Responsive Ad Slot


 

Showing posts with label SOVA. Show all posts
Showing posts with label SOVA. Show all posts

सावधान : SOVA वायरस ने मचाया कहर एसबीआई ने यूजर्स के लिए जारी किया अलर्ट

No comments Document Thumbnail

नई दिल्ली अब स्कैमर्स (scammers) नए-नए वायरस के जरिए लोगों को स्कैम का शिकार बना रहे हैं। मैसेज या सोशल मीडिया (social media) प्लेटफॉर्म पर लिंक शेयर कर यूजर्स को टारगेट किया जाता है। अब देश के सबसे बड़े बैक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने SOVA वायरस (virus) को लेकर अलर्ट जारी किया है। SOVA वायरस से सावधान रहने के लिए कहा गया है। आपकी एक गलती से आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है 



SOVA वायरस फोन में इंस्टॉल हो जाता है। फिर यह यूजर की डिटेल्स को चोरी करने लगता है। इसको अनइंस्टॉल करना भी काफी मुश्किल हो जाता है। एक रिपोर्ट के अनुसार, इस वायरस ने 200 से ज्यादा मोबाइल बैंकिंग और क्रिप्टो ऐप्स को टारगेट किया है। इस मैलवेयर (malware) के बारे में सबसे पहले सितंबर 2021 में पता चला था। यूजर जब मोबाइल बैंकिंग ऐप्स को एक्सेस करते हैं तो ये उनकी लॉगिन (login) डिटेल्स चुरा लेता है. इसको यूजर के डिवाइस पर इंस्टॉल करवाने के लिए स्कैमर्स फिशिंग एसएमएस भेजते हैं। 

जब यूजर इन लिंक पर क्लिक करते हैं तो वायरस वाला एंड्रॉयड ऐप उनके फोन में डाउनलोड हो जाता है। ये दिखने में किसी पॉपुलर ऐप जैसे क्रोम, ऐमेजॉन की तरह दिखता है. एक बार फोन में इंस्टॉल होने के बाद ये यूजर्स की सारी डिटेल्स स्कैमर्स तक पहुंचा देता है

इससे बचने के लिए आपको किसी भी अनजान ऐप को डाउनलोड करने से बचें। इसके अलावा फिशिंग लिंक पर क्लिक ना करें. फोन पर किसी अनजान व्यक्ति के साथ अपनी पर्सनल डिटेल्स शेयर ना करें. बैंक से जुड़ी डिटेल्स को किसी के साथ शेयर ना करें। 

https://twitter.com/TheOfficialSBI/status/1572968823325880324?s=20&t=zr4sDxtGCUeQ7Gcf1jATdQ

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.