भी बन सकती है.
कुंभ राशि (Aquarius 8 December horoscope)
मित्र दांपत्य एवं प्रेम संबंध आदि के क्षेत्र में अच्छी सफलता मिलेगी. रोजगार एवं व्यापार में अच्छे अवसर मिलेंगे. आपके कार्य की प्रशंसा होगी. आपको संतोष प्राप्त होगा, यश बढ़ेगा, कार्य की अधिकता रह सकती है. नए कार्य भी आपको दिए जा सकते हैं. आर्थिक पक्ष अच्छा रहेगा, सभी क्षेत्र में सहयोग एवं कृपा प्राप्त होती रहेगी, प्रसन्नता रहेगी.
मीन राशि (Pisces 8 December horoscope)
स्वास्थ्य में सुधार होगा परंतु उदर कष्ट या पेट से संबंधित रोग की संभावना बनी रहेगी. भविष्य उपयोगी योजना भी बन सकती है. आपके प्रयास दूरगामी दृष्टि से सफल होंगे. खर्च की योजना बन सकती है. नए कार्य हाथ में लिए जा सकते हैं. सफलता के सुयोग हैं. मित्रों से सुख मिलेगा. आर्थिक स्थिति लाभप्रद रहेगी. संपर्क के लाभ मिलेंगे.